IPL 2024 Angkrish Raghuvanshi: आज के मैच मे अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने बाला कोलकाता का खिलाडी किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए पहचान का मुहताज नहीं है। क्योंकि उन्होंने अपने पहले ही मैच मे अपनी बल्लेबाजी से सभी क़ो अपनी और आकर्षित कर लिया है जी हा हम बात कर रहे कोलकाता के 18 वर्षीय अग्ररिंश Angkrish Raghuvanshi जिन्होंने अपने पहले मैच मे 27 बॉल पर 54 रन की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 3 गगनचुम्बी छक्के लगाय।
लेकिन इस खिलाडी के बारे मे बहुत कम ही लोग जानते है क्योंकि यह उनका पहला आईपीएल मैच था ऐसे किसी कें पास इस बल्लेबाज की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन आप लोग बिलकुल भी निराश मत रहिये हम आपको इस खिलाडी के बारे मे पूरी जानकारी देंगे।
Under 19 के स्टार प्लेयर है Angkrish Raghuvanshi
Angkrish Raghuvanshi ने under 19 टीम के ओपनर बल्लेबाज थे,उन्होंने वर्ल्ड मे शानदार प्रदर्शन करके सभी क़ो अपने खेल से प्रभाभीत किया था उन्होंने वर्ल्ड मे आयरलैंड के खिलाफ 79 एवं युगांडा के खिलाफ 144 रनो की पारी खेली थी। उन्होंने वर्ल्ड मे 55 की औसत से 400 प्लस रन बनाए थे। वह बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करते है।
डेब्यू मैच मे लगाया तूफानी अर्ध शतक
Angkrish Raghuvanshi ने अपने पहले ही मैच मे तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच मे ही 25 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी उन्होंने 27 बॉल पर 54 रन बनाए जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 3 छक्के जमाय।
What was that?????? Some swag by Angkrish Raghuvanshi. pic.twitter.com/m5D8fZEQFa
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 3, 2024
अभिषेक नायर क़ो मानते है अपना गुरु
Angkrish Raghuvanshi अभिषेक नायर क़ो अपना क्रिकेट का गुरु मानते है,10 साल की उम्र मे ज़ब Angkrish Raghuvanshi ज़ब दिल्ली से मुंबई आए है अभिषेक नायर ने उन्हें ट्रेनिंग दीं है। Angkrish Raghuvanshi ने अभिषेक नायर ने के ही घर रहकर क्रिकेट की ट्रेनिंग पूरी की है।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: रफ़्तार के सौदागर Mayank Yadav के सामने यह दिग्गज भी रह गये पीछे, बनाए ये रिकॉर्ड।
Kavya Maran Net Worth 2024: कितनी है SRH की मालिक काव्या मारन के पास कुल संपत्ति?
IPL 2024: रसेल के तूफ़ान मे उड़ा हैदराबाद कोलकाता ने हैदराबाद को 4 रनो से हराया
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।