IPL 2024: लगभग 1 साल के अंतर के बाद वापसी कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान Rishbh Pant फिर से इस साल से दिल्ली की कमान को संभालने लगे हैं वह वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान है। अभी हाल ही में हुए आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स मैं लखनऊ सुपर जेंट्स को 6 विकेट से हराकर अपनी इस सीजन की दूसरी जीत हासिल की है।
लेकिन इस मैच में ऋषभ पंत बेंच पर बैठने से बाल-बाल बच गए। ऋषभ पंत को इस सीजन में केवल एक गलती और एक मैच के लिए बेंच पर बैठा सकती है।
ऋषभ पंत पर है एक मैच में बैन होने का खतरा
दरअसल बात यह है कि ऋषभ पंत और उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स अब तक इस सीजन में दो बार स्लो ओवर रेट का शिकार हो चुकी हैं। जिसके लिए ऋषभ पंत को जुर्माना भी भरना पड़ा था लेकिन अगर अब स्लो ओवर रेट का शिकार ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरी बार भगत की है तो ऐसे में अगले मैच के लिए ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया जायेगा।
इसलिए अब ऋषभ पंत बीसीसीई और आईपीएल कमेटी की ओर से यह चेतावनी जारी कर दी गई है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर तीसरी बार ऐसा करती है तो उनके कप्तान सब पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा।
क्या है स्लो ओवर रेट नियम
स्लो ओवर रेट एक ऐसा नियम है जिसको T20 क्रिकेट में लागू किया जाता है इस नियम के अनुसार बॉलिंग करने वाली टीम को एक तय समय के अंदर अपने 20 ओवर की गेन्दबाजी समाप्त करनी होती हैं। अगर कोई टीम तय समय के अंदर अपने सभी 20 ओवर नहीं फेक पाती है तो उनको अपने सभी बचे हुए ओवरों मे केवल चार फील्डर सर्कल के बाहर तैनात करने को मिलते हैं।
दिल्लीची गाडी घरंगळत असताना आणखी एक मोठा धक्का बसला आहे. #DelhiCapitals #RishabhPant #IPL2024 https://t.co/1avTuyfXjL
— Lokmat (@lokmat) April 13, 2024
इतना ही नहीं मैं समाप्त होने के बाद 12 लाख रुपए का जुर्माना टीम के कप्तान को भरना होता है और अगर यही गलती लगातार दूसरी बार होती है तो अगले मैच में उसी टीम के कप्तान को 24 लाख रुपए का जुर्माना देना होता है और बाकी सभी 10 खिलाड़ियों को 6-6 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ता है। जब स्लो ओवर रेट का दोषी लगातार तीसरी बार पायें जाने पर उसे टीम के कप्तान को एक मैच के लिए बैन कर दिया जाता है।
ये भी पढ़े:
Virat Kohli Net Worth: जानिए विराट कोहली का कुल सम्पति कितनी है?
MS Dhoni Net Worth: फार्मिंग और बिजनेस को मिलाकर 1040 करोड़ के अकेले मालिक है माही !
Heinrich Klaasen Wife: अपने मेहबूबा के लिए भगवान्, मगर गेंदबाजों के लिए ‘हैवान’, इस अप्सरा में बसती है SRH के खिलाड़ी की जान !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।