IRCTC Ayodhya Tour Package: IRCTC श्रद्धालुओं के लिए एक धार्मिक Tour Package लाया है। इस Tour Package के माध्यम से श्रद्धालु अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकुट और वाराणसी की सैर कर सकते हैं। यह Tour Package एक श्रेष्ठ भारत के तहत Launch किया गया है। इस Tour Package में श्रद्धालु तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगे। IRCTC का यह Special Tour Package राजकोट से शुरू होगा।
देश-विदेश में रह रहे करोड़ों लोगों के लिए 22 जनवरी का दिन सबसे अहम दिन था। अब राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो पूरी हो चुकी है। इस खास कार्यक्रम में करीब 7 हजार से अधिक गणमान्य सदस्य शामिल हुए। अयोध्या में बनकर तैयार हुआ राम मंदिर वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है।
भगवान राम के मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है। इस समय अयोध्या पूरी दुनिया की चर्चा का केंद्र बिंदू बना हुआ है। अगर आप भी अयोध्या में जाकर भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं। ऐसे में IRCTC आपके लिए एक बेहद ही Special Tour Package लेकर आया है। आपको इस Tour Package को मिस नहीं करना चाहिए। इस Tour Package में आपको कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं। इस Tour Package में आपको अयोध्या नगरी की हर एक बड़े-बड़े मंदिरो की दर्शन कराया जायेगा। तो है इस Tour Package के बारे में पुरे विस्तार से जानते है।
इस Tour Package में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
IRCTC द्वारा इस Tour Package में यात्रियों के रहने की और खाने की व्यवस्था भी होगी। खाने में यात्रियों को नाश्ते के साथ Launch और डिनर भी मिलेगा। अगर यात्रियों के साथ 5 साल से लेकर कोई 11 साल का बच्चा Travel कर रहा है। तो उसके लिए अलग से किराया देना पड़ेगा। अगर बच्चे के लिए बेड लेना है तो उसके लिए 14,460 देने होंगे। वहीं बिना बेड के अगर बुकिंग करनी है। तो उसके लिए 12,890 रुपए देने होंगे।
किन-किन मंदिरों की होगी दर्शन
जानकरी के लिए आपको बता दें कि यह Tour Package अयोध्या से शुरू होगा। इसके बाद यह दक्षिण भारत की ओर मुड़ जाएगा। जहां तिरुचिरापल्ली फिर उसके बाद श्रीरंगम आईलैंड ले जाया जाएगा। जहां प्राचीन हिंदू मंदिर रंगनाथस्वामी के दर्शन करने को मिलेंगे। इसके बाद जंबूकेश्वरार-अकीलांदेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। फिर मदुरै का मीनाक्षी अम्मन मंदिर और अंत में रामेश्वरम की यात्रा के साथ ये टूर खत्म होगा।
तो आइये जानते है कौन-कौन से मदिर की दर्शन कराया जायेगा।
सरयू आरती
भगवान शिव की नगरी काशी में जिस भव्यता के साथ मां गंगा की आरती होती है, उसी भव्यता के साथ अयोध्या में सरयू आरती भी होगी। इसके लिए काशी से दो प्रकांड विद्वान अयोध्या बुलाए जाएंगे। यह बातें पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहीं। वह अयोध्या में चल रही तैयारियों को लेकर सोमवार को पर्यटन भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
राम की पौड़ी
अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली है. त्रेतायुग में भगवान विष्णु ने राम के रूप में यहां अवतार लिया था। अयोध्या में राम मंदिर के अलावा राम की पैड़ी भी प्रसिद्ध स्थान है, जहां एक नियमित समय में स्नान करने से व्यक्ति के जन्मों का पाप धुल जाते हैं।
हनुमानगढ़ी
प्राचीन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी को अधोध्या का सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर माना जाता है। हनुमानगढ़ी मंदिर की स्थापना करीब 300 साल पहले स्वामी अभयराम जी ने की थी। अयोध्या की सरयू नदी के दाहिने तट पर ऊंचे टीले पर स्थित है हनुमानगढ़ी मंदिर। मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तजनों को 76 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। कहते हैं यहां बजरंगबली के दर्शन किए बिना रामलला की पूजा अधूरी मानी जाती है।
नागेश्वरनाथ मंदिर
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या की हर गली, हर घर में राललला के लिए लोरियां सुनाई देती हैं। करीब 8 हजार मठ-मंदिरों के इस शहर के हर मंदिर की की अपनी अलग मान्यताएं हैं, अपनी परंपराएं हैं। आज हम ऐसे ही एक मंदिर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी स्थापना भगवान राम के पुत्र कुश ने की थी। यहां सरयू तट के किनारे नागेश्वर नाथ मंदिर है। यहां भगवान शंकर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। महाशिवरात्रि के दिन नागेश्वर नाथ मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।
कितना रहेगा किराया?
IRCTC ने अयोध्या के लिए नयाTour Package जारी किया है। इस Tour Package में सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि भारत के और भी मंदिर दिखाए जाएंगे। इस Tour Package में अयोध्या कैंट से लेकर तिरुचिरापल्ली, मदुरै और रामेश्वरम के मंदिर देखने को मिलेंगे। इस Tour Package में 7 रात और 8 दिनों की यात्रा शामिल है। किराए की बात की जाए तो इसमें एक व्यक्ति के होटल में ठहरने का पूरे टूर का कुल किराया 32,255 रुपये होगा। तो वहीं दो लोगों का किराया 20,035 रुपये होगा। तीन लोग साथ में शेयरिंग करेंगे तो किराया 16,735 रुपए देना होगा।
यह भी पढ़ें |
IRCTC Gujarat Tour Package: सर्दियों में लीजिए गुजरात घूमने का मजा, रहने-खाने से लगेंगे इतने पैसे
IRCTC Rameswaram Tour Package: मात्र 20,000 रुपये में घूमे भारत के तीर्थ अस्थल
IRCTC Tour Packages: रेलवे लेके आया है तीर्थ स्थलों के लिए Tour Packages, आज ही करे बुकिंग
IRCTC Bhutan Tour Package 2024: अपने बजट में घूमे भूटान की खूबसूरत वादियां
IRCTC Karnataka Package 2024: कर्नाटक के खूबसूरत जगहों पर घूमने का सुनहरा मौका