IPL 2025: आगमि 22 मार्च से आईपीएल की शुरूवात होने जा रही है। लोगों के बिच इस्सकी सुरुवात को लेके काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है, हर तरफ आईपीएल की ही चर्चे जोर शोर से है की किस टीम का कोण कप्तान है कौन उप्कप्तान रहेंगे। इसी सब चचे के बीच आज एक सनसनी खबर आपके लिए ले के आया हु जो क्यूंकि दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। यह कदम दिल्ली के टीम के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि फाफ डू प्लेसिस एक अनुभवी खिलाड़ियों है.
फाफ डू प्लेसिस के अनुभव को इस्तेमाल करके दिल्ली टीम को मजबूती प्रदान करने का है जिससे टीम एकजुट होक अच्छी क्रिकेट खेल और टीम को फाइनल तक पहुचाये। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स ने ावहि तक एक भी टाइटल नहीं जीता है।
फाफ डू प्लेसिस रह चुके है RCB के कप्तान
इस सीजन से पहले फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में अपनी कप्तानी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कई महत्वपूर्ण मैचों में नेतृत्व प्रदान किया था। हालांकि, इस सीज़न में RCB ने राजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया है, जिसके कारन डु प्लेसिस को रिलीज़ कर दिया गया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया और अब उनको एक महत्पूर्ण भूमिका भी दे दी है।

फाफ डू प्लेसिस का आईपीएल करियर
दक्षिण अफ्रीका के होनहार बाएं हाथ के बल्लेबाज़, बड़े बड़े शार्ट मरने में माहिर और अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए काफी लोकप्रिय है, इन्होने विराट कोहली के साथ आईपीएल में काफी बल्लेबाज़ी की है। अगर बात करे इनका आईपीएल करियर की तो इन्होने अभी तक 145 खेले है जिसमे इन्होने 35.99 की औसत से 4571 रन बनाये है, इन रनस को बनाए के लिए इन्होने अभी तक आईपीएल के इतहास में 36 अर्धसतक अपने नाम किया है और इन्होने इतने परियों में 144 चोक और 166 छक्के लगा चुके है। आप इनके आंकड़े देख के अंदाजा लगा सकते है की ये कितने खतरनाक बल्लेबाज़ है।
अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान
हाल ही में (K.L Rahul) राहुल ने कप्तानी छोरा था जिसके चलते अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल का कप्तान बनाया गया था। हाल ही में बाबू ने चैंपियन ट्रॉफी में आल राउंडर प्रदर्शन दिखाया था। अक्षर पटेल का आईपीएल करियर की बात करे तो इन्होने बहुत प्रभाभित किया है अपने खेल से सभी को, जिस नंबर पे बैटिंग दे दो वंहा रन बना कर आते है और साथ में कई महत्पूर्ण विकेट भी चटका के देते है। इन्होने अब तक 150 परियों में कुल 1653 के साथ इतने ही परियों में 123 विकेट भी चटकाए है। उम्मीद है की इस साल दिल्ली के नए कप्तान और उप्कप्तान दोनों कुछ अलग करके दिखाए और टीम को फाइनल तक जगह दिलाएं।
दिल्ली कैपिटल्स टीम लिस्ट IPL 2025 के लिए
अगर बात करे इस बार की दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बारे में तो एक अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। कुछ बरे नाम जो की मैच को अपने दम पे जीता सकते है। दिल्ली की टीम इस प्रकार है।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, हैरी ब्रूक, आशुतोष शर्मा, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, अक्षर पटेल (कप्तान), दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव
Faf Du Plessis! pic.twitter.com/FvJgk5WXs2
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 17, 2025
ये भी पढ़े ! IPL 2025 Schedule: पहले मैच में KKR और RCB में होगी कड़ी टक्कर, यहाँ जानें IPL 2025 का पूरा शेड्यूल