IPL 2024 CSK vs MI, 29th Match: आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स एवं मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 20 रनो से हराया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही गायकवाड की जगह ओपनिंग करने आए अजिंक्य रहाणे ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए रहाणे ने आठ बॉल पर 5 रन बनाए रहाणे को गेराल्ड कोर्टजी ने आउट किया। इसके बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आए कप्तान ऋतुराज गायकवाड एवं रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप करते हुए 52 रनो की साझेदारी की।
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट 60 रनो पर गिरा सचिन रविंद्र 16 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट। इसके बाद कप्तान गायकवाड़ एवं शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की बेहतरीन पार्टनर से करते हुए टीम को एक विशाल स्कोर की ओर अग्रसर किया। दोनों बल्लेबाजों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 200 से ऊपर स्कोर तक पहुंचने में मदद की। ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 बॉल पर 69 रनों की शानदार पारी खेलीं उन्होंने इस पारी में पांच चौके एवं पांच छक्के जमाई। इसके अलावा शिवम दुबे ने भी 38 बॉल पर 66 रनो की नबाद पारी खेली शिवम दुबे ने अपनी इस पारी में दस चौके एवं दो सिक्सस जड़े।
हमारे लिए एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी का शानदार फिनिश देखने को मिला महेंद्र सिंह धोनी बेस्ट फिनिश को जाने जाते हैं वही कारनामा उन्होंने आज के मैच में कर दिखाया उन्होंने आते ही हार्दिक पांड्या के ऊपर लगातार तीन सिक्स लगाकर टीम के स्कोर को 200 लगाया। महेंद्र सिंह धोनी में चार बॉल पर 20 रनो की धुआंधार पारी थी जिसमे उन्होंने तीन सिक्स भी लगाए। मुंबई के लिए सबसे अच्छी बोलिंग कप्तान हार्दिक पांड्या ने की उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा कोटज़ी एवं श्रेयस गोपाल ने भी एक-एक विकेट लिया।
207 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही मुंबई ने पावर प्ले में 63 रन जोड़े मुंबई का पहला विकेट 70 रन पर गिरा किशन 30 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लोटे। पथिराना ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई को लगातार झटके दिए। इसके बाद तिलक वर्मा अच्छी लय मे दिखे उन्हीने 31 रन बनाय वह भी पथिराना को अपना विकेट थमा बैठे। इसके बाद बेटिंग के लिए हार्दिक आए लेकिन वह खास नहीं कर पाय वह 6 बॉल और मात्र 2 रन बनाकर पावेलीयन लोटे।
उनको तुषार देशपांडे ने आउट किया।टिम डेविड भी 13 बनाकर मुस्तफिज़ूर का शिकार बने।रोहित शर्मा ने शानदार सतक लगाया लेकिन वह शतक काम नहीं आया रोहित शर्मा ने 105 रन बनाय चेन्नई के लिए पथिराना ने 4 एवं देशपांडे एवं रहमान ने एक एक विकेट लिया।
MI #MIvCSK #CSKvsMI #CSKvMI
— EdTechIndia (@india_ed) April 15, 2024
#HardikPandya HARDIK be like : @mipaltan fans aur #RohitSharma fans kya kam thhe jo aaj #MSDhoni MAHI BHAI ne bhi pel diya 🏏 6 6 6 2 ! !
#RohitSharma𓃵 #DHONI𓃵
@sardesairajdeep
@BCCI @AkashMAmbani… pic.twitter.com/3aUxaSoLwP
गायकवाड एवं शिवम दुबे के तूफानी फिफ्टी
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एवं शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए पार्टनरशिप करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। गायकवाड़ ने 40 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली ऋतुराज ने अपनी इस पारी में पांच चौके एवं पांच सिक्स जड़े। गायकवाड का इस सीजन का यह दूसरा अर्थशतक है इसके अलावा शिवम दुबे ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 38 बॉल पर 66 रन बनाएं शिवम दुबे मैंने अपनी विस्फोटक पारी में 10 चौक एवं दो सिक्स लगाए।
फिनिशर धोनी का शानदार फिनिश
आज हमें एक बार फिर से धोनी का शानदार फिनिश देखने को मिला जिसको सभी को इंतजार था महेंद्र सिंह धोनी ने उस इंतजार को खत्म कर दिया। नंबर 6 पर बैटिंग करने आए धोनी ने हार्दिक पांड्या के ऊपर लगातार तीन छक्के लगाकर चेन्नई को एक बार फिर से अच्छा फिनिश दिया। धोनी ने
रोहित का शतक काम नहीं आया।
रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 105 रनो की नाबाद शतकीय पारी खेली जिसमे उन्होंने 11चौके एवं 5 सिक्स लगाए। लेकिन रोहित का यह शतक टीम को जीत नहीं दिला पाया।
ये भी पढ़े:
कोलकाता ने लखनऊ को आठ विकेट से पछाड़ा साल्ट की 89 ने रनो की शानदार पारी खेली।
जीत के जश्न में मस्त दिल्ली के कप्तान Rishbh Pant को मिली चेतावनी, एक गलती से बैठ जायेंगे बेंच पर
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।