IPL 2024: RCB vs SRH 41st Match, आज का मैच हैदराबाद एवं बैंगलोर के बीच खेला गया था जिसमे बैंगलोर ने अच्छी लय मे चल रही हैदराबाद के विजय रथ को रोक दिया है। जिसमे लय मे हैदराबाद जीत रही थी किसी को उम्मीद भी नहीं थी की बैंगलोर उसे इतने बुरे तरीके से हरा देगी। आज बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। इसी साथ बैंगलोर की यह सीजन की दूसरी जीत है लेकिन टीम अब भी पॉइंट टेबल मे 10 वे नम्बर पर है। वही हैदराबाद की यह इस सीजन की तीसरी हार है इस हार के बाद भी वह टॉप फोर मे बनी हुई है।
टॉस जीतकर कप्तान फाफ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया उनका यह फैसला सही रहा और टीम को अपने सीजन की दूसरी जीत मिली। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया उन्होंने 206 बोर्ड पर लगा दिए। बैंगलोर ने शुरुआत से ही आक्रमक रवैया अपनाया फाफ आते ही बड़े शार्ट खेलने स्टार्ट किये फाफ ने 13 बॉल पर ताबड़तोड़ 25 रन बनाए इसके बाद विल जैक्स भी जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद विराट कोहली एवं रजत पाटीदार ने एक बड़ी साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्तिथि मे ला दिया।
रजत पाटीदार ने तूफानी बेटिंग करते हुए 20 बॉल पर 50 रनो की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी मे उन्हीने 5 छक्के एवं दो चौके लगाए। इसके अलावा विराट कोहली ने भी एक सूझबूझ भारी पारी खेलते हुए 43 बॉल पर 51 रन बनाए। इसके अलावा ग्रीन ने 37, कार्तिक ने 11, लोमरोर ने 7,स्वप्निल सिंह ने 12 रनो का योगदान दिया।बैंगलोर ने 206 रन बनाए इसके अलावा हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी बोलिंग उनादकट ने की उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा नटराजन ने दो, एवं कमिंस एवं मारकंडे ने एक एक विकेट लिया।
#IPL2024 #RCB tweakers spun their web around power-packed #SRH batting line-up after half-centuries by #RajatPatidar and #ViratKohli took them to a 200-plus total.
— Express Sports (@IExpressSports) April 26, 2024
By @Cricomaniac_97 https://t.co/o7oZtWop4C
206 रनो का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं शानदार फॉर्म मे चल रहे हेड 1 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद मार्करम भी जल्दी पावेलीयन लोटे। अभिषेक शर्मा भी अच्छी लय मे दिख रहे थे लेकिन वह भी 31 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम को 35 रनो से हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने 40 एवं कमिंस ने 31 रन बनाए इसके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज अच्छी इनिंग नहीं खेल पाया। बैंगलोर के लिय कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह,कैमरून ग्रीन ने दो दो विकेट लिए। वही विल जैक एवं यश दयाल ने एक एक विकेट अपने नाम किया।
रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई।
एक समय लग रहा था की आरसीबी 200 रनो के पार नहीं पहुंच पाएगी लेकिन फिर पाटीदार ने आते ही बड़े शार्ट खेलने स्टार्ट किये और अपने करियर की सबसे तेज़ फिफ्टी लगाते हुए 18 बॉल पर अपना अर्ध शतक लगाया। रजत पाटीदार ने 20 बॉल पर 50 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 सिक्स एवं दो चौके लगाए।
विराट कोहली ने बैंगलोर के लिए 250 वा मैच खेला।
विराट कोहली ने बैंगलोर के लिए 250बा मैच खेला वह ऐसा करने बाले पहले खिलाडी बन गए है।
Hardik Pandya Net Worth 2024: जाने कितनी संपत्ति के मालिक है मुंबई इंडियन के कप्तान
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google