IPL 2024 DC vs SRH 35th Match: आज का मैच हैदराबाद एवं दिल्ली के बीच खेला गया जिसमे हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनो के अंतर से हराया है। हैदराबाद ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के होश उड़ा दिए। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए हेड एवं अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों को पूरी तरह से खामोश कर रहा था। दोनों ही बल्लेबाजों में पावर प्ले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया।
हेड एवं अभिषेक शर्मा ने पावर प्ले मैं अब तक आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 121 बनाकर दिल्ली को पूरी तरह से बैकफुट पर धखेल दिया। हेड तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 32 बॉल पर 89 रनो की पारी खेली इस पारी मे उन्होंने 11 चौके एवं 6 बिग हिट भी लगाय। इसके अलावा उनकी साथी अभिषेक शर्मा नाम ने भी उनका साथ देते हुए 12 बॉल पर 46 रन जमाये एक समय लग रहा था कि अभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमा लेंगे। लेकिन फिर कुलदीप यादव ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों से कराकर पवेलियन वापस भेजा । इसके अलावा हेड को भी कुलदीप यादव ने आउट किया।
एक समय लग रहा था कि हैदराबाद आसानी से 300 से अधिक स्कोर बना लेगी लेकिन फिर दिल्ली के गेंदबाजों में वापसी करते स्कोर को गति प्रदान करने से रोका। लेकिन फिर भी हैदराबाद में 266 रनो का स्कोर बना दिया। इसके हैदराबाद के लिए एडम मार्करम ने एक रन, क्लासेन ने 15 रन,नीतेश ने 37, शाहबाज़ ने शानदार 59 बनाए इसके अलावा समद ने भी 13 रन एवं कमिंस ने 1 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए सबसे अच्छी बोलिंग कुलदीप यादव ने चार ओवर में 55 रन लेकर 4 विकेट अपने नाम की है वही मुकेश कुमार एवं अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम की है।
उसके बाद 267 रनो का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपन बल्लेबाज डेविड वार्नर एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। इसके बाद अच्छी लय मे दिख रहे शा भी 16 रन बनाकर जल्दी आउट हुए। लेकिन इसके बाद हैदराबाद को उसी की भाषा में जवाब देते हुए अभिषेक पोरेल एवं मैगगर्क ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के पावर प्ले 87 रन बोर्ड पर लगा दिए।
Sunrisers Hyderabad Clinches Fourth Straight Win! pic.twitter.com/Zyp2FrmYmj
— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) April 21, 2024
एक समय लग रहा था कि दोनों ही बल्लेबाज दिल्ली को जीत के काफी करीब ले जाएंगे लेकिन उसके बाद अभिषेक आउट होने के बाद दिल्ली का स्कोर थम गया। मैगगर्क ने अच्छी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए हैदराबाद के गेंड बाजो की जमकर कुटाई की उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सबसे तेज अर्ध शतक लगाया।उन्होंने 15 बॉल पर अपनी पूरी करके दिल्ली के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाई उन्होंने 18 बॉल पर 67 रनो की परी खेली। लेकिन वह इसके बाद मयंक का शिकार बने और दिल्ली को बहुत बड़ा झटका लगा।
इसके अलावा दिल्ली के लिए पंत ने 44 एवं अभिषेक ने 42 रन बनाए लेकिन टीम 199 पर ऑल आउट हो गयी और 67 रनो से मैच गवाया। हैदराबाद के लिए नटराजन ने 4, रेड्डी,मयंक ने 2 एवं सुन्दर एवं भुवि ने एक एक विकेट लिया।
हेड एवं शहबाज़ ने लगाय तूफानी अर्ध शतक।
ज़ब हेड बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था की आज हैदराबाद 300 स्कोर बनाएगी क्योंकि जिस अंदाज मे हेड ने बेटिंग की है। आज शायद वह अपना सबसे तेज़ शतक भी लगा लेते। हेड ने 16 बॉल पर फिफ्टी लगाकर दिल्ली के गेंदबाजो के हौसले पूरी तरह से पस्त कर दिए।
हेड ने एक लम्बी विस्फोटक पारी खेलते हुए हैदराबाद को अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत दिलाई हेड ने हैदराबाद के स्कोर को पावरप्ले मे 121 रन पर लगा दिया। हेड ने 32 बॉल पर 89 रन जड़े जिसमे 11 चौके एवं 6 सिक्स लगाय। इसके अलावा शाहबाज अहमद ने भी हैदराबाद को बेहतर फिनिश देते हुए 29 बॉल पर 59 की पारी खेली। इस पारी मे उन्होंने 5 सिक्स एवं 2 चौके जड़े।
मैगगर्क ने लगाई सीजन की सबसे तेज़ फिफ्टी।
दिल्ली के नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आय मैगगर्क ने इस सीजन की सबसे तेज़ आईपीएल फिफ्टी जड़ी उन्होंने 18 बॉल का सामना करते हुए 67 रन बनाए जिस पारी मे 5 चौके एवं 7 बिग हिट भी देखने को मिले। एक समय ज़ब मैगगर्क बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था की दिल्ली स्कोर को चैस कर सकती है लेकिन मैगगर्क के आउट होने के बाद टीम बिखर गयी। और टीम को 67 रनो से हार का सामना करना पढ़ा।
ये भी पढ़े:
Travis Head Wife: शादी के बाद चमकी किस्मत।
DC vs SRH: Jake Fraser-McGurk ने लगाई IPL 2024 की सबसे तेज फिफ्टी,18 गेंदों पर बनाये तूफानी 65 रन
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google