IPL 2025 Opening Ceremony: भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को किया जायेगा। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होगी। IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी काफी धमाकेदार होने वाली है।
दिशा पटानी अपने डांस मूव्स से ग्लैमर का तड़का लगाएंगी, तो श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से ईडन गार्डन्स के मैदान पर समां बांधती हुई नजर आएंगी। केकेआर ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी देते हुए खिताब को अपने नाम किया था। ऐसे में आईपीएल 2025 में भी टीम की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर होंगी, तो चलिए IPL 2025 के ओपनिंग सेरेमनी के बारे में जानते है।
बॉलीवुड की कई सितारें होंगे शामिल
बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी श्रद्धा कपूर और वरुण धवन अपने खास डांस मूव्स और सेक्सी स्टाइल आईपीएल के मंच पर लेकर आएंगे। अपनी बेमिसाल केमिस्ट्री और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर इस जोड़ी से मनोरंजन की एक रोमांचक रात की की उम्मीद है। जिससे दर्शकों की पुरे एंटरटेनमेंट का आनंद मिलेगा।
Get ready for an electrifying start to IPL 2025! Shraddha Kapoor, Varun Dhawan, and Arijit Singh are all set to light up the grand opening ceremony with their power-packed performances before the intense RCB vs KKR showdown. With music, dance, and high-energy entertainment, this… pic.twitter.com/SQVT3o44Es
— Hitflik (@HitFlik_) March 18, 2025
इसके अलावा देश के सबसे लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह अपनी मधुर आवाज से मंच की शोभा बढ़ाएंगे और कार्यक्रम में संगीत का जादू भर देंगे। प्रशंसक एक अविस्मरणीय प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि अनगिनत चार्टबस्टर्स के गायक स्टेडियम की रोशनी में अपने हिट गानों को जीवंत करेंगे।

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी होगी काफी धमाकेदार
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में एक से बढ़कर एक स्टार परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने डांस मूव्स से ईडन गार्डन्स में मौजूद तमाम फैन्स को झूमने पर मजबूर करेंगी, तो श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज से ईडन गार्डन्स का माहौल बनेगा।
इसके साथ ही पंजाबी सिंगर करण औजला भी अपनी आवाज से महफिल लूटते हुए दिखाई देंगे। इस स्टार्स के परफॉर्मेंस के साथ ही कई और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान करेगा। जंहा केकेआर की भिड़ंत पहले मैच में आरसीबी के साथ होगी।

ipl opening ceremony date
IPL 2025 की ओपनिंग सेरोमनी 22 मार्च को मैच शुरु होने से पहले आयोजित किया जायेगा। जंहा बॉलीवुड के मशहूर हीरो, हेरोइन एवं गायक अपना अपना जलवा बिखेरने को तैयार है, जी है हर साल की तरह इस साल भी ये ओपनिंग सेरोमनी कुछ खास अंदाज़ में पेस किया जायेगा।
पहले मुकाबले में RCB और KKR में होगी कड़ी टक्कर
आईपीएल 2025 के पहले मैच की शुरुआत के साथ ही ओपनिंग सेरेमनी का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला एक महीने तक चलने वाले क्रिकेट महामैच की शुरुआत करेगा। आईपीएल में स्टार पावर क्रिकेट प्रतिभा और जीवंत मनोरंजन का संयोजन हमेशा से ही जीत का फॉर्मूला रहा है और इस साल का उद्घाटन भी कोई अपवाद नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़े ! IPL 2025 Tickets Booking Online: टिकट बुकिंग शुरू, जानें ऑनलाइन टिकट खरीदने का पूरा तरीका