IPL 2025: ज्यों ज्यों आईपीएल की डेट नज़दीक आ रही है, आईपीएल का बुखार सर चढ़ कर बोलने लगा है ऐसे में बात हो कोहली की टीम बंगलुरु की तो, Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीज़न के लिए अपनी नई जर्सी में पुराने रंगों का खुलासा किया है, जिसमें टीम ने अपने पुराने रंग योजना को अपनाते हुए काले रंग को पुनः शामिल किया है। यह नया डिज़ाइन टीम के प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Royal Challengers Bengaluru (RCB) की नई जर्सी ने मचाया धमाल
रॉयल चैलेंज बंगलुरो (RCB) टीम की नई जर्सी में प्रमुख स्पोंसर शिप जो कतर एयरवेज है, नई जैसी पे कतर एयरवेज लोगो सामने की ओर प्रमुखता से प्रदर्शित है, जो 2023 से RCB के साथ जुड़ा हुआ है। इस नई जर्सी को दर्शक के लिए प्यूमा की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 मार्च को ही उपलब्ध करा दिया गया था है, जहां प्रशंसक इसे खरीद सकते हैं।
इस बार टीम के मैनेजमेंट ने पुराणी कलर कॉम्बिनेशन को नज़र में रखते हुए काली रंग की कलर कॉम्बिनेशन को अपनाया है जो की देखने में दर्शकों को काफी आकर्षित करेगा।
They are the Royal Challengers Bengaluru and THIS is our class of 2025! 🤌 #RCBUnbox #Rcb #PlayBold #IPL2025 #RoyalChallengersBangalore pic.twitter.com/ivbC5SKhKa
— Wahith_Vk18 (@wahithwahiee) March 17, 2025
आईपीएल के पहले मैच में होगा कोलकाता से मुकाबला
RCB का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा, जो IPL 2025 का उद्घाटन मैच भी है। टीम के नए कप्तान रजत पाटीदार के पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते नज़र आएंगे, RCB इस सीज़न में अपने पहले IPL खिताब की उम्मीद कर रही है। पिछले सीज़न में टीम का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं था। RCB अब नए कप्तान के साथ, टीम के प्रशंसकों को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
एबी डिविलियर्स ने किया तारीफ
रॉयल चैलेंज बंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, नई जर्सी की तारीफ करते हुए कहा की इस बार टीम को बहुत ही संतुलित और आक्रामक रखने के लिए प्रशंसा की है और विश्वास जताया है कि इस सीज़न में टीम अपने पहले IPL खिताब को जीतने में सक्षम होगी।
ये भी पढ़े ! IPL 2025 Opening Ceremony: इस आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा फिल्मी सितारों का मेला, ये कलाकार आएंगे नज़र