IPL 2024: MI vs DC सुपर सन्डे का पहला डबल हेडल मुकाबला मुंबई एवं दिल्ली के बीच खेला गया था जिसमे दिल्ली क़ो 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बेटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफ़ी तूफानी रही, रोहित शर्मा ने अपने तूफानी अंदाज मे बेटिंग करते हुए दिल्ली के बॉलर की क्लास लगाया दीं मुंबई ने पावरप्ले मे अच्छी बेटिंग करते हुए बिना विकेट खोय 75 रन बोर्ड पर लगाया दिए लेकिन शानदार लय मे दिख रहे रोहित शर्मा अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए वह 27 बॉल पर 49 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने मुंबई का पहला विकेट 80 रन पर गिरा।
इसके बाद लम्बे समय बाद क्रिकेट मे वापसी कर सूर्य कुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए वह बड़ा शार्ट खेलने के चक्कर मे नोर्तजे क़ो अपना विकेट थमा बैठे। इसके बाद ईशान किशन एवं हार्दिक पंड्या ने टीम क़ो आगे बढ़ाया लेकिन ईशान किशन भी अपना अर्ध शतक पूरा नहीं कर पाए वह भी अक्षर पटेल के हाथो कोटन बोल्ट हो गये। वह 23 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेटिंग करने आए तिलक वर्मा भी जल्दी पावेलीयन लोटे वह खालील अहमद क़ो अपना विकेट थमा बैठे 6 रन बनाए।
इसके बाद हार्दिक एवं टीम डेविड ने एक बेहतरीन पार्टनरशिप करते हुए स्कोर क़ो गति प्रदान की उन्होंने 5 वे विकेट के लिए 60 रन जोडे मुंबई क़ो 5 वा झटका हार्दिक के रूप मे लगाया वह नोर्तजे की फुल टॉस बॉल क़ो शार्ट खेलते हुए फाइन लेग पर आउट हुए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे शेफर्ड ने अपनी लाजबाब बेटिंग क़ो दीखते हुए नोर्तजे के लास्ट ओवर मे 32 रन बनाकर मुंबई के स्कोर क़ो 234 रन तक पहुंचाया।
उन्होंने लास्ट ओवर मे 34 रन जड़े जो की इस सीजन के एक ओवर मे सबसे ज्यादा रन है। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने 4 ओवर मे 35 रन देकर 2 विकेट लिए वह दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा नोर्तजे ने 2 एवं खालील ने 1 विकेट लिया।
235 रनो के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज देविड वार्नर 10 बनाकर पावेलीयन लोटे। दिल्ली का पहला विकेट 22 रनो पर गिरा,इसके बाद पृथ्वी शा एवं अभिषेक पोरेल ने 2 विकेट के लिए 88 रनो की पार्टनरशिप की दिल्ली का दूसरा विकेट 110 पर गिरा पृथ्वी शा 66 रन बनाकर बुमराह ने उनको बोल्ट किया। इसके बाद स्टब्स ने विस्फोटक पारी खेली लेकिन वह भी इस विशाल स्कोर क़ो चेस नहीं कर पाए और दिल्ली क़ो 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के लिए कोर्टज़ी ने 4 एवं बुमराह ने 2 एवं शेफर्ड ने एक विकेट लिया।
मुंबई का शानदार बेटिंग प्रदर्शन
मुंबई अपनी जिस बेटिंग के लिए जानी जाती थी उसी बेटिंग का. प्रदर्शन इस मैच मे देखने क़ो मिला मुंबई के तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए लेकिन बाकि अन्य खिलाडी ने भी छोटी लेकिन इम्पैक्ट फुल पारी खेली। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 49, किशन ने 42, टीम डेविड ने 45 एवं अंत मे शेफर्ड ने शानदार फिनिश देते हुए 10 बॉल पर 39 रनो की बहुमूल्य पारी खेली जिसमे 4 सिक्स एवं 3 चौके लगाए। इन पारियों के बदौलत मुंबई ने दिल्ली क़ो 235 रनो का टारगेट दिया।
शेफर्ड ने नोर्तजे के एक ओवर मे बनाए 32 रन
पारी का अंतिम एवं अपने स्पेल का लास्ट ओवर करने आए नोर्तजे के ओवर मे 2 चौके एवं 4 छक्के लगाते हुए शेफर्ड ने ओवर मे 32 रन बनाए। जो की इस सीजन एक ओवर मे सबसे ज्यादा 32 रन है।
MUMBAI INDIANS becomes The 1st T-20 team in History to register 150 WINS.#MIvsDC #DCvsMI #RomarioShepherd #mumbailndians #anrichnortje #timdavid #suryakumar #RohitSharma #TATAIPL #RohitSharma #RishabhPant #surya #IshanKishan #IPL2024 #IPL2024live #HardikPandya #axarpatel #Stubbs… pic.twitter.com/4YQMFHPhFY
— Cricflip (@cric_flip) April 7, 2024
स्टब्स एवं शा के अर्धशतक फिर दिल्ली की हार
स्टब्स एवं पृथ्वी शा ने दिल्ली की तरफ से शानदार अर्ध शतक लगाए लेकिन उनके अर्ध शतक भी दिल्ली क़ो जीत नहीं दिला पाए पृथ्वी शा ने 66 रनो की पारी खेली एवं स्टब्स ने 71 रन बनाए।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: Shubman Gill की शानदार बैटिंग का प्रदर्शन पंजाब के उड़ाए होश?
IPL 2024: रफ़्तार के सौदागर Mayank Yadav के सामने यह दिग्गज भी रह गये पीछे, बनाए ये रिकॉर्ड।
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनो से हराया
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।