IPL 2024 GT vs PBKS, 17th Match: आज का मैच पंजाब किंग्स एवं गुजरात के बीच खेला गया था जिसमे पंजाब ने गुजरात क़ो 3 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज़ की। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया था। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं उन्होंने अपना पहला विकेट 29 रनो पर गवा दिए रिद्धिमान साहा 11 रन बनाकर पावेलीयन लोटे उन्हें कागिसो राबाड़ा ने आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विलियमसन एवं गिल क़ो गुजरात की पारी क़ो आगे बढ़ाया पंजाब का दूसरा विकेट 69 रनो पर गिरा विलियमसन ने 22 बॉल पर 29 रनो की पारी खेली।इसके बाद शुदर्शन एवं गिल ने तीसरे विकेट के लिय 53 रनो की साझेदारी करते हुए स्कोर क़ो 100 रनो के पार पहुंचाया।
गुजरात का तीसरा विकेट 122 रन पर गिरा साईं ने 19 बॉल पर 33 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 चौके लगाए। इसके बाद शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 बॉल पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 89 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने इस पारी मे 6 चौके एवं 4 छक्के लगाए।
जिसकी बदौलत गुजरात ने पंजाब के सामने 200 रनो का विशाल स्कोर रखा। इसके अलावा गुजरात के लिय विजय शंकर ने 8 एवं राहुल तेवतिया ने 8 बॉल तूफानी फिनिश करते हुए 23 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके एवं 1 सिक्स लगाया। पंजाब के लिए सबसे अच्छी बोलिंग कागिसो राबाड़ा ने 4 ओवर मे 44 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये वही हरप्रीत बरार ने एक एवं हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया।
जबाब मे टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही शिखर धवन 1 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने वह 12 रन के स्कोर पर गिरा, इसके बाद जॉनी एवं सिमरन ने पंजाब के स्कोर क़ो आगे बढ़या पंजाब क़ो दूसरा झटका जॉनी के रूप मे लगाया वह 48 रन के स्कोर पर गिरे उन्होंने 13 बॉल पर 23 रन की पारी खेली वह नूर अहमद का शिकार बने।इसके बाद करण भी अपना जल्दी विकेट गवा बैठे 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिमरन सिंह भी अपना विकेट गवा बैठे वह भी 35 रन के स्कोर पर आउट हुए।
बेटिंग करने आए रजा भी कुछ नहीं कर पाए वह भी 15 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बना जितेश शर्मा भी 8 बॉल पर 16 बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेटिंग करने आए शशांक सिंह एवं आशुतोष शर्मा ने अपनी विस्फोटक पारियों से पंजाब क़ो 3 विकेट से जीत दिलाई। शशांक सिंह ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाया उन्होंने ने नाबाद 61 बनाए वही आशुतोष शर्मा ने भी 31 रनो की बहुमूल्य पारी खेली।
शशांक सिंह एवं आशुतोष शर्मा की विस्फोटक पारी ने गुजरात क़ो हराया।
शशांक सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन हुए पंजाब क़ो सीजन की दूसरी जीत दिलवाई ज़ब पंजाब 200 रन का पीछा कर रही रही तब लग रहा था की पंजाब इस टारगेट क़ो चेस नहीं कर पाएगी लेकिन फिर शशांक सिंह अपनी काबिलियत क़ो बताते हुए तूफानी फिफ्टी लगाकर पंजाब क़ो तीन विकेट से जीत दिलाई उन्होंने इस मैच मे 29 बॉल मे 61 रनो की नाबाद पारी खेली जिसमे उन्होंने 6 चौके एवं 4 बिग हिट भी लगाय।
इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप मे आए आशुतोष शर्मा ने भी 17 बॉल पर 31 रन बनकर पंजाब की जीत मे अहम भूमिका निभाई।
Shashank Singh! pic.twitter.com/R56lTnlPxy
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 4, 2024
गिल की शानदार 89 रनो की पारी हुई विफल
शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 48 बॉल पर 89 रनो की पारी खेली। जिसमे उन्होंने 6 चौके एवं 4 सिक्स लगाय। शुभमन गिल का कप्तान के रूप मे पहला अर्धशतक था उन्होंने इसी साल आईपीएल मे गुजरात की कप्तानी सभाली है। उनकी इस पारी के दम पर गुजरात ने पंजाब क़ो 200 रनो का स्कोर दिया।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: Shubman Gill की शानदार बैटिंग का प्रदर्शन पंजाब के उड़ाए होश?
IPL 2024: कौन है पहले मैच मे विस्फोटक अर्धशतक लगाने बाला कोलकाता का बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi।
IPL 2024 LSG vs RCB, 15th Match: मयंक यादव ने बनाया रिकॉर्ड लखनऊ की लगातार दूसरी जीत।
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।