IPOs Next Week: 29 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में काफी ज्यादा चहल-पहल देखने को मिलेगी। Share Market में पिछले महीनों में कई कंपनियों के IPO Launch हुए हैं। इनमें से कई IPO में निवेशकों की बंपर कमाई हुई है। अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं और अभी तक मौका नहीं मिला है तो निराश न हों। इस सप्ताह 6 कंपनियों के IPO Launch होने वाले हैं।
इन कंपनियों के IPO में निवेश करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं। ये इश्यू मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में रहेंगे। वहीं तीन कंपनियों के शेयरों की बाजार में लिस्टिंग हो सकती है। तो आइये IPO के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
जाने 6 नए IPO के बारे में पूरी जानकारी
BLS E-Services Limited IPO
BLS ई-सर्विसेज़ लिमिटेड का IPO जनवरी 30, 2024 से फरवरी 01, 2024 तक खोला जाएगा। दोनों दिन समावेशी. BLS E-सर्विसेज़ लिमिटेड का स्टॉक प्रति शेयर ₹10 का फेस वैल्यू है और बुक बिल्डिंग IPO के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹129 से ₹135 की रेंज में सेट किया गया है। बुक बिल्डिंग की प्रक्रिया के माध्यम से अंतिम कीमत इस बैंड के भीतर खोजी जाएगी, जहां मांग पूरी तरह से पूरी की जा सकती है।
चूंकि कोई OFS घटक नहीं है, इसलिए नया मुद्दा भी समग्र निर्गम आकार के रूप में दोगुना हो जाएगा। इसलिए, BLS ई-सर्विसेज़ के कुल IPO में 2,30,30,000 शेयर की समस्या शामिल होगी, जो प्रति शेयर ₹135 के ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹310.91 करोड़ के कुल इश्यू साइज़ में बदल जाएगा।
Megatherm Induction Limited IPO
यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। IPO के लिए प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹100 से ₹108 की रेंज में सेट किया गया है। IPO की अंतिम कीमत इस मूल्य बैंड के भीतर निर्धारित की जाएगी। प्रत्येक SME IPO की तरह, इस समस्या में 2,50,800 शेयर के मार्केट मेकर इन्वेंटरी आवंटन के साथ मार्केट मेकिंग का हिस्सा भी है। हेम फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड IPO का बाजार निर्माता होगा।
बाजार निर्माता काउंटर पर लिक्विडिटी सुनिश्चित करने के लिए दो तरह के कोटेशन प्रदान करता है और लिस्टिंग के बाद कम आधार पर लागत प्रदान करता है। IPO के बाद, मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड में प्रमोटर का हिस्सा 98.92% से 72.71% तक कम हो जाएगा। फैक्टरी शेड बनाने और अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना के लिए कैपेक्स के लिए मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड द्वारा फ्रेश इश्यू की आय का उपयोग किया जाएगाहै।
Harshdeep Hortico Limited IPO
इसका IPO भी 29 जनवरी को खुलकर 31 को बंद होगा। इसका Share Market की Listing 5 फ़रवरी को होगा। इसके IPO के शेयरों का प्राइस बैंड 42 से 45 रुपया है। कंपनी IPO के सहायता से 19.09 करोड़ जुताई जाएगी। इसके IPO में लौट साइज 3000 शेयरों की हैं।
Mayank Cattle Food Limited IPO
यह IPO भी 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच Open रहेगा। गुजरात स्थित कंपनी का इरादा 108 रूपये प्रति शेयर के फिक्स प्राइस बैंड के माध्यम से 19.44 करोड़ रूपये जुटाना होता है।
Baweja Studios Limited IPO
बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड IPO का SME IPO सोमवार, 29 जनवरी 2024 को खुलेगा और गुरुवार, 01 फरवरी 2024 तक रहेगा बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड IPO बिड की तिथि 29 जनवरी 2024 से 10.00 AM से 01 फरवरी 2024 तक 5.00 PM पर है। UPI मैंडेट कन्फर्मेशन का कट-ऑफ समय इश्यू बंद होने के दिन 5 PM है; जो 01 फरवरी 2024 है। ASBA अनुप्रयोगों में कोई वापसी अवधारणा नहीं है। कुल आवेदन राशि ASBA प्रणाली के अंतर्गत अवरोधित की जाती है।
एक बार आबंटन अंतिम हो जाने के बाद, केवल रकम ही किए गए आबंटन की सीमा तक डेबिट की जाती है और शेष राशि पर धारणा स्वतः बैंक Account में जारी की जाती है। 05 फरवरी 2024 को डीमैट Account में शेयरों का क्रेडिट, ISIN कोड – (INE0JFJ01011) के तहत निवेशकों को दिखाई देगा।
Gabriel Pet Straps Ltd IPO
31 जनवरी 2024 से 2 फरवरी 2024 तह Open रहेगा। इसी प्राइस बैंड की बात करे तो इसका 101 रूपये प्रति शेयर रखा गया है। इशू 2 फ़रवरी को बंद होगा, कंपनी का प्लान है की IPO से 8.06 करोड़ जुटाने का हैं।
10 कंपनियां देगी दस्तक
- ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ (EPAC Durable IPO) – 30 जनवरी, 2024
- नोवा एग्रीटेक आईपीओ (Nova Agritech IPO) – 31 जनवरी, 2024
- क्वालिटेक लैब्स आईपीओ (Qualitech Labs IPO) – 29 जनवरी, 2024
- यूफोरिया इन्फोटेक आईपीओ (Euphoria Infotech IPO) – 30 जनवरी, 2024
- कॉन्स्टेलेक इंजीनियर्स आईपीओ (Konstelec Engineers IPO) – 30 जनवरी, 2024
- एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी आईपीओ (Addictive Learning Technology IPO) – 30 जनवरी, 2024
- ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ (Brisk Technovision IPO) – 31 जनवरी, 2024
- डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Docmod Health Technologies IPO) – 2 फरवरी, 2024
- डेलाप्लेक्स लिमिटेड आईपीओ (Delaplex Limited IPO) – 31 जनवरी, 2024
- फोनबॉक्स रिटेल लिमिटेड आईपीओ (Phonebox Retail Limited IPO) – 31 जनवरी, 2024
यह भी पढ़ें |
Investment Plan For Housewives: अब महिलाएं बन सकेगी करोड़पति