IPL 2024 RR vs LSG: आज दिन का पहला डबल हेडर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स एवं लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच खेला गया था, जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ सुपर जेंट्स को 194 रनों का लक्ष्य दिया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर बल्लेबाज डी कॉक को पहले ही ओवर में बोल्ट ने शिकार बनाया।
इसके बाद लखनऊ ने देवदत्त पाड़ीकल एवं आयुष बडोनी के रूप मे अपने जल्दी विकेट खो बैठे। इसके बाद केएल राहुल एवं निकोलस पूरन ने एक बड़ी साझेदारी की लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 20 रनों से हराया। राजस्थान की ओर से शानदार बोलिंग करते हुए बोल्ट ने दो विकेट लिए।
लखनऊ के लिए सबसे अच्छी बोलिंग नवीन उल हक ने की चार ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। वही राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसंग ने 82 रन बनाए एवं इसके अलावा रियान पराग ने भी 43 रनों की शानदार वाली खली।
संजू सैमसंग एवं रियान पराग के बीच हुई बड़ी साझेदारी
शुरुआती ओपनर जायसवाल एवं जोश बटलर जल्दी आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसंग एवं नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतने युवा खिलाड़ी रियान पराग ने 93 रनों की एक बड़ी साझेदारी करके राजस्थान को 193 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा। रियान पराग ने 43 रनों की शानदार पारी खेली,वहीं कप्तान संजू सैमसंग ने इस साझेदारी के लिए 50 रनो का योगदान दिया। राजस्थान को तीसरा झटका 15वीं ओवर में लगा नवीन उल हक ने पराग को अपना दूसरा शिकार बनाया और राजस्थान को उसका तीसरा झटका दिया।
कप्तान केएल राहुल एवं निकोलस पूरन के अर्धशतक काम नहीं आए।
जब लखनऊ 194 रनों का पीछा करने उतरे तो उसकी शुरुआती तीन विकेट बहुत जल्दी गिर चुके थे। लेकिन उसके दीपक हुड्डा और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा भी 26 रनो पर अपना विकेट खो बैठे। इसके बाद क्रीज़ पर जमने आए विस्फोटक बल्लेबाज पूरन के साथ राहुल ने 65 रनो की शानदार साझेदारी करती हुई।
कप्तान राहुल ने 44 गेंद पर 58 रनो की पारी खेली जिसमें चार चौके एवं दो छक्के शामिल थे। इसके अलावा उनके साथी पूरन ने भी 64 की शानदार पारी खेली इसमें उन्होंने चार चौके एवं चार छक्के लगाए। लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जीत सके एवं लखनऊ को 20 दिनों से हार का सामना करना पड़ा।
RR vs LSG, IPL 2024: Rajasthan Royals beat Lucknow Super Giants by 20 runs.#IPL2024#IPLonJioCinema#RajasthanRoyalshttps://t.co/P3ia1bvOHW
— The kashmir Aura (@KashmirAura) March 24, 2024
कप्तान संजू सैमसंग ने खेली 82 रनों की तूफानी पारी
राजस्थान के शुरुआती ओपनर जायसवाल 24 रन बनाकर पेवेलियन लौटे वहीं विस्फोटक अपना जोस बटलर भी जल्दी पवेलियन लौट चुके थे। बटलर ने नौ गेदो पर 11 रनो की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 बॉल पर 82 रनों की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसंग में 33 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कि उन्होंने इस शानदार पारी मे तीन चौके एवं छह छक्के लगाएं।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनो से हराया
IPL 2024: Kolkata vs Hyderabad श्रेयस अय्यर का सामना होगा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पेट कमिंस से।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image