iPhone SE 4 Launch Date in India: अगर आप भी iPhone के दीवाने है तो आज हम आपके लिए एक बहुत बड़ी खुसखबरी लेकर आये है। जी हां, आपने सही पढ़ा Apple की कम्पनी लांच करने जा रहा है, अपने SE सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम iPhone SE 4 है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, धीरे-धीरे इस स्मार्टफोन की फीचर्स की जानकारियाँ लीक होते ही जा रही है। जिसके अनुसार Apple के इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का बड़ा आमलेट डिस्प्ले और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज भी शामिल किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, आजकल Apple का फ़ोन, जिसे हमलोग iPhone के नाम से जानते है। Apple के एक अमेरिकन स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, जोकि अभी हाल ही में अपने Vision Pro को भारतीय बाज़ार में लांच किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। iPhone SE 4 में Apple बायोनिक A15 का प्रोसेसर और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। तो आइये Apple के इस SE सीरीज के अंतर्गत आने वाले iPhone के तगड़े फीचर्स के बारे में जानते है।
iPhone SE 4 Launch Date in India
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आपको बता देँ कि, Apple के SE सीरीज को लेकर अमेरिकन कंपनी निर्माता ने इसे लांच करने की अभी तक किसी भी तरह का ऑफिशल रूप से सुचना जारी नहीं किया है। जबकि Apple के इस स्मार्टफोन के लीक लगातार सामने आ रहे है। टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल का दावा है की यह स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर 2024 में लांच होने की सम्भावना बताई जा रही है। साथ ही इस समर्टफोने की कीमत ₹49,990 के आसपास अरहने वाली है। तो आइये अब इसके Specifications के बारे में भी जान लेते है।
iPhone SE 4 Specification
Sr no. | Category (केटेगरी) | Specification (स्पेसिफिकेशन) |
1. | General (सामान्य) | iOS v16 |
2. | Display (डिस्प्ले) | 6.1 inches, 750 x 1580 px Display |
3. | Camera (कैमरा) | 12 MP Rear & 10.8 MP Front Camera |
4. | Technical (तकनिकी) | Bionic A15, Hexa Core, 3.22 GHz Processor |
5. | Connectivity (कनेक्टिविटी) | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
6. | Battery (बैटरी) | 3279mAh |
5. | Storage (स्टोरेज) | अभी कुछ कह नहीं सकते। |
डिस्प्ले (Display)
लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4 में नए iPhones की तरह फ्लैट किनारों के साथ डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है। साथ ही Apple ने टच ID डिवीजन को बंद कर दिया है, शायद इसलिए इसमें नया SI फेस ID को स्पोर्ट कर सकता है।
प्रोसेसर (Processor)
परफॉरमेंस के लिए Apple के इस डिवाइस में परफॉरमेंस के लिए पावरफुल A17 चिपसेट मिलने की सम्भावना बताई जा रही है।
कैमरा (Camera)
आपकी जानकारी के लिए बता दुँ कि, iPhone SE 4 के रियर में 12MP का सिंगल कैमरा देखने को मिलेगा, जोकि OIS के साथ आएगा। इसके आलावा इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, शोर्ट विडियो मोड, डीप फ्यूज़न, बर्स्ट मोड जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे।इसके फ्रंट में 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे स्मार्टफोन यूजर K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
#iPhoneSE4 #SpecsLeak #AIPhotography: Apple's latest iPhone SE 4 to feature bigger OLED display and advanced camera technology, according to latest leaks.#Bitcoin #BTC #Crypto #cryptocurrency #blockchain #AI #cryptocurrencynews #eth #stockmarket #stock…https://t.co/hR2u0HGsF1
— Market-News24.com (@market_news_24) April 12, 2024
बैटरी (Battery)
ऐसा दावा किया जा रहा है कि, इस स्माएर्टफोने में लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी दिया जा सकता है। जोकि नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े:
38 घंटे बैटरी लाइफ के साथ Realme Buds T110 ईयरबड ने भारत में मारी एंट्री !
गेमिंग स्मार्टफोन की धज्जियां उड़ाने आ रहा है Vivo T3x 5G फ़ोन, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स !
Poco X6 Neo 5G Sale: लेटेस्ट Poco फ़ोन पर पहली बार, ₹15000 में हुआ बंपर डील !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।