IPL 2024 SRH vs CSK: आज का मैच हैदराबाद एवं चेन्नई के बीच खेला गया जिसमे हैदराबाद ने चेन्नई क़ो 6 विकेट से हराया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। चेन्नई के लिए ओपनिंग करने ऋतुराज गायकवाड़ एवं रचिन रविंद्र आए एक बार फिर से रचिन रविंद्र बड़ी पारी खेलने मे नाकाम रहे वह 9 बॉल पर 12 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार क़ो अपना विकेट थमा बैठे। चेन्नई का पहला विकेट 25 रन पर गिरा शानदार फॉर्म मे दिख रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 26 रन बनाकर आउट हुई उनका विकेट शहबाज अहमद ने लिया।
नंबर चार पर बेटिंग करने आए शिवम् दुबे ने अपनी तूफानी बेटिंग का प्रदर्शन करते हुए अजिक्या रहाणे के साथ 65 रनो की साझेदारी करते हुए स्कोर क़ो 115 रनो के पार पहुंचाया। चेन्नई क़ो तीसरा झटका अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे के रूप मे गिरा। इसके बाद चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज इस लय क़ो बरकरार नहीं रख पाया एक समय लग रहा था की चेन्नई आसानी पूर्वक 180 तक का स्कोर बना लेगी लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजो ने अपनी लाजबाब गेंदबाजी क़ो दिखाते हुए चेन्नई क़ो रन नहीं बनाने दिए। कोई बल्लेबाज अच्छे रन पाया इसके बाद रहाणे भी शार्ट लगाने के चक्कर मे अपना विकेट गवा बैठे।
वह 35 रन बनाकर आउट हुए,चेन्नई के लिए जडेजा ने 31 रन बनाए एवं मिचेल ने 13 एवं धोनी ने 1 रनो का योगदान दिया। चेन्नई ने हैदराबाद के सामने 166 रनो का लक्ष्य रखा। हैदराबाद के लिए सबसे अच्छी बोलिंग भुवनेश्वर कुमार ने की उन्होंने 4 ओवर मे 28 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके अलावा हैदराबाद के लिए कमिंस, ऊनादकट,अहमद, एवं नटराजन ने भी एक एक विकेट लिया।
166 रनो का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत धमाकेदार रही उसमे पावरप्ले मे एक विकेट गवाकर 78 रन जोड़े,हैदराबाद क़ो पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप मे लगा वह 37 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेल कर आउट हुए उन्हें दीपक चाहर ने आउट किया। इसके बाद हेड एबं मारक्रम ने हैदराबाद के लिए 60 रनो की साझेदारी करते हुए चेन्नई क़ो पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। हैदराबाद क़ो दूसरा झटका हेड के रूप मे लगा वह तीक्षाना का शिकार बने।
इसके बाद ऐडन मरक्रम ने 50 रनो की पारी खेलकर हैदराबाद क़ो जीत के करीब पहुंचाया। मार्करम 50 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। शहबाज अहमद भी बड़े शार्ट खेलते हुए अली क़ो अपना विकेट दे बैठे। क्लासेन ने 10 एवं नीतेश ने 14 रन बनाकर नाबाद रहे और हैदराबाद ने चेन्नई क़ो 6 विकेट से हराया। चेन्नई के लिय सबसे अच्छी बोलिंग मोईन अली ने उन्होंने 3 ओवर मे 23 रन देकर 2 विकेट लिए इसके अलावा दीपक चाहर एवं तीक्षाना ने एक एक विकेट लिया।
ऐडन मार्करम की शानदार फिफ्टी
ऐडन मार्करम ने अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चेन्नई के खिलाफ इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया उन्होंने ने 36 बॉल पर 50 रनो की पारी खेली जिसमे 4 चौके एवं 1 छक्का भी शामिल था। जिसकी बदौलत हैदराबाद ने चेन्नई क़ो 6 विकेट से हराया और सीजन की दूसरी जीत दर्ज़ की।
शिवम दुबे की तूफानी पारी काम नहीं आई।
चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेली हुए चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने 24 बॉल पर 45 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 2 चौके एवं 4 गगन चुम्बी सिक्स भी लगाए। लेकिन शिवम दुबे के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और चेन्नई क़ो हैदराबाद के हाथो हार का सामना करना पड़ा।
Pat Cummins completes 50 IPL wickets
— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/LgbfHQfRE8#PatCummins #SRH #IPL2024 #SunrisersHyderabad #cricket #SRHvsCSK pic.twitter.com/CnvpL8XwtT
ये भी पढ़े:
IPL 2024: Shubman Gill की शानदार बैटिंग का प्रदर्शन पंजाब के उड़ाए होश?
IPL 2024: कौन है पहले मैच मे विस्फोटक अर्धशतक लगाने बाला कोलकाता का बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi।
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
IPL 2024 RR vs MI, 14th Match: राजस्थान की जीत की हेट्रिक मुंबई क़ो 6 विकेट से हराया।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।