iQOO Z9 Turbo Plus: इंडियन मार्केट में लांच से पहले iQOO Z9 Turbo Plus सुर्खिया बटोरने लगा हैं। IQOO का यह दमदार स्मार्टफोन अपने पावरफुल फीचर्स और किफायती दाम के लिए बहुत जाना जा रहा में है। हालाँकि, यह फोन अभी तक लांच नहीं हुआ है, लेकिन इसके कुछ लीक स्पेसिफिकेशन्स लोगो को काफी अट्रेक्टिव कर रहा है।
कंपनी के तरफ से दावा किया जा रहा है कि, iQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo Plus को साल 2025 के शुरुआत तक में लांच कर दिया जायेगा। तो चलिए इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और लांच डेट के बारे में जानते है।
iQOO Z9 Turbo Plus के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर और बैटरी
ब्रांड ने डिवाइस में तगड़ा मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट लगाया है। इसके साथ ही शानदार परफॉर्मेंस के लिए Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप दी गई है। कुल मिलाकर ग्राहकों को गेमिंग सहित अन्य किसी भी ऑपरेशन में काफी अच्छा स्मूथ एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।
वही, फ़ोन में पवार देने के लिए 6400mAh की दमदार व बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो फ़ोन और गेमिंग के लिए परफेक्ट है। इसके आलावा फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
डिस्प्ले और मेमोरी स्टोरेज
नए मोबाइल iQOO Z9 Turbo+ में 6.78 इंच का बड़ा OLED हुआक्सिंग C8 डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर यूजर्स को 1.5के 2800 x1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश का सपोर्ट प्रदान करता है। वही, डाटा को स्टोर करने के लिए 512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज तकनीक और स्पीड देने के लिए 16GB तक LPDDR5x रैम का उपयोग किया गया है। वहीं, कुल मिलाकर यह फोन चार स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।
कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करें तो iQOO Z9 Turbo Plus 5G में रियर पैनल पर डुअल कैमरा देखने को मिल जाता है, जिसमें एलईडी फ्लैश, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ 8MP का Galaxy Core CC08A3 कैमरा मिल जाता है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए मोबाइल में 16MP का Samsung S5K3P9 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO Z9 Turbo Plus लॉन्च डेट
iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन को कंपनी 24 सितंबर 2024 को लांच करने का डेट तो घोसित किया था। लेकिन, कुछ कारणों की वजह से लांच नहीं किया गया, जिसके वजह से कई ग्राहकों को मायूसी का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब कंपनी द्वारा एक टीचर अपने सोशल माीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमे बताया है कि बहुत जल्द iQOO Z9 Turbo Plus 5G फ़ोन को भारत में लांच किया जायेगा।
ये भी पढ़े ! ओ तेरी! iQOO Z9s Pro फ़ोन पर Flipkart दे रहा 12% का बंपर छूट, जल्दी करें आर्डर।


Well I sincerely liked reading it. This information provided by you is very practical for good planning.
Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.
Thank you for sharing with us, I conceive this website really stands out : D.
I like this website very much, Its a really nice position to read and receive info . “Philosophy is a battle against the bewitchment of our intelligence by means of language.” by Ludwig Wittgenstein.
I was suggested this website by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my problem. You are wonderful! Thanks!