IPL 2024 RCB vs KKR: आज का मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर एवं कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला गया था जिसमे कोलकाता ने बैंगलोर को उसी के होमग्राउंड मे एकतरफा मैच हराया। कोलकाता के कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने आई बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी 8 रनो के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवा बैठे।
बैंगलोर का पहला विकेट 17 रन के स्कोर पर गिरा डुप्लेसी को हर्षित राणा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद विराट कोहली एवं कैमरून ने 55 रनो की साझेदारी की कैमरून ग्रीन 82 रनो के स्कोर पर आउट हुए उन्होंने 21 गेदो पर 33 रनो की पारी खेली उन्होंने इसमें 4 चौके एवं 2 सिक्स लगाय। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए उन्होंने 19 गेदो पर 29 रनो बनाय जिसमे उन्होने 1 छक्के एवं 3 चौके लगाय।
इसके बाद अनुज रावत जल्द ही अपना विकेट गवा बैठे उन्होंने 3 रन बनाए इसके बाद कोहली एवं दिनेश कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 182 रनो तक पहुंचाया विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 59 गेदो पर 83 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 चौके एवं 4 छक्के जमाए। एवं दिनेश कार्तिक ने भी 20 रनो का योगदान दिया कार्तिक ने 3 गगनचुम्बी छक्के लगे। कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बोलिंग रसेल ने की उन्होंने 4 ओवर मे 29 देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा हर्षित राणा ने भी 2 एवं नारायण ने 1 विकेट लिया।
इसके बाद 183 रनो का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद शानदार रही कोलकाता ने पावरप्ले मे 85 रनो को जोड़ा, साल्ट एवं नारायण ने पहले विकेट के लिए 86 रनो को जोड़ा।नारायण ने 22 गेदो पर 47 रनो की तेज़ तरर्रार पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 सिक्स एवं 2 चौके जड़े एवं साल्ट ने 30 रनो की पारी खेली। बैंगलोर का पहला विकेट 86 रनो पर गिरा नारायण मयंक डागर का शिकार बने। इसके बाद साल्ट भी जल्दी अपना विकेट गवा बैठे उन्होंने 30 रन बनाए वह विजय कुमार का शिकार बने।
इसके बाद वेकेंट्स अय्यर एवं श्रेयस ने 75 रनो की साझेदारी करते हुए कोलकाता को रन चेस की करीब ला दिया इस साझेदारी को यस दयाल ने तोड़ा कोलकाता ने अपना तीसरा विकेट 167 रनो पर खोया। वेकेंट्स अय्यर ने 50 रनो की पारी खेली वही श्रेयस ने 39 एवं रिंकू सिंह ने 5 का योगदान दिया। कोलकाता ने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया और सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। बैंगलोर की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी बिजय कुमार ने की उन्होंने ने 4 ओवर मे 23 देकर 1 विकेट लिया इसके अलावा मयंक डागर एवं यस दयाल ने भी एक एक विकेट लिया।
RCB vs KKR at Chinnaswamy Stadium 🏟️ pic.twitter.com/Mp3AhZ1zO7
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 29, 2024
कोलकाता की तरफ से वेकेंट्स अय्यर एवं नारायण ने खेली तूफानी पारीया
कोलकाता की तरफ से ओपनर बल्लेबाज नारायण ने 47 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्के एवं 2 चौके लगाय एवं वेकेंट्स अय्यर ने भी 30 गेदो पर 50 रन बनाए उन्होंने ने भी 3 चौके एवं 4 सिक्स लगाय। इसके अलावा साल्ट एवं अय्यर ने भी
विराट कोहली की 83 रनो की शानदार पारी
बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रनो की पारी विराट कोहली ने 83 रनो बनाए उन्होंने 59 बॉल पर 83 रन बनाए जिसमे उन्होंने 4 चौके एवं 4 सिक्स भी लगाय। उन्होंने बैंगलोर को 182 रनो के सम्म्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कोलकाता की लगातार दूसरी जीत
आज के मैच मे कोलकाता ने बैंगलोर को एकतरफा हराया उन्होंने बैंगलोर को 7 विकेट से हराया, यह कोलकाता की सीजन की लगातार दूसरी जीत है पहले मैच मे उन्होंने हैदराबाद को 4 रन से हराया था।
भी पढ़े:
DC vs RR, 9th Match: राजस्थान की लगातार दूसरी जीत दिल्ली को 12 रन से हराया।
MI vs SRH:- हैदराबाद ने आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर मुंबई को हराया, यह बने रिकॉर्ड।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image