IPL 2024: RR vs SRH आज क्वालीफाई 2 का मुकाबला खेले जाने वाला है जिसमें फाइनल में जगह पक्की करने के लिए आज हैदराबाद एवं राजस्थान की टीम आमने-सामने होने वाली है। एक तरफ राजस्थान अपना पिछला मुकाबला जीत कर आई है वही हैदराबाद को क्वालीफायर वन में कोलकाता के हाथो 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मुकाबले को जीतेगी वह सीधे फाइनल में कोलकाता के सामने फाइनल खेलीगी एवं जो आज का मैच हारेगी उस टीम का आईपीएल का सफर खत्म हो जाएगा। मैच अपने समय अनुसार चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही शानदार प्रदर्शन करके यहां तक आई हुई है एक तरफ राजस्थान के सामने हैदराबाद की बैटिंग की चुनौती होगी तो वही हैदराबाद के सामने राजस्थान के गेंदबाजी की चुनौती रहने वाली है।
हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज राजस्थान को हरा सकते हैं तो वही राजस्थान की शानदार नियंत्रण टीम भी हैदराबाद के लिए एक बड़ी परीक्षा का सामना करा सकती है।
हैदराबाद ने तीन बार क्वालीफायर 2 खेला।
2016 की चैंपियन हैदराबाद अब तक सात बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, टीम ने अब तक खोल दो फाइनल खेले हैं जिसमें उसे एक बार जीत का सामना एवं एक बार हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद में 2016 में बेंगलुरु को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी वही 2018 में उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
हैदराबाद ने प्लेऑफ में अब तक तीन क्वालिफाइड 2 खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत एवं एक में हर का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान अपना तीसरा क्वालीफायर 2 खेलेगी।
पहले आईपीएल संस्कार की विजेता राजस्थान को अब तक अपने दूसरे आईपीएल टाइटल किताब का इंतजार करना पड़ रहा है। राजस्थान ने केवल एक ही बार अब तक आईपीएल का खिताब जीता है, राजस्थान की टीम छठवीं बार प्लेऑफ में पहुंची है और उसने अब तक प्लेऑफ में दो बार क्वालिफाइड 2 खेले हैं जिसमें उसे एक में हार एक में जीत का सामना करना पड़ा है।
हेड टू हेड में ज्यादा अंतर नहीं।
हेड टू हेड में दोनों ही टीमों के बीच जीत में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों के बीच केवल एक जीत का अंतर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 9 में राजस्थान एवं 10 मे हैदराबाद को जीत मिली है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था जिसमें हैदराबाद में राजस्थान को एक रन से हराया था।
The tickets for #Qualifier2 are now LIVE!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2024
Go get them now and see you at the stands soon 😎
Tickets can be purchased from https://t.co/4n69KTTxCB, Paytm App, Paytm Insider App and https://t.co/6kaTeOkalk.#TATAIPL | #TheFinalCall pic.twitter.com/gnS2gcUnmv
पिच रिपोर्ट।
आज का मुकाबला चेन्नई की चिपको स्टेडियम में खेला जाएगा जहां की पिच ज्यादातर स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है। लेकिन इस बार हमें यहां पर अच्छी टोटल देखने को मिले हैं और उम्मीद है कि इस बार भी एक अच्छा स्कोर देखने को मिलेगा। यहां पर स्पिनर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं दूसरे इनिंग में ओस आने की संभावना रहती है। ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करती है।
ये भी पढ़े:
Shreyas Iyer Net Worth 2024: 70 करोड़ की संपत्ति के अकेले मालिक है भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर।
Rishabh Pant Net Worth 2024: जानिए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास कितने करोड़ की है संपत्ति ।
Yashasvi Jaiswal Net Worth 2024: मेहनत से बदली किस्मत, अब करोड़ो की सम्पत्ति के हैं मालिक।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google