IPL 2024 LSG vs RCB: आज का मैच बैंगलोर एवं लख़नऊ के बीच खेला गया था, जिसमे बैंगलोर क़ो 28 रनो से हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दोनों टीमों ने अपनी प्ले11 मे एक एक बदलाव किया बैंगलोर ने अल्जारी जोसेफ की जगह रीस टोप्ले क़ो प्ले 11 मे शामिल किया वही लखनऊ ने चोटिल मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर क़ो खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी रही उन्होंने पावरप्ले मे शानदार शरुआत मिली, लख़नऊ क़ो पहला झटका लोकेश राहुल के रूप मे लगा वह 53 रन के स्कोर पर आउट हुए उन्होंने 14 बॉल मे 20 रन बनाए वह ग्लैंन मैक्सवैल का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पडिक्ल भी 6 रन बनाकर सिराज का शिकार बने।
इसके बाद स्टॉयनिस एवं डिकॉक ने शानदार बैटिंग करते हुए 56 रनो की साझेदारी करके स्कोर क़ो आगे बढ़ाया एवं स्टॉयनिस भी 15 बॉल पर 24 रन बनाकर ग्लैंन मैक्सवेल क़ो अपना विकेट थमा बैठे। इसके बाद नोकोलिस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 बॉल पर 40 रनो की विस्फोटक पारी खेली जिसमे उन्होंने 1 चौके एवं 5 छक्के जड़े। लखनऊ के सबसे ज्यादा रन डिकॉक ने 56 बॉल पर 81 रन की पारी खेली,जिसमे उन्होंने 8 चौके एवं 5 सिक्स लगाय। लख़नऊ के लिए आयुष बडोनी ने खाता भी नहीं खोला।
बैंगलोर के लिए सबसे अच्छी बोलिंग मैक्सवेल ने 4 ओवर मे 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा टॉपली, यश दयाल एवं सिराज ने भी एक एक विकेट लिया। लख़नऊ ने बैंगलोर क़ो 182 रनो का टारगेट दिया।
जबाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 43 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवा दिए, अच्छी फॉर्म मे दिख रहे विराट कोहली क़ो सिद्धांर्ध आनंद ने आउट किया वही आज फॉर्म मे नज़र आ रहे डुप्लेसी रन लेते समय पडिक्ल के डायरेक्ट थ्रो के चलते अपना विकेट गवा बैठे। वही मैक्सवेल क़ो मयंक यादव ने चलता किया।
इसके बाद कैमरून ग्रीन क़ो मयंक यादव ने शानदार गेंद पर बोल्ट करके पावेलीयन भेजा। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और बैंगलोर 153 रनो पर ऑलआउट हो गयी। महिपाल लोमरोर ने 33 रनो की पारी खेली एवं लखनऊ की तरफ से मयंक यादव ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा सिद्धाथ, स्टॉयनिस एवं यश ठाकुर ने एक एक एवं नवीन ने 2 विकेट लिये।
डिकॉक एवं पूरन की विस्फोटक पारीयों से लख़नऊ 180 पार
लख़नऊ के तरफ से डिकॉक एवं पूरन ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लख़नऊ क़ो 180 + स्कोर तक पहुंचाया। डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया उन्होने 56 बॉल पर 81 रनो की पारी खेली जिसमे 8 चौके एवं 5 सिक्स लगाय। वही नोकोलिस पूरन ने भी शानदार फिनिश करते हुए 40 रनो की पारी खेली पूरन ने इसमें 5 सिक्स एवं 1 चौका लगाया।
मयंक यादव ने बनाया रिकॉर्ड
मयंक यादव ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड क़ो तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है मयंक ने पिछले मैच मे ही इस आईपीएल की सबसे तेज़ 155.6 km की boll डाली थी लेकिन बैंगलोर के खिलाफ आज 156.7 km की बॉल डालकर इस आईपीएल की सबसे तेज़ बॉल डाली। उन्होंने इस मैच मे शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर मे मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
Mayank Yadav became the bowler who bowled the fastest ball so far in IPL history. Every fast bowler dreams of bowling the fastest ball in the world. There was a period when only foreign players bowled the fastest ball.
— Surbhi Meena (@SurbhiMeenaVS) April 3, 2024
I will never delete this video #RCBvsLSG#MayankYadav pic.twitter.com/FRDgFot3NK
बैंगलोर की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल
182 रन चेस करने उतरी बैंगलोर की टीम के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन महिपाल लोमरोर ने 33 रन बनाए। इसके विराट कोहली ने 22, डुप्लेसी ने 19, पाटीदार ने 29, मैक्सवेल ने 0 रन बनाए। बैंगलोर की टीम 153 रनो पर ऑलआउट हो गयी एवं 28 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े:
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
IPL 2024 RR vs MI, 14th Match: राजस्थान की जीत की हेट्रिक मुंबई क़ो 6 विकेट से हराया।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।