IPL 2024 :- लखनऊ एवं बैंगलोर के बीच खेले गये मैच मे रफ़्तार के नए सौदागर Mayank Yadav ने बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है, उन्हीने इस मैच मे ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिससे बहुत सारे दिग्गज भी पीछे रह गये है। मयंक यादव ने इस मैच मे लगातार 150 km की स्पीड से गेंदबाजी कर के सबको हैरान कर दिया है, उन्होंने इस मैच मे 4 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट लिए उन्होंने सबसे पहले मैक्सवेल क़ो एवं इसके बाद ग्रीन एवं रजत पाटीदार क़ो अपना शिकार बनाया।
उन्होंने इस मैच मे ऐसे बहुत सारे कीर्तिमान बनाए जिससे चारो तरफ मयंक यादव की चर्चा हो रही है। आज मयंक यादव किसी के पहचान के मोहताज नहीं है उन्होंने अपनी असाधारण गेंदबाजी से विश्व के सभी क्रिकेट प्रेमी क़ो अपना प्रशंसक बना लिया है। उन्होंने भारत का नया रफ़्तार का सौदागर माना जाने लगा है। तो आइये जानते है मयंक यादव ने इस मैच मे कितने रिकॉर्ड बनाए एवं किन किन दिग्गज क़ो अपने पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा बार 155 + की स्पीड से बॉल
मयंक यादव ने अपने दो आईपीएल मैच मे जो कारनामा कर दिया है, वह कारनामा दुनिया एवं लीग के गेंदबाज अपने पुरे करियर मे नहीं कर पाए। मयंक यादव ने इस आईपीएल मे दो मैच खेले है और उन्होंने इस दोनों ही मैच मे एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो बहुत ही शानदार है। मयंक ने आईपीएल मे अब तक सबसे ज्यादा बार 155 प्लस प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करके अपने नाम यह रिकॉर्ड बनाया है।
मयंक यादव आईपीएल मे ऐसे करने बाले पहले तेज़ गेंदबाज बन गये है जिन्होंने ने 155 यार उससे अधिक गति की स्पीड से बॉल डाली है। आईपीएल मे कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है उन्होंने उमरान मालिक एवं एनरिक नोर्तजे क़ो पीछे छोड़ दिया है।
लगातार दो आईपीएल मैन ऑफ़ दा मैच
मयंक यादव ने अभी तक 2 आईपीएल मैच खेले है और उन्होंने दोनों ही मैच मे मैन ऑफ़ दा मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया है, उन्होंने पहले मैच मे भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए थे वही दूसरे मैच मे भी उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 3 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें MOM अवार्ड दिए गये।
उमरान मालिक एवं एनरिक नोर्तजे क़ो पीछे किया
मयंक यादव ने इस मामले मे भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मालिक एवं अफ्रीका के पेसर एनरिक नोर्तजे क़ो पीछे कर दिया है इससे पहले यह रिकॉर्ड एन दोनों के नाम था दोनों ने ही दो बार 155 या उससे अधिक की स्पीड से बॉल डाली थी। लेकिन मयंक यादव ने 3 बार ऐसा करके दोनों क़ो पीछे कर दिया है।
आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ बॉल डाली
मयंक यादव ने बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ गेंद डाली उन्होंने इस मैच मे 157 km प्रति घंटे से बॉल डाली जो की अब तक आईपीएल की सबसे तेज़ बॉल है।
Mayank Yadav breaks own record with insane 156.7kph thunderbolt !#JaiHind#FirstLineOfDefence🇮🇳#IRCTC #भारतीय_न्यायतंत्र #Japan #Tsunami #SherBaharAaGaya #BoycottAajtak #RCBvsLSG #MayankYadavpic.twitter.com/bcssJ6AKAI
— JOHNS (@criccrazyjohns9) April 3, 2024
मयंक की रफ़्तार से बैंगलोर धराशायी
मयंक यादव की आग उगलती गेंदबाजी से बैंगलोर क़ो चारो खानो चित्त कर दिया है कोई भी बल्लेबाज उनका सामना नहीं कर पाया है, उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट लिये।
ये भी पढ़े:
IPL 2024 LSG vs RCB, 15th Match: मयंक यादव ने बनाया रिकॉर्ड लखनऊ की लगातार दूसरी जीत।
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।