IPL 2024 RR vs MI: आज का मैच मुंबई एवं राजस्थान के बीच खेला गया था, जिसमे राजस्थान ने मुंबई क़ो 6 विकेट से हराया। राजस्थान के कप्तान सैमसंग ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके शुरुआती 4 विकेट 20 रनो के स्कोर पर गिर गए थे रोहित शर्मा पहली है बॉल पर बोल्ट का शिकार बने वह बिना खाता खोले अपना विकेट गवा बैठे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नमन धीर एवं ब्रेवीस भी बिना खाता खोले बोल्ट का शिकार बने। चौथे विकेट के रूप मे ईशान किशन 16 रन पर आउट हुए उन्हें नन्द्रे बर्गर चलता किया। राजस्थान के बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी का प्रदशन करते हुए मुंबई क़ो पावरप्ले मे पूरी तरह से डोमिनेट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा एवं हार्दिक ने 5 विकेट के 57 रनो की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर क़ो आगे बढ़ाया।
मुंबई क़ो 5 वा झटका हार्दिक पंड्या के रूप मे लगाया उन्होंने 21 बॉल मे 34 रन बनाए जिसमे उन्होंने 6 चौके लगाय। इसके बाद पीयूष चावला भी 3 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने एवं शानदार लय मे दिख रहे तिलक वर्मा भी 32 रन पर शार्ट लगाने के चककर मे चहल का शिकार बने। इसके बाद मुंबई के लगातार विकेट गिरते रहे और 125 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाया मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक ने बनाए उन्होंने 34 रनो की पारी खेली।
राजस्थान के लिए सबसे अच्छी बोलिंग चहल एवं बोल्ट मे की उन्होंने ने तीन तीन विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा बर्गर ने 2 एवं आवेश खान ने 1 विकेट लिया। राजस्थान के सामने 126 रनो का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही उनके 48 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग एवं अश्विन ने 40 रनो की साझेदारी करके राजस्थान क़ो मजबूत स्तीथी मे पहुंचाया राजस्थान क़ो चौथा झटका अश्विन के रूप मे लगा वह 88 के स्कोर पर गिरे उनका विकेट आकाश माधवाल ने लिया।अश्विन ने 16 रन बनाए।
Riyan Parag with Hardik Pandya after the MI vs RR match.💙🩷#RiyanParag #AkashMadhwal #YuzvendraChahal #TrentBoult #RohitSharma #HardikPandya #SanjuSamson #MI #RR #MIvRR #MIvsRR #IPL #IPL2024 #TATAIPL #TATAIPL2024 pic.twitter.com/x2XUY883bF
— The Cricket TV (@thecrickettvX) April 1, 2024
इसके बाद रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाकर राजस्थान क़ो 6 विकेट से जीत दिलाई। मुंबई के लिए सबसे अच्छी बोलिंग आकाश माधवाल ने की उन्होंने 3 विकेट लिए एवं माफखा ने भी एक विकेट लिया।
बोल्ट एवं चहल की गेंदबाजी के सामने मुंबई पस्त
राजस्थान के बोलिंग यूनिट के सामने मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह से पस्त नज़र आए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। राजस्थान की और से चहल एवं बोल्ट ने सबसे अच्छी बोलिंग की है। बोल्ट ने मुंबई के शुरुआत बल्लेबाज क़ो टिकने नहीं दिया उन्होंने रोहित शर्मा, नमन धीर एवं ब्रेविस क़ो चलता किया कोई भी बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए।
इसके बाद चहल ने लय मे दिख रहे हार्दिक एवं तिलक वर्मा क़ो आउट करके मुंबई क़ो पूरी तरह से पस्त कर दिया इसके बाद कोटजी क़ो आउट किया। चहल ने 4 ओवर मे 11 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा बर्गर ने 2 एवं आवेश खान ने 1 विकेट लिया।
मुंबई के तीन बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट
मुंबई के तीन बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए जिसमे रोहित शर्मा, नमन धीर एवं ब्रेविस पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले अपना विकेट गवा बैठे। इन तीनो बल्लेबाज क़ो बोल्ट ने चलता किया।
रियान पराग का लगातार दूसरा अर्धशतक
नंबर चार पर बेटिंग करने आए रियान पराग ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 39 बॉल पर 54 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 3 सिक्स भी लगाय। यह उनका लगतार दूसरा अर्ध शतक है उन्होंने दिल्ली के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी।
ये भी पढ़े:
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
हर महीने इतना कमाता है, CSK का नया कप्तान Ruturaj Gaikwad, नेटवर्थ जान उड़ जायेंगे
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।