IPL 2024 KKR vs LSG 28th Match: आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स एवं लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया। कोलकाता के कप्तान अय्यर ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया था। अय्यर का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय काफी साबित रहा, कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों को 161 के स्कोर पर रोक दिया। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनर बल्लेबाज डिकॉक 10 रन बनाकर पवेलियन लोटे।
डिकॉक को वैभव अरोड़ा ने नारायण के हाथों के कैच आउट करवाया।इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर पाय वह दस बनाकर स्टार्क को अपना विकेट दे बैठे। उसके बाद बडोनी एवं राहुल ने 40 रनों की पार्टनरशिप करके टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। बडोनी ने 29 रनों की पारी खेली उनका विकेट नारायण ने लिया। इसके बाद बैटिंग करने उतरी मार्कस स्टोइनिस भी कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए वह 5 रन बनाकर चक्रवर्ती को अपना विकेट थमा बैठे। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे पूरन 29 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली इस पारी के बदौलत लखनऊ में 162 रनों का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा।
इसके अलावा कप्तान राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 27 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके एवं दो छक्के जड़े। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन पूरन 45 रन बनाए इस पारी में पूरन ने चार चक्के एवं दो चौके लगाय।कोलकाता के लिए सबसे अच्छी गेंद वाली मिचेल स्टार्क ने की उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके अलावा कोलकाता वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण,रसेल ने भी एक-एक विकेट लिया।
जवाब मैं 161 दोनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर बल्लेबाज सुनील नारायण जल्दी अपना विकेट खो बैठे। सुनील नारायण 6 रन बनाकर आउट हुए उनका विकेट मौसम खान ने लिया कोलकाता का पहला विकेट 22 रन पर गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रघुवंशी भी जल्दी आउट हो गए कोलकाता का दूसरा विकेट 42 रन पर गिरा उनको भी मोहसिन खान ने आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अय्यर एवं साल्ट ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 120 रनो की नाबाद पार्टनरशिप करते हुए कोलकाता को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई। कोलकाता के सबसे ज्यादा रनों की पारी साल्ट ने खेली उन्होंने कोलकाता के लिए 45 गेंद पर 89 दिनों की बेहतरीन पारी खेलीं तूफानी पारी में साल्ट ने 14 चौक एवं तीन छक्के जड़े। एवं कप्तान अय्यर ने भी 38 बॉल पर 38 रनो की पारी खेली। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहसिन खान ने लिए उन्होंने दो विकेट अपने नाम किये।कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की।
साल्ट ने खेली 89 रनों की तूफानी पारी
कोलकाता की ओपनर बल्लेबाज साल्ट ने विस्फोटक पारी खेलते हुए, कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 47 गेंद पर 89 रनों की पारी खेली साल्ट ने शानदार पारी खेलते हुए 14 चौक एवं तीन गगन चुम्मी छक्के भी जमाए। इसी साथ साल्ट ने अब तक अपने आईपीएल की सबसे श्रेष्ठ पारी खेली। साल्ट का सीजन का यह दूसरा अर्ध शतक है।
लखनऊ की लगातार दूसरी हार
एक समय अच्छी फार्म में चल रही लखनऊ ने चार में से तीन मेंच मे जीत दर्ज़ करके प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज थी। लेकिन लगातार 2 मेंच हार जाने के बाद वह पॉइंट टेबल पर नंबर चार पर खिसक गई है, लखनऊ इससे पहले दिल्ली कैपिटल से छ विकेट से हार कर आई थी। और इसके बाद उसे कोलकाता के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
KOLKATA KNIGHT RIDERS WIN BY 8 WICKETS 🔥🔥🔥🔥🔥#KKRvsLSG pic.twitter.com/Xx13ZL1AIt
— Kolkata Knight Riders Universe (@KKRUniverse) April 14, 2024
ये भी पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।