iQOO Z10: स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। इन सभी मॉडल्स में iQOO Z10 Turbo Pro सबसे प्रीमियम डिवाइस हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन की बैटरी क्षमता से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो आइकू का यह फोन 7500mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसके साथ फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
iQOO Z10 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर Digital Chat Station ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट के जरिए iQOO Z10 Turbo Pro फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक की मानें, तो यह फोन 7000mAh नहीं बल्कि 7,500mAh दमदार बैटरी के साथ दस्तक देगा। इसके साथ कंपनी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। हालांकि, टिप्सटर ने किसी फोन का नाम लेकर यह जानकारी नहीं दी है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फोन QOO Z10 Turbo Pro हो सकता है।

iQOO Z10 सीरीज की बात करें, तो इसमें 4 मॉडल्स पेश किए जा सकते हैं। इसमें iQOO Z10X स्टैंडर्ड मॉडल, iQOO Z10 मिड-रेंज मॉडल, iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro प्रीमियम मॉडल्स हो सकते हैं। टर्बो व प्रो मॉडल हाई-एंड फीचर्स से लैस हो सकते हैं, जिसमें 1.5K का डिस्प्ले मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
कब होगा लांच
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर दो नए मिड-रेंज मॉडल के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च टाइमलाइन को शेयर किया है। टिप्सटर ने स्पष्ट रूप से फोन के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह iQOO 10 Turbo और iQOO 10 Turbo Pro हो सकते हैं। टिपस्टर ने बताया कि फोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को MediaTek Dimensity 8400 और स्नैपड्रैगन SM8735 के साथ आने की बात कही जा रही है, जो कथित स्नैपड्रैगन 8एस एलीट SoC हो सकता है। इसकी तुलना में iQOO Z9 Turbo में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 है।
ये भी पढ़े ! भारत में धूम मचाने आ रहा है Realme P3 Ultra 5G फ़ोन, Xiaomi और Samsung की बढ़ी टेंसन!