IPL 2024: आईपीएल का दूसरा डबल हेडर मुकबला हैदराबाद एवं कोलकाता के मध्य खेला गया था, जिसमे कोलकाता ने हैदराबाद को 209 का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने रसेल एवं साल्ट के अर्धशतको की मदद से यह विशाल स्कोर बनाया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 209 का लक्ष्य दिया। जबाब मे हैदराबाद की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिसकी शुरुआत भी काफ़ी अच्छी रही।
हैदराबाद ने पावरप्ले मे 62 रन जोड़े एवं इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने शानदार 63 रनो की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए उन्होंने लास्ट ओवर मे 13 डिफेंड करके कोलकाता को अपनी पहले जीत दिलबायी।
हैदराबाद के लिए लास्ट ओवर मे जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी क्लासेन ने ओवर की पहली बॉल पर सिक्स लगाकर मैच मे रोमांच ला दिया लेकिन हर्षित राणा ने शानदार कमबैक करते हुए इस मैच को हैदराबाद के हाथो से छीन लिया।
कोलकाता के लिए रसेल एवं साल्ट ने अर्धशतक लगाय एवं हैदराबाद के टी नटराजन ने 3 विकेट लिए।
कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 209 का लक्ष्य दिया जिसमे ओपनर फिल्प साल्ट ने 54 रनो की शानदार पारी खेली एवं इसके अलावा रसेल एवं रिंकू ने हैदराबाद को बेहतरीन फिनिश दिया। जिसमे रसेल ने 64 रनो की विस्फोटक पारी खेली वही रिंकू सिंह ने 23 रन एवं रमनदीप सिंह ने भी 35 रनो का सहयोग दिया। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट टी नटराजन ने 3 विकेट लिए एवं इसके अलावा मयंक मारकंडे ने भी 2 विकेट लिए।
रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद
एक समय लग रहा था की कोलकाता 150 तक के ही स्कोर तक पहुंच पाएगी लेकिन रसेल एवं रिंकू की शानदार पार्टनरशिप ने कोलकाता को 209 रनो तक पहुंचाया। कोलकाता के तूफानी ऑलराउंडर रसेल की धमाकेदार पारी के बदौलत कोलकाता ने हैदराबाद को 209 का विराट लक्ष्य दिया है। रसेल ने तूफानी बैटिंग करते हुए 25 बॉल पर 64 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके एवं 7 छक्के जड़े। इसके अलावा रसेल ने 2 मे 25 रन देकर 2 विकेट भी लिए।
हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारी रही विफल
एक समय लग रहा था की कोलकाता इस मैच को आसानी से जीत लेगी लेकिन क्लासेन ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 29 गेदो मे 63 रनो की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 शानदार सिक्स लगाय लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए ऐसे मे उनकी शानदार पारी मैच जिताने मे विफल रही। इसके अलावा हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 32 एवं अभिषेक शर्मा ने 32 रन बनाए।
बुरी तरह से फ्लॉप रहे मिचेल स्टार्क
आईपीएल इतिहास के सबसे मँहगे खिलाडी स्टार्क इस मैच मे बुरी तरह से फ्लॉप रहे उन्होंने 4 ओवर मे 53 रन खर्च किये एवं एक भी विकेट लेने मे सफल नहीं रहे। इसके अलावा स्टार्क ने 3 गेदो मे 1 चौके की मदद से 6 बनाए।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: Kolkata vs Hyderabad श्रेयस अय्यर का सामना होगा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पेट कमिंस से।
IPL 2024: DC vs PBKS पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा पंजाब और दिल्ली के बीच !
IPL 2024: शुरू हुआ CSK Vs RCB में ‘महाजंग’, अब पूरे 10 टीमों में छिड़केगी रोमांचक का पिटारा !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image