IPL 2024 RR VS KKR: आज का मैच नंबर वन एवं नम्बर दो पर काबिज़ टीमों के बीच खेला गया था,जिसमे राजस्थान ने 224 रनो का टारगेट चैस करते हुए कोलकाता को 2 विकेट से मात दी। जीत के हीरो रहे बटलर ने 107 रनो की नाबाद पारी खेली। राजस्थान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कोलकाता ने पहले बेटिंग करते हुए राजस्थान के सामने एक विशाल स्कोर सेट किया। कोलकाता ने राजस्थान के लिए 224 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
कोलकाता के एक बार फिर से नारायण ने तूफानी शतकीय पारी खेली उन्होंने राजस्थान के गेंदबाजो को पूरी तरह से डोमिनेट किया। नारायण ने कोलकाता के लिए 56 बॉल पर 109 रनो की पारी खेली यह नारायण का पहला आईपीएल शतक था। इसी के साथ कोलकाता के लिए शतक लगाने बाले वह सिर्फ वह दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले सिर्फ यह कारनामा मेककुलम ने 208 मे किया था जिन्होंने आईपीएल के ओपनिंग या पहले मैच मे ही शतक जड़ दिया था उसके बाद से कोई भी बल्लेबाज कोलकाता के शतक नहीं लगा पाया है। कोलकाता का पहला विकेट साल्ट के रूप मे गिरा वह 10 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद रघुवंशी एवं नारायण ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनो की तेज तर्रार पार्टनरशिप की। कोलकाता को दूसरा झटका रघुवंशी के रूप मे लगा वह 106 के स्कोर पर आउट हुए उन्होंने 30 रनो की पारी खेली। इसके अलवा कोलकाता के लिए श्रेयस अय्यर ने 11, रसेल ने 13,रिंकू ने नाबाद 20 वही वेंकेतेस ने 8 एवं रामनदीप ने 1 रनो का योगदान दिया। राजस्थान के लिए आवेश एवं कुलदीप सेन ने दो दो विकेट लिए एवं बोल्ट एवं चहल ने एक एक विकेट लिया। कोलकाता ने राजस्थान के सामने 224 रनो का टारगेट सेट किया।
224 रनो का पीछा करने उतरी राजस्थान कि शुरुआत अच्छी नहीं रही एक बार फिर से जायसवाल बड़ी पारी खेलने मे नाकाम रहे उन्हें अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन वह इसे बड़े स्कोर मे तब्दील नहीं कर सके।लेकिन जॉस बटलर ने ने एक ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए कोलकाता के जीत के सपनो पर पानी फेरा उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करतव हुए राजस्थान को 2 विकेट से जीत दिलाई। इसके अलावा रियन पराग ने 34 एवं पॉवल ने 26 रनो का योगदान दिया। कोलकाता के लिए चक्रवर्ती, नारायण, हर्षित राणा ने दो दो एवं बेभव अरोरा ने एक विकेट लिया।
Jos The Boss.
— Sonu Poonia 🇮🇳 (@sonupoonia0089) April 17, 2024
Best ever run chase.#KKRvRR #Rajasthanroyals #buttler @rajasthanroyals pic.twitter.com/pb8eaLHzGj
बटलर के शतक से कोलकाता को चारो खानो चित्त।
एक समय लग रहा था की कोलकाता आराम से मैच को अपने नाम कर लेगी लेकिन बटलर ने अदभुत पारी खेलते हुए कोलकाता के मुँह से जीत को निकाल लिया। उन्होंने 107 रनो की पारी खेली और राजस्थान को 2 विकेट से जीत दिलाई।
काम नहीं आया नारायण का शतक।
कोलकाता के लिए ओपनिंग करने उतरे नारायण ने इस मैच मे राजस्थान के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने इस मैच मे 56 बॉल पर 109 रनो की बेहतरीन पारी खेली।जिसने उन्होंने 13 चौके एवं 6 सिक्स लगाए। इससे पहले उनका हाई स्कोर 85 था जो उन्होंने इसी साल दिल्ली के खिलाफ बनाया था।
कोलकाता के लिए ऐसा करने बाले दूसरे बेटर बने।
कोलकाता के लिए वह आईपीएल मे शतक लगाने बाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है। क्योकि कोलकाता के लिए अब तक केबल मेककुलम ने ही शतक लगाया जो की उन्होंने 2008 मे लगाया था उसके बाद से कोई भी बल्लेबाज कोलकाता के लिए शतक नहीं लगा पाया है। लेकिन कोलकाता के लिए आज नारायण ने शतक लगाकर एक लम्बे समय का इंतजार खत्म कर दिया है। उन्हीने 56 बॉल पर 109 रनो की पारी खेली जिसने 13 चौके एवं 6 सिक्स शामिल है। इसी के साथ वह ऑरेंज कैप मे तीसरे स्थान पर आ गए है।
पर्पल कैप मे चहल सबसे ऊपर।
पर्पल केप की रेस मे सबसे आगे राजस्थान के लेग स्पिनर चहल सबसे आगे है उन्होंने इस मैच मे अय्यर को आउट करके मैच मे एक विकेट लिया जिसके साथ वह 12 विकेट लेकर सबसे आगे है। उनके बाद बुमराह एवं मुसफिज़ूर ही है।
ये भी पढ़े:
RCB vs SRH IPL 2024: हैदराबाद ने लगाया रिकार्ड्स का अम्बार,तोड़ा खुद का ही सबसे बड़ा रिकॉर्ड
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।