IPL Qualifier 1: KKR vs SRH, आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफाई मुकाबला कोलकाता एवं हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रनो की पारी राहुल त्रिपाठी ने खेली जिन्होंने शानदार 55 रन बनाए वह आखिर में रन आउट हुए।
लेकिन कोलकाता ने 160 रनो के टारगेट को आसानी पूर्वक चेस कर लिया कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने एवं वेंकी अय्यर ने फिफ्टी बनाई कोलकाता ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। कोलकाता का यह चौथा फाइनल होने बाला है।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और हैदराबाद में कोलकाता के सामने 160 रनो का टारगेट रखा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने दूसरी ही गेंद पर अपने ओपनर एवं शानदार फार्म में चल रहे हेड को खो दिया उन्हें स्टार्क ने बोल्ड किया।
उसके बाद दूसरे ओवर में ही दूसरे ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी आउट हुए अभिषेक शर्मा ने तीन रन बनाया हुआ वह वैभव अरोड़ा का शिकार बने। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए नितेश रेड्डी कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और मात्र 9 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद पहले ही गेंद पर शाहबाज अहमद भी बिना खाता खोले पावेलीयन लोटे मिचेल स्टार्क ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर हैदराबाद को बैक फुट पर ला दिया। हैदराबाद में 39 पर अपने चार विकेट खो दिए थे।
लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी एवं क्लासेन के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और हैदराबाद को शुरुआती झटको से उभारते हुए हैदराबाद के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। राहुल त्रिपाठी एवं क्लासेंन के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रनी की पार्टनरशिप हुई क्लासेन 32 रन बनाकर आउट उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।
🥁 We have our first FINALIST of the season 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2024
𝗞𝗼𝗹𝗸𝗮𝘁𝗮 𝗞𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗥𝗶𝗱𝗲𝗿𝘀 💜 are one step closer to the ultimate dream 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/U9jiBAlyXF#TATAIPL | #KKRvSRH | #Qualifier1 | #TheFinalCall pic.twitter.com/JlnllppWJU
इसके अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके राहुल त्रिपाठी भी बुरी किस्मत के चलते रन आउट हुए,इसके बाद कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के लिए अच्छी पारी नहीं खेल सका और हैदराबाद एक बड़ी स्कोर तक पहुंचने में नाकाम नहीं और हैदराबाद 159 रनो के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके अलावा हैदराबाद के लिए अब्दुल समद ने 16, पेट कमिंस ने 30 एवं विष्काथ ने 7 रनो का योगदान दिया।
कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बोलिंग मिचेल स्टार्क ने की उन्होंने तीन विकेट लिए इसके अलावा वरुण ने 2 एवं रसेल, हर्षित, वैभव एवं नारायण ने एक एक विकेट लिया।
जबाब मे टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत सही रही कोलकाता ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े गुरबाज 23 रन बनाकर आउट हुए उन्हें नटराजन ने आउट किया। इसके बाद अच्छी लय मे दिख रहे नारायण भी 21 रन बनाकर पेट कमिंस का शिकार बने कोलकाता का दूसरा विकेट 67 रन पर गिरा।
इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर एवं वेंकी अय्यर ने नाबाद पार्टनरशिप करते हुए कोलकाता को 8 विकेट स्वागत जीत दिलाई श्रेयस अय्यर ने 25 बॉल पर 58 रन बनाए जिसमे उन्होंने 5 चौके एवं 4 सिक्स लगाए वही वेंकी अय्यर ने भी 51 रनो की पारी खेली और 5 चौके एवं 4 सिक्स लगाए। इसी जीत के साथ कोलकाता चौथी बार फाइनल मे पहुंची है।
ये भी पढ़े:
IPL 2024: KKR vs SRH, आज खेला जायगा क्वालीफायर 1, आमने-सामने होगी कोलकाता एवं हैदराबाद।
Travis Head Wife: शादी के बाद चमकी किस्मत।
Rishabh Pant Net Worth 2024: जानिए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के पास कितने करोड़ की है संपत्ति ।
Rinku Singh Net Worth 2024: इतने सम्पति के अकेले मालिक है रिंकू सिंह !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google