IPL 2024 RCB vs SRH 30th Match: आज का सुपर मुकाबला ऑरेंज आर्मी हैदराबाद एवं बोल्ड आर्मी बेंगलोरू के बीच खेला गया था। जिसमे बैंगलोर को 25 रनो हार झेलनी पड़ी। एक बार फिर से हैदराबाद ने अपने ही सबसे बड़े आईपीएल स्कोर को तोड़ते हुए आईपीएल का सबसे स्कोर बनाया हैदराबाद ने 287 रनो का लक्ष्य बनाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफ़ी विस्फोटक रही हैदराबाद ने पावर प्ले मे 83 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी अभिषेक शर्मा एवं हेड ने पहले विकेट के लिए 108 रनो की साझेदारी की।
हैदराबाद का पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप मे गिरा अभिषेक शर्मा ने 34 रनो की पारी खेली उनका विकेट रीस टॉपले ने लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरीक़ क्लासेन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को गतिमान बनाए रखा। ट्रेविस हेड ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए 41 बॉल पर 102 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 9 चौके एवं 8 सिक्स जमाये।
इसके अलावा नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हेनरीक़ क्लासेन ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 31 बॉल पर 67 रनो की तूफानी पारी खेली। हैदराबाद का दूसरा विकेट हेड के रूप मे उन्होंने 102 रनो की पारी खेली। दूसरा विकेट 165 रनो पर गिरा। इसके अलावा मार्करम ने 17 बॉल पर 32 की पारी खेली एवं अब्दुल समद ने 37 रन जोड़े। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लॉकी फरगुसन ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा टॉपले ने एक विकेट लिया।
जबाब मे 287 रनो के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही विराट कोहली एवं फाफ डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े बैंगलोर को पहला झटका कोहली के रूप मे लगा मयंक मारकंडे ने कोहली को बोल्ड किया। इसके बाद अच्छी लय मे दिख रहे विल जैक्स ख़राब किस्मत के चलते वह रन आउट का शिकार बने। इसके बाद रजत पाटीदार भी जल्दी पावेलीयन लोटे।
बोलिंग अटैक पर आय कप्तान कमिंस ने एक ओवर मे दो बड़े विकेट लेकर बैंगलोर को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया, उन्होंने पहले अपना अर्ध शतक जमा चुके कप्तान डुप्लेसी को आउट किया इसके बाद सौरभ चौहान को आउट किया। दिनेश कार्तिक ने भी शानदार 83 रनो की पारी खेली लेकिन टीम को जिता नहीं सके। हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी बोलिंग कमिंस ने की उन्होंने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मारकंडे ने भी 2 विकेट लिए। इसके अलावा नटराजन ने भी एक विकेट लिया।
𝗪𝗮𝗿𝗻𝗶𝗻𝗴: You are now entering the #PlayWithFire zone 😉🔥#RCBvSRH pic.twitter.com/tmAdx1V61t
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 15, 2024
आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना।
हैदराबाद ने एक बार फिर से अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर को खड़ा किया। हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ 287 रनो का स्कोर सेट किया। हैदराबाद के लिए हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए 41 बॉल पर 102 रनो की पारी खेली।
इसकेअलावा क्लासेन ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाते हुए 67 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा हैदराबाद के लिए एडम अकरम ने 32 रन एवं अब्दुल समद में 37 रनों की पारी खेली। हैदराबाद बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन स्कोर बनाते हुए 288 रनों का एक विशाल लक्ष्य चेस करने को दिया।
हैड का पहला आईपीएल शतक एवं क्लासेन का तूफानी फिनिश।
हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे हेड ने बैंगलोर के सामने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया उन्होंने 41 बॉल पर 102 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस ताबड़तोड़ पारी मे 9 चौके एवं 8 छक्के जड़े। बाद मे क्लासेन ने एक बार फिर ने अपनी बल्लेबाजी की क्लास दिखाते हुए बैंगलोर के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की उन्होंने 32 बॉल पर 67 रन की विस्फोटक पारी खेली।
डुप्लेसी एवं कार्तिक के अर्ध शतक नहीं आय काम।
शानदार लय मे बल्लेबाजी कर रहे फाफ डुप्लेसी ने अपना अर्ध शतक तो पूरा कर लिया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।डुप्लेसी ने 28 बॉल पर 62 रन जड़े लेकिन टीम को हार का सामना करना पढ़ा।इसके अलावा कार्तिक का अर्ध शतक भी टीम को जीत नहीं दिला पाया।
ये भी पढ़े:
RCB vs SRH IPL 2024: हैदराबाद ने लगाया रिकार्ड्स का अम्बार,तोड़ा खुद का ही सबसे बड़ा रिकॉर्ड
IPL 2024 RCB vs SRH: Travis Head ने लगाया आईपीएल करियर का पहला शतक
IPL 2024: Rohit Sharma ने इस मैच मे शतक लगाकर इन दिग्गजो को पीछे छोड़ा।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।