IRCTC Char Dham Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, IRCTC ने टूरिस्टों के लिए चारधाम यात्रा टूर पैकेज लांच किया है। इस टूर पैकेज को ‘देखो अपना देश’ के तहत लांच किया है। इस टूर पैकेज में यात्री भारत गौरव डिलेक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करेंगे। साथ ही गौरतलब है कि इस साल चार धामयात्रा की शुरुआत 10 मई से हो रही है। लाखों श्रद्धालु हर साल चारधाम यात्रा करते हैं और बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करते हैं।
आपकी जानकारी के बता दें कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए यात्री धार्मिक और पर्यटन यात्रा करते हैं। IRCTC की टूर पैकेजों की खासियत होती है कि इनमें यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होती है। तो चलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
यह टूर पैकेज 17 दिन का होगा, इसकी शुरुआत 28 जून से होगी?
आपको बताते चले कि, IRCTC का यह टूर पैकेज 16 रात और 17 दिन का होगा। और इस टूर पैकेज की शुरुआत 28 जून से होगी। जानकारी के लिए बता दे कि, इस टूर पैकेज में 26 AC 1 (कूप), 54 AC 1(केबिन), 48 AC 2 और 24 AC 3 सीटें को शामिल किया गया है। और IRCTC के इस धार्मिक यात्रा टूर पैकेज में दक्षिण से लेकर उत्तर तक के धार्मिक स्थल कवर होंगे।
IRCTC के इस टूर पैकेज में डेस्टिनेशन को किया जायेगा शामिल?
जानकारी के लिए बता दे कि, IRCTC के इस टूर पैकेज में बद्रीनाथ, द्वारका, जोशीमठ, नासिक, पुणे, पुरी, ऋषिकेश, रामेश्वरम और वाराणसी डेस्टिनेशन कवर्ड होंगे।टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा।
कितना होगा IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया?
वैसे तो IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग बातो पर निर्भर करता है। फर्स्ट AC में सिंगल यात्रा पर किराया 1,79,140 रुपये देने होंगे। दो लोगों के साथ फर्स्ट AC में किराया 158665 रुपये है। इसी तरह से 2 AC में सिंगल यात्रा पर किराया 167725, दो लोगों के साथ यात्रा पर किराया 147250 रुपये और तीन लोगों के साथ यात्रा पर 144325 रुपये किराया है।
इसी तरह से थ्री एसी में सिंगल यात्रा पर किराया 95520 रुपये है। दो लोगों के साथ यात्रा पर थ्री एसी का किराया 85,415 रुपये है. IRCTC का यह टूर पैकेज टूरिस्ट आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं।
जानिए बद्रीनाथ, द्वारका, पुणे, ऋषिकेश और वाराणसी की विशेताएं?
बद्रीनाथ
इस मंदिर के ठीक नीचे औषधीय गुणों से युक्त गर्म पानी का कुंड भी मौजूद है। इस कुंड के पानी में सल्फर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों से पहले इस कुंड में जरूर स्नान करते हैं। माना जाता है कि इस कुंड में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो श्रद्धालुओं को चर्म रोग जैसी समस्याओं को ठीक कर देते हैं।
द्वारका
यह द्वारका में देखने वाली अनोखी चीजों में से एक है। मंदिरों का ध्वज दिन में पाँच बार बदलता है, भारत के अन्य मंदिरों में ऐसा नहीं होता है। परिवारों में से एक मंदिर को ध्वज को प्रायोजित करता है और वे इसे जुलूस के समय लाते हैं।
पुणे
पुणे शहर की इस उपलब्धि के पीछे भी कई वजहें हैं। जिनमें सबसे बड़ी और फिलहाल चर्चा और प्रशंसा केंद्र है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया। जिसने कोरोना की वैक्सीन को तैयार करने का गौरव हासिल किया है। पुणे शहर रोजगार की दृष्टि से भी काफी अहम् है क्योंकि यह आईटी सेक्टर का दूसरा हब माना जाता है।
ऋषिकेश
पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का सबसे बड़ा घाट है। त्रिवेणी घाट पर हर शाम ‘महा आरती’ होती है। त्रिवेणी घाट हिंदू पौराणिक कथाओं में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और महाकाव्य रामायण और महाभारत में भी इसका उल्लेख है।
वाराणसी
उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध नगर वाराणसी (Varanasi) है, इसे बनारस (Banaras) या काशी (Kashi) भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म में ये शहर सबसे पवित्र नगरों में माना जाता है।बौद्ध और जैन धर्म में भी बनारस को पवित्र माना जाता है। खास बात ये है कि ये नगर संसार के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है।काशी नरेश वाराणसी शहर के मुख्य सांस्कृतिक संरक्षक एवं सभी धार्मिक क्रिया-कलापों के अभिन्न अंग हैं।
ये भी पढ़े:
Best Mutual Funds: 1 साल मे लोगो को दिया लगभग डबल पैसा, जाने टॉप 10 फंड की लिस्ट !
PPF or Mutual Fund: दोनों मे से कहां पैसा लगाकर आप बन सकते है करोड़पति, यंहा जाने सम्पूर्ण जानकारी !
Large Cap Mutual Fund: निवेश का बेहतरीन तरीका, 35% का रिटर्न पक्का
Mutual Fund NFO: अब मात्र 100 रुपए से शुरू करें निवेश
Mutual Funds में Investment करने से पहले इन बातों को समझ लें
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।