IPL 2024 DC vs KKR: आज का मैच दिल्ली एवं कोलकाता के बीच खेला गया था जिसमे दिल्ली क़ो 106 से हार का सामना कर पड़ा। जिसमे कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था जो फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। कोलकाता के बल्लेबाजो ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा दूसरा स्कोर बनाया। कोलकाता के बल्लेबाज ने दिल्ली के गेंदबाजो क़ो पूरी तरह से चारो खानो चित्त कर दिया कोलकाता के सभी बल्लेबाज ने शानदार बेटिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली के सामने 273 रनो का विशाल टारगेट रखा।
कोलकाता के लिए ओपनिंग आए नारायण ने शानदार बेटिंग करते हुए 39 बॉल पर 85 रनो की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 7 चौके एवं 7 सिक्स जमाए। वही नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आए 18 वर्ष के रघुवंशी ने भी डेब्यू मैच मे 27 बॉल पर 54 रनो की पारी खेली उन्होंने इसमें 5 चौके एवं 3 सिक्स जड़े। उसके बाद रसेल एवं रिंकू सिंह ने अपना काम बखूबी करते हुए कोलकाता क़ो शानदार फिनिश किया। रसेल ने 19 बॉल पर 41 रनो की पारी खेली इस पारी मे रसेल ने 4 चौके एवं 3 सिक्स लगाय।
इसके अलावा रिंकू ने भी 8 बॉल पर 26 रन बनाए जिसमे 3 छक्के एवं 1 चौके जड़े। इसके अलावा साल्ट ने 18, श्रेयस ने भी 18 एवं रमन दीप ने 2 एवं वेकेंटेंस ने 5 रनो का योगदान दिया। दिल्ली के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी नोर्तजे ने की उन्होंने 4 ओवर मे 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा इशांत शर्मा ने 2 एवं मार्श एवं खालील ने एक एक विकेट लिया।
जबाब मे पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही दिल्ली ने 34 रन पर अपने 4 विकेट गवा दिए,स्टार्क एवं वैभव अरोरा ने दिल्ली के दो दो विकेट झटके। वार्नर ने 18, पृथ्वी शा ने 10 रन वही मार्श एवं पोरेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दिल्ली के लिया पंत ने 55 एवं स्टब्स ने 54 रनो की पारी खेली इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिय। दिल्ली क़ो 106 रनो से हराया।
नारायण एवं रघुवंशी की तूफानी फिफ्टी
कोलकाता के लिए नारायण एवं रघुवंशी ने फिफ्टी लगाई उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, नारायण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के लिया सबसे ज्यादा रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 39 बॉल पर 85 रन बनाए वह अपने शतक से चूक गये। लेकिन अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे रघुवंशी ने 27 बॉल पर 54 रनो की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 3 सिक्स भी जमाये।
रसेल एवं रिंकू का विस्फोटक फिनिश
कोलकाता के लिए रसेल एवं रिंकू ने जिस फिनिश की जरुरत थी उस फिनिश की दिया रसेल ने लास्ट ओवरो मे तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 बॉल पर 41 रन बनाए जिसमे उन्होंने 4 चौके एवं 3 सिक्स जमाए। वही रिंकू सिंह ने भी अपनी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 8 बॉल पर 26 रन बनाए इस पारी मे उन्होंने 3 सिक्स एवं 1 चौके भी जमाया।
रघुवंशी का डेब्यू मे लाजबाब अर्धशतक
कोलकाता की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे अग्ररिंश रघुवंशी ने अपने डेब्यू मैच मे ही 25 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 27 बॉल पर 54 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 3 सिक्स लगाय।
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
कोलकाता ने आईपीएल इतिहास का सबसे दूसरा बड़ा स्कोर बनाए कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ 272 रनो का स्कोर बनाया। यह आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद के नाम दर्ज़ है जिन्होंने मुंबई के खिलाफ इस सीजन मे 277 रन बनाए थे।
DC vs KKR Match 16 Highlights ! https://t.co/dzXdysfrDJ
— CricTracker (@Cricketracker) April 3, 2024
पंत एवं स्टब्स के अर्धशतक बेकार
दिल्ली की तरफ से पंत एवं स्टब्स ने फिफ्टी लगाई लेकिन वह दिल्ली क़ो जीत नहीं दिला पाए, पंत ने 25 बॉल पर 55 एवं स्टब्स ने 32 बॉल पर 54 रन बनाए।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: कौन है पहले मैच मे विस्फोटक अर्धशतक लगाने बाला कोलकाता का बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi।
IPL 2024: रफ़्तार के सौदागर Mayank Yadav के सामने यह दिग्गज भी रह गये पीछे, बनाए ये रिकॉर्ड।
IPL 2024 LSG vs RCB, 15th Match: मयंक यादव ने बनाया रिकॉर्ड लखनऊ की लगातार दूसरी जीत।
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।