IPL 2024: क्रिकेट के दीवाने हो या ना हो मोहम्मद शमी को आज कल कौन नहीं जानता, हर कोई मोहम्मद शमी के बोलिंग टैलेंट के दीवाने हैं जैसे ही किसी आईपीएल या वर्ल्ड कप में शमी की बोलिंग आती है तो पूरा स्टेडियम झूम उठता है मोहम्मद शमी ने 2023 के वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बॉलिंग के चलते 795 गेंद फेंक कर 50 विकेट हासिल किये इसी के रहते उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड के पन्ने पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
जिस टीम में मोहम्मद शमी होते हैं उस टीम के जीतने के चांस बढ़ जाते हैं लेकिन सभी क्रिकेट के दीवानों के लिए एक दुख भरी बात है क्योंकि अगले महीने होने वाले आईपीएल में मोहम्मद शमी देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि उनके बाएं टखने पर एक गहरी चोट लग चुकी है जिससे गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है यह जानकारी बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को गुरुवार के दिन बताया हैं। लेकिन सही बताएं तो अभी तक गुजरात टाइटंस की ओर से कोई इस प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई।
नहीं बन पाएंगे शमी इंग्लैंड के खिलाफ टीम का भी हिस्सा
जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेला जाएगा और इसमें भी मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे जैसा कि आप को पता ही हैं की मोहम्मद शमी को आखरी बार 2023 के नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में देखा गया था इसके बाद होने वाले मैच मे मोहम्मद शमी को नहीं देखा जाएगा क्योंकि मोहम्मद शमी अब घायल हुए पड़े हैं उनके बाएं टखने पर एक गहरी चोट लगी है। जिसको लेकर सभी लोग परेशान है क्योंकि जिस मैच में मोहम्मद शमी नहीं उस मैच को देखने का कोई मजा नहीं।
क्यों नहीं बन पाएंगे शमी टीम का हिसा
मोहम्मद शमी के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शमी जनवरी के लास्ट सप्ताह मे लंदन गए थे जहां उनके बाएं टखने पर एक विशेष इंजेक्शन लगाया जाना था डॉक्टर द्वारा बताया गया था कि वह तीन हफ्ते बाद दौड़ लगाना शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इस इंजेक्शन को फिर से लगा सकते हैं लेकिन नहीं जानकारी के मुताबिक इंजेक्शन अब बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है और इस घाव को सही करने का सिर्फ सर्जरी ही एकमात्र तरीका है जिसके लिए मोहम्मद शमी को यूके जाना पड़ेगा।
एक तरफ मोहम्मद शमी के टखने कि पीड़ा वह दूसरी तरफ सात समुंदर पार यूके की यात्रा, तो इससे स्पष्ट होता है कि मोहम्मद शमी अगले महीने होने वाले आईपीएल में देखने को नहीं मिलेंगे।
Mohammad Shami ruled out of IPL 2024.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) February 22, 2024
Massive blow to Gujrat Titans.The kind of impact he has created with bowl for Gujrat is unmatched.
Gujrat will suffer, first it's hardik Pandiya left the franchise now Shami is out.pic.twitter.com/ZAjb2hrTmn
दाये हाथ के तेज गेंदबाज शमी के नाम हैं यें ख़िताब
मोहम्मद शमी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्हें हर कोई पसंद करता है यदि इनके द्वारा अभी तक खेले गए टोटल मैचेज की बात करें तो उन्होंने अभी तक 101 वनडे, 64 टेस्ट और 23 T20 मैच खेले हैं अपनी तेज गेंदबाज स्केल के रहते उन्होंने अपने नाम काफी ख़िताब हासिल किये हैं 101 वनडे मैचेस में उन्होंने कुल 195 विकेट लिए हैं 64 टेस्ट मैचेज में उन्होंने 229 विकेट लिए हैं औरतें T20 मैचेस में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के राष्ट्रपति द्वारा मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया है। अगले महीने होने वाले आईपीएल में मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस की टीम के साथ खेलने वाले थे लेकिन अब गुजरात टाइटंस को बड़ा खतरा और झटका मिलने कि संभावना हैं ।
यह भी पढ़ें |
Virat Kohli Car Collection in 2023 | दुनिया के बेहतरीन Luxury Cars के मालिक हैं |
Hardik Pandya Cars Collection 2023 | यह है, दुनिया के बेहतरीन Luxury Cars के मालिक |