KKR vs RCB, 1st Match: आज यानी 22 मार्च 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह मुकाबला इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि ये दोनों टीमें 17 साल बाद उद्घाटन मैच में आमने-सामने होंगी।
इस साल दोनों ही टीमों में नए कप्तान देखने को मिलेंगे, अजिंक्य रहने कोलकाता की कमान सँभालते नजर आएंगे वंही दूसरी तरफ रजत पाटीदार बंगलुरु की अगुवाई करते नज़र आएंगे।
KKR vs RCB, 1st Match डिटेल्स
टूर्नामेंट | IPL 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) |
स्थान | ईडन गार्डन, कोलकाता (Eden Garden, Kolkata) |
मैच नंबर | 1st Match |
तारीख | 22 March 2025 |
समय | शाम 7:00 बजे (भारतीय समय अनुसार) |
लाइव प्रसारण (Live Forecast) | Jiohotstar, Star Sports Network |
KKR vs RCB 1st Match, Pitch Report
कोलकाता का इतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, विशेषकर दूसरी पारी में। लेकिन बीसीसीई द्वारा इस साल नई गेंद वाली नियम, जो की 10 ओवर के बाद कप्तान नए गेंद का इस्तेम्मल कर सकती है। जो दूसरी पारी में मैच का रुख बदल सकती है। अब देखना ये होगा की ये नियम टीमों के हिट में कितना काम आता है।
KKR vs RCB, Head to Head Matches
ईडन गार्डन्स में केकेआर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, इस मैदान पे कोलकाता (KKR) की टीम अभी तक 90 में से 52 मैच जीते हैं। वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी (RCB) ने यहां 13 मैचों में से सिर्फ 5 में ही जीत हासिल की है। इससे केकेआर को घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है।
KKR Team (कोलकाता नाईट राइडर की टीम)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), मोइन अली, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डी कॉक, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह, लवनीथ सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती
RCB Team (रॉयल चैलेंज बंगलुरु की टीम)
रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भांडागे, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, लुंगी एनगिडी, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल।
KKR vs RCB, 1st Match लाइव प्रसारण
कोलकाता बनाम बंगलुरु का पहला मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जंहा दर्शक इस पुरे आईपीएल सीजन का मज़ा ले सकते है बिना किसी रुकावट के।
KKR vs RCB to kick off this IPL season today 🟣🔴
— Cricketangon (@cricketangon) March 22, 2025
Who are you backing in the opening clash?#TATAIPL pic.twitter.com/B8D5a2S6gP
ये भी पढ़े ! IPL 2025 Opening Ceremony: इस आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा फिल्मी सितारों का मेला, ये कलाकार आएंगे नज़र