IPL 2025: हालाँकि आईपीएल की गूंज पुरे देश में जोर शोर से गूंज रहा है। ऐसे में एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है मुंबई इंडियन के खेमे से। भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अब एक नई जिम्मेदारी मिल गई है। इस आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। यह मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने जा रहा है।
हार्दिक पे लगा है एक मैच का बैन
जैसा की आप सभी को पता होगा, हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2025 सीज़न के पहले मैच में कप्तानी से प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्यूंकि प्रतिबंध आईपीएल के धीमे ओवर-रेट नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गया था पिछले साल के आखरी मुकाबले में । पांड्या ने पिछले सीज़न में तीन बार ओवर-रेट उल्लंघन किया था, जिसके परिणामस्वरूप यह कार्रवाई की गई। वंही पांड्या ने इस प्रतिबंध पर अफसोस जताते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह नियमों का पालन करना जरूरी था। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अपनी टीम को इस परिस्थिति में भी अच्छे से संभालेंगे।”
वंही श्रीलंका के महान खिलाडी और मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने हार्दिक के प्रतिबंध की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें इस बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है। जयवर्धने ने कहा, “हार्दिक को पहले मैच में कप्तानी से बाहर रखा गया है, जिसके कारन अब मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया है।” जब तक की हार्दिक टीम में वापस नहीं आ जाते हलाकि ये प्रतिबंध सिर्फ एक मैच के लिए ही हो सकता है।
सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत बरी चुनौती ,
भारत के माजूदा T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यह एक बड़ा अवसर है, अब मुंबई इंडियंस के आईपीएल सीज़न ओपनर मैच में टीम को आगे ले जायेंगे । सूर्या के कप्तान नियुक्ति के बाद हार्दिक पांड्या ने भी सूर्यकुमार की कप्तानी को लेकर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में कप्तानी के लिए एक आदर्श विकल्प हैं। वह हमारे टीम के लिए एक मजबूत नेता साबित होंगे।”
हालाँकि मुंबई इंडियंस को इस सीज़न में जसप्रीत बुमराह की भी कमी खलेगी, क्यूंकि बुमराह अभी भी पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। इस्पे मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने ने बुमराह की अनुपस्थिति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “वह अभी एनसीए में हैं और उनकी प्रोग्रेस पर नजर रखी जा रही है। उनका इस सीज़न में खेल पाना एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।”
Suryakumar Yadav will captain Mumbai Indians in their opening IPL match against Chennai Super Kings on Sunday pic.twitter.com/zwoFVG1iah
— SportsTiger (@The_SportsTiger) March 19, 2025
आईपीएल के इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए कई चुनौतीपूर्ण सवाल होंगे, खासकर हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स, जो कि आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है, अपनी पूरी ताकत से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।
सूर्यकुमार यादव का IPL रिकॉर्ड
इनके आक्रामक अंदाज़ से बैटिंग करने का स्टाइल सबको भाता है, इसीलिए ये अभी वर्तमान में भारतीय T20 टीम के एक सफल कप्तान (Suryakumar Yadav) भी है। इन्होने अभी तक आईपीएल में कुल 135 इन्निंग्स खेले है, जिसमे इन्होने 3594 रन बनाये है और इन्ही परियों में कुल 385 चौके और 130 गगन चूमि छकै शामिल है, इन्होने अभी तक कुल 24 अर्धशतक और 02 सटक शामिल है। उम्मीद है की इस सीजन में देखने को मिल सकते है और भी बेहतरीन पारी इनके बल्ले से।
ये भी पढ़े ! IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, फाफ डु प्लेसिस को बनाया उप-कप्तान