IRCTC April Tour Packages: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, भारतीय रेल के इस टूर पैकेज से आप एक साथ कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं। अगर आप अप्रैल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ऐसे पैकेज बुक करने चाहिए, जिसमें आप 2 से 3 जगहों पर घूम पाएं।
भारतीय रेल के इन पैकेज से घूमने पर आपको होटल और घूमने के लिए कैब करने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। पैकेज में खाने से लेकर आपकी हर सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल की तरफ से किया जाता है। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज
इस पैकेज की शुरुआत 12 अप्रैल से हैदराबाद से हो रही है। इस टूर पैकेज के माध्यम से आप गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर की सैर कर सकते है।
- यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
- फ्लाइट के जरिए आप इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 52930 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 51300 रुपये हैं।
- अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अलग से 37990 रुपये देने होंगे।
- इस पैकेज फीस में फ्लाइट टिकट, होटल का खर्चा, खाने पीने का खर्चा और घूमने का खर्चा शामिल है।
कन्याकुमारी, मदुरै, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेंद्रम टूर पैकेज
इस पैकेज के जरिये आप अम्बाला, चंडीगढ़, हज़रत निज़ामुद्दीन, जालंधर सिटी, करनाल, कुरुक्षेत्र, लुधियाना और पानीपत जं से ट्रेन ले सकते हैं।
- 18 अप्रैल से इस पैकेज की शुरुआत हो रही है।
- यह पैकेज कुल 12 रात और 13 दिनों का है।
- पैकेज फीस- अगर दो लोग और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर, प्रति व्यक्ति फीस 39,610 रुपये है।
- अगर आप बच्चों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको 35,650 रुपये अलग से देने होंगे।
- इसमें आपके होटल, घूमने का खर्चा और खाने पीने का खर्चा शामिल है।
चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनोंग और शिलांग टूर पैकेज
इस टूर पैकेज को बुक करने पर आपको इन सभी खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
- ये पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है, जिसमें आपको चेरापूंजी, गुवाहाटी, काजीरंगा, मावलिनोंग और शिलांग घुमाया जाएगा।
- पैकेज की शुरुआत 11 अप्रैल से चंडीगढ़ से हो रही है।
- फ्लाइट आपको 6:40 मिनट पर मिलेगी।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 46700 रुपये है।
- अगर तीन लोग साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति फीस 44800 रुपये है।
- अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अलग से 39650 रुपये देने होंगे।
- अगर आप बच्चों के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं, तो 34100 रुपये फीस है।
- मात्र 44800 रुपये में फ्लाइट की टिकट, होटल का खर्चा और खाने का खर्चा शामिल है।
Uncover Uttarakhand's secrets with the #ManaskhandExpress! Scheduled to start from #Kolkata in the 3rd week of April 2024. The Tour Package Cost is subsidised by #Uttarakhand Tourism Development Board. Book your seats at https://t.co/CFzSBt46WO #irctc #dekhoapnadesh pic.twitter.com/fmAZ5sKkwp
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) March 13, 2024
ये भी पढ़े:
05 Best Tourist Place: मार्च में घूमने के लिए जन्नत से काम नहीं ये ट्रेंडी वेकेशन प्लेस !
IRCTC Tour Package for Vietnam and Cambodia: जाने कैसे करे बुकिंग !
IRCTC Holi Package 2024: इस होली अपने परिवार के साथ घूमें हिमाचल और पंजाब की सुन्दर जगहों पर !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image