iQOO 13 5G: आज के इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन्स की इतनी भरमार हो गई है कि एक अच्छा फोन तलाशन काफी मुश्किल भरा काम हो गया है। जब बात फ्लैगशिप स्मार्टफोन की होती है तो ज्यादादर लोगों का ध्यान सिर्फ सैमसंग और ऐपल आईफोन की तरफ ही जाता है। लेकिन इस समय फ्लैगशिप सेगमेंट में आईक्यू के स्मार्टफोन्स काफी धमाल मचा रहे हैं। iQOO 13 5G भी ऐसा ही स्मार्टफोन है, जिसके लुक से लेकर फीचर्स तक की चर्चा हो रही है। हालाँकि, वर्तमान समय में कंपनी इस फ़ोन पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया है।
iQOO 13 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 13 5G में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3168 x 1440 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से इसे आप पानी में डुबाकर भी यूज कर सकते हैं।
यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W USB Type C का सपोर्ट मिलता है।

मिलेगा DSLR जैसा कैमरा सेटअप
iQOO का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलता है। इसमें 50mp का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
iQOO 13 5G फ़ोन के कीमत और ऑफर
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon की वेबसाइट में iQOO 13 का 256GB वाला स्मार्टफोन 61,999 रुपये पर लिस्ट है। कंपनी ने इस फ़ोन पर 11% की जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फ़ोन को 54,998 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।
कंपनी ग्राहकों को सेलेक्टेड बैंक कार्ड 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। अगर आपका बजट कम है तो आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। आप इसे सिर्फ 4316 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
ये भी पढ़े ! भारत में इस दिन लांच होंगे iQOO Z10 सीरीज, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत