IPL 2024: RR vs MI, Match 38, आज का मैच राजस्थान एवं मुंबई के बीच खेला गया जिसमे मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। मुंबई ने राजस्थान को 180 रनो का टारगेट दिया जिसे राजस्थान ने आसानी पूर्वक 18.4 ओवर मे पूरा कर लिया। यह राजस्थान की लगातार तीसरी जीत है वही मुंबई की प्ले ऑफ की उम्मीद को झटका लगा है।
पहले बेटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही मुंबई ने अपने तीन विकेट 20 रन पर खो दिए जिसमे एक विकेट बोल्ट ने एवं 2 विकेट संदीप शर्मा ने लिए। रोहित शर्मा ने 6, किशन ने 0 एवं सूर्य कुमार यादव ने 10 रन बनाए इसके बाद तिलक वर्मा एवं नबी ने छोटी पार्टनरशिप करते हुए टीम को 50 रनो के पार पहुंचाया। अच्छी लय मे दिख रहे नबी भी अपना विकेट खो बैठे वह 23 रन बनाकर यूजवेन्द्र चहल का शिकार बने। इसके साथ ही चहल ने आईपीएल करियर मे अपने 200 विकेट किये, वह ऐसा करने बाले पहले गेंदबाज बने।
इसके बाद तिलक एवं नेहाल बढेरा ने 5 विकेट के लिए 99 रनो की शानदार पार्टनरशिप करते हुए टीम को शुरूआती झटको से उबारा दोनों ही बल्लेबाजो ने राजस्थान के गेंदबाजो को जमकर पीटा इसके बाद नेहाल बढेरा बड़ा शॉट खेलने के चककर मे 49 रनो पर अपना विकेट गवा बैठे। तिलक वर्मा ने 36 बॉल पर सिक्स लगाकर इस सीजन की पहली फिफ्टी पूरी की तिलक ने 45 बॉल पर 65 रनो की पारी खेली।
इन परियो की दम पर मुंबई ने राजस्थान के सामने 180 रनो का टारगेट दिया।इसके अलावा मुंबई के लिए हार्दिक ने 10,टिम डेविड ने 3, कोटज़ी ने 0 एवं चावला ने एक विकेट लिया। राजस्थान के लिए सबसे अच्छी बोलिंग संदीप शर्मा ने की उन्होंने 5 विकेट लिए इसके अलावा चहल,आवेश ने एक एक एवं बोल्ट ने 2 विकेट लिए।
जबाब मे 179 रनो के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफ़ी शानदार रही राजस्थान ने पावरप्ले मे 61 रन बनाए। राजस्थान का पहला विकेट 74 रन के स्कोर पर गिरा उनका विकेट पियूष चावला ने लिया बटलर 35 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद सैमसंग एवं जायसवाल ने शतकीय साझेदरी करते हुए मुंबई को 9 विकेट हरा दिया जायसवाल मे 104 एवं सैमसंग ने 38 बनाए। मुंबई के लिए पियूष चावला ने एक विकेट लिया।
चहल आईपीएल मे 200 विकेट लेने बाले पहले गेंदबाज बने।
इस मैच मे चहल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है एवं इतिहास रच दिया है उन्होंने जैसे ही नबी को आउट किया वैसे ही आईपीएल मे 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने गए है। अब तक कोई भी गेंदबाज आईपीएल मे 200 विकेट नहीं ले पाया।
You’re the best, @yuzi_chahal! 💗😂🐐 pic.twitter.com/70mrwzHIdS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 23, 2024
संदीप शर्मा ने लिए 5 विकेट।
इंजरी के बाद वापसी कर रहे संदीप शर्मा ने लाजबाब गेंदबाजी करते हुए मुंबई को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। उन्होंने पावरप्ले मे 2 विकेट लेकर मुंबई को शुरूआती झटके दिए इसके बाद अंतिम ओवर मे किफायती गेंदबाजी करते हुए मुंबई को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उन्होंने मुंबई के 5 विकेट लिए जिसमे किशन एवं सूर्य कुमार यादव के विकेट शामिल है।
तिलक एवं बढेरा की अच्छी पार्टनरशिप फिर भी मुंबई को हार।
एक समय ऐसा लग रहा था की मुंबई जल्द ही ऑलआउट हो जायगी या बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी लेकिन तिलक एवं नेहाल की 99 रनो पार्टनरशिप ने मुंबई को 179 रनो के स्कोर तक पहुंचाया। तिलक वर्मा ने सीजन का पहला अर्ध शतक लगाया उन्होंने 65 रनो की तूफानी पारी खेली वही नेहाल बढेरा ने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 बॉल पर 49 बनाए वह अपना अर्ध शतक पूरा नहीं कर पाए।
जायसवाल का चेस करते हुए विस्फोटक शतक।
जायसवाल ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए मुंबई की शानदार बोलिंग लाइन उप के सामने एक बेहतरीन शतक जमाया। जायसवाल पहले ओवर से लय मे दिखे इसी लय को बरकरार रखते हुए अपना शतक पूरा किया जायसवाल ने 104 रनो की पारी खेलते हुए मुंबई को एकतरफा हरा दिया।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: Yuzvendra Chahal ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने, पीछे छोड़ा कई दिग्गजो को।
IPL 2024 DC vs SRH 35th Match: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनो के अंतर से हराया मैच मे बने यह रिकॉर्ड।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google