IPL 2024: आज के मैच में Shubman Gill ने शानदार पारी खेलते हुए पंजाब की होश उड़ा दिए हैं, उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 48 बॉल में 89 रनो की पारी खेलती हुई उसमे 6 चौके एव 4 सिक्स भीं लगाए। गिल ने अपनी बल्लेबाजी से पंजाब के सामने 200 रनो का लक्ष्य रखा। शुभमन गिल ने शुरुआत से बैटिंग करते लास्ट ओवर तक बल्लेबाजी की जिसकी दम पर उन्होंने गुजरात को 199 रनो तक ले गए। शुभमन गिल जिस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे उन्होंने भी उसी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
इस सीजन का पहला अर्धशतक
शुभमन गिल ने इस सीजन का पहला अर्ध शतक लगाया है, गिल ने 2024 के सीजन का पहला अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली थी वही उनके इस सीजन का हाई स्कोर था। उनके इस सीजन का यह पहला अर्थशतक है जिसमें उन्होंने 48 बॉल का सामना करते हुए 89 रनों की शानदार पारी खेली , जिसमें उन्होंने शानदार 6 चौकी एवं चार गगन चुम्मी छक्के लगाए। उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक बैटिंग करते हुए गुजरात को 199 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
पंजाब के खिलाफ 6 वी फिफ्टी
सुभमन गिल का पंजाब के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है ,शुभ्मन गिल की पंजाब के खिलाफ 6 वी फिफ्टी है, उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए 11 मैच में 450 से अधिक रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ उनका 60 का एवरेज है।
Shubman Gill is pure class, what a shot ❤️pic.twitter.com/7gfQf9zgp4
— Shubman Gang (@ShubmanGang) April 4, 2024
कप्तान के रूप में गिल का पहला अर्धशतक
कप्तान के रूप में गिल का यह पहला अर्थशतक है गिल ने इसी साल गुजरात की कप्तानी को संभाला है, गिल में कप्तान के रूप में अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है इसमें उन्होंने 48 बॉल पर 89 रनो की पारी खेली है।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: कौन है पहले मैच मे विस्फोटक अर्धशतक लगाने बाला कोलकाता का बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi।
IPL 2024: रफ़्तार के सौदागर Mayank Yadav के सामने यह दिग्गज भी रह गये पीछे, बनाए ये रिकॉर्ड।
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनो से हराया
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।