IPL 2024 KKR vs RCB 36th Match: आज दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स एवं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था, इसमें कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु को एक बार फिर से हाराते हुए यह मुकाबला एक रन से जीत लिया है।
यह मुकाबला बेहद ही शानदार एवं रोमांचक रहा है आरसीबी को एक ओवर में जीत के लिए 21 रनो की जरूरत थी अंतिम ओवर करने मिचेल स्टार्क आय एक समय लग रहा था कि स्टार्क आसानी से रन बचा देंगे लेकिन करण शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता एवं स्टार्क के की जमकर धुलाई की। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई और रॉयल चैलेंजर को यह मुकाबला एक रन से दबाना पड़ा।
पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही ओपनर बल्लेबाज साल्ट ने जमकर रन बनाते हुए 14 बॉल पर 48 रनो तूफानी पारी खेली जिसमें सात चौके एवं तीन छक्के लगाए। बेहतर फॉर्म में चल रहे नारायण इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए वह केवल 10 रन बनाकर पेवेलियन लौटे इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रघुवंशी भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए वह भी तीन रन बनाकर आउट हुए। अच्छी लय मे दिख रहे वेंकटेश अय्यर भी 8 बॉल पर 16 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे।
कप्तान अय्यर एवं रिंकू सिंह ने एक अच्छी पार्टनर करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया कप्तान अय्यर ने अपने इस सीजन का पहला अर्थशतक जमाया। इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी 24 रन बनाए,एंड ओवर में एक बार फिर से रसेल एवं रमनदीप सिंह ने शानदार फिनिश देते हुए कोलकाता के स्कोर को 222 रनो तक पहुंचा रसेल ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए वहीं रमनदीप सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल पर 24 रनों की पारी खेली इस विस्फोटक पारी में रमनदीप सिंह ने दो चौके एवं दो छक्के लगाए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी ग्रीन ने की उन्होंने चार ओवर में 35 रन लेकर दो विकेट लिए इसके अलावा यश दयाल ने भी दो विकेट लिए एवं मोहम्मद सिराज एवं लकी फर्गुसन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
Our Eden Gardens, our fortress 💪
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 21, 2024
We're only the 2nd team in the history of #TATAIPL to win 50 matches at home! pic.twitter.com/RBwK4xpuLy
222 रनो की विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए। दो विकेट 35 रन के स्कोर पर खो दिए थे इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए बिल जैक एवं रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की पार्टनरशिप करते हुए बेंगलुरु को एक बार फिर से मैच में ला दिया बिल जैक ने 55 रनो की पारी खेली वहीं रजत ने भी 52 रनो का शानदार योगदान दिया।
लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह से बिखर गई और कोलकाता ने एक बार फिर से वापसी करते हुए बेंगलुरु को एक रनों से मैच हरा दिया। इसके अलावा बेंगलुरु के लिए प्रभु देसाई ने 24 एवं दिनेश कार्तिक ने 25 रनों की पारी खेली लेकिन बेंगलुरु को मैच नहीं जीत सके। अंतिम ओवर में बेंगलुरु के लिए 21 रनो की जरूरत थी लेकिन करण शर्मा ने शानदार प्रयास करते हुए तीन सिक्स लगाए लेकिन फिर भी कोलकाता ने इस मैच को एक रन से जीत लिया।
श्रेयस अय्यर का सीजन का पहला अर्धशतक आया।
कोलकाता के कप्तान अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते अपने इस सीजन का अर्थशतक जमाते हुए 50 जनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 36 बॉल पर अपना अर्ध शतक पूरा किया। जिससे कोलकाता का स्कोर 222 रनो तक पहुंचा।
बिल जैक्स एवं रजत पाटीदार के अर्ध शतक हुए नाकाम।
बिल जैक एवं रजत पाटीदार ने बेंगलुरु के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की पार्टनरशिप की दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अर्ध शतक बनाए लेकिन उन दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक काम नहीं आए और बेंगलुरु को यह मैच गवाना पड़ा
बेंगलुरु का प्लेऑफ में पहुंचना होगा मुश्किल।
यह मैच हारने के बाद से ही बेंगलुरु का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो गया है, अब बेंगलुरु का प्ले ऑफ खेलना केवल अन्य टीमों के मैच पर ही निर्भर रहेगा।
ये भी पढ़े:
IPL 2024 DC vs SRH 35th Match: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनो के अंतर से हराया मैच मे बने यह रिकॉर्ड।
DC vs SRH: Jake Fraser-McGurk ने लगाई IPL 2024 की सबसे तेज फिफ्टी,18 गेंदों पर बनाये तूफानी 65 रन
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google