iPhone SE 4 Specifications Leak: Apple के अपने अपकमिंग स्मार्टफोन, iPhone SE 4, की संभावित फीचर्स के बारे में खुलासा कर दिया है। हालांकि, Apple ने इस डिवाइस को आधिकारिक तौर पर लांच करने की घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी का दवा है कि, साल 2025 के तिमाही तक इस स्मार्टफोन को लांच कर दिया जा सकता है।
Apple iPhone SE 4 में को कई बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह एसई सीरीज का पहला ऐसा आईफोन हो सकता है जिसमें होम बटन गायब होगा। इसके साथ ही इसमें iPhone 16 सीरीज वाले कई सारे फीचर्स दिए जा सकते हैं। लीक्स की मानें तो iPhone SE 4 में Apple Intelligence का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है। तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जानते है।
iPhone SE 4 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iPhone SE 4 में कंपनी 6.1 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले में OLED पैनल मिल सकता है। होम बटन न होने की वजह से पिछले एसई मॉडल की तुलना में इसमें बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। परफॉर्मेंस के लिए iPhone SE 4 में Apple A18 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है।
iPhone 16 की ही तरह iPhone SE 4 को Apple Intelligence सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। iPhone SE 4 एसई सीरीज का पहला ऐसा फोन हो सकता है जिसमें 48MP का सेंसर दिया जा सकता है। iPhone 16 की ही तरह इस एसई आईफोन में भी चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है।
फोटोग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो वीडियो फोटोग्राफी अनुभव को काफी बेहतर बनाएगा। पवार बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,279mAh की बैटरी होगी, जो पिछले मॉडल की 2,018mAh बैटरी से बड़ी आ सकती है।
iPhone SE 4 की संभवित कीमत?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iPhone SE 4 को ग्लोबल मार्केट में 499 डॉलर से 549 डॉलर के बीच में यानी करीब 43,000 रुपये से 47,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। यह Apple की नियमो का हिस्सा हो सकता है, जो अफॉर्डेबल डिवाइस में भी शानदार फीचर्स प्रदान करता है।
ये भी पढ़े ! 31% की तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदें Samsung Galaxy F55 5G फ़ोन, देखें इसके फीचर्स!
Cool blog! Is your theme custom made or ddid you download
it from somewhere? A design like yours with a few simplpe tweeks would really make my blog shine.
Please let me know where you got your design. Many thanks https://glassi-Info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
80 free spins no deposit uk, chumba casino app for android (Jonas) sites usa no
deposit bonus and online gambling market share uk,
or free spins no deposit slots united kingdom