IPL 2024: MI vs RR आज का राजस्थान के बीच खेला गया था इसमें Yuzvendra Chahal ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाएं है जो काम आईपीएल में कोई भी नहीं कर पाया है। आज का मैच चहल के लिए काफ़ी यादगार रहने बाला है क्योंकि यह उनके लिए शानदार मैच रहा उन्होंने जैसे ही नबी को आउट किया वह आईपीएल मे 200 विकेट लेने बाले पहले गेंदबाज बन गए है।
आज से पहले कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है। वह आईपीएल मे 200 विकेट लेकर इस लीग के सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले गेंदबाज बन गए है। इसके अलावा चहल पर्पल केप मे भी बुमराह के बाद नम्बर 2 पर है। उन्होंने अब तक इस आईपीएल मे 7 मैच मे 12 ले लिए है। चहल ने यह ऐतिहासिक कारनामा राजस्थान की होमग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया है।
ऐसा करने बाले पहले गेंदबाज बने।
चहल ने जैसे ही मुंबई के मोहम्मद नबी को कॉटन बोल्ड किया वैसे ही चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो कम एक से बड़े एक दिग्गज नहीं कर पाए वहां काम चहल ने कर दिखाया है। यह मैच चहल हमेशा याद रखेंगे क्योंकि चहल ने इस मैच मे नबी का विकेट लेकर आईपीएल मे अपने 200 विकेट नाम किये ऐसा करने बाले वह पहले गेंदबाज बने।

उनसे पीछे सिर्फ मलिंगा, ब्रावो, एवं पियूष चावला है। जो उनके काफ़ी करीब है। सबसे पहले 50 विकेट आईपीएल मे आरपी सिंह ने लिए उसके अलावा 100 विकेट एवं 150 मलिंगा ने पहले लिए थे। इसके बाद चहल 200 विकेट लेने बाले पहले गेंदबाज बने,200बा विकेट नबी का लिया।
पर्पल केप की रेस मे भी शामिल।
इसके अलावा पर्पल कैप की रेस मे भी चहल भारतीय गेंदबाज बुमराह के बाद नम्बर दो पर है, बुमराह 12 विकेट लेकर पर्पल केप मे सबसे आगे है वही चहल 11 विकेट लेकर नम्बर 2 पर बने हुए है।
राजस्थान के लिए इस सीजन चटकाय सबसे ज्यादा विकेट।
चहल इस सीजन राजस्थान के सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले गेंदबाज है, उन्होंने 7 मैच मे 11 विकेट लिए है।
ALL 200 IPL WICKETS OF YUZVENDRA CHAHAL
— VK FC (@ViratKohli__VK) April 22, 2024
"TILLI" ON DISPLAY FOR 27 MINUTESpic.twitter.com/glQ22ZjcJl
ये भी पढ़े:
IPL 2024 DC vs SRH 35th Match: हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनो के अंतर से हराया मैच मे बने यह रिकॉर्ड।

Image Credit : Google
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.