IRCTC Goa Tour Package: अगर आप अभी छुट्टियों में है या फिर आने वाले गर्मियों की छुट्टी में Goa की सैर करना चाहते है, तो IRCTC आपके लिए शानदार Tour Package लेकर आया है। गोवा दुनियाभर में एक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।
यहां के खूबसूरत बीच और कई चर्चित जगहें हर साल बड़ी संख्या में देश दुनिया से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती हैं। गोवा में कई ऐतिहासिक चर्च भी हैं। इन सब के अलावा यहां के खूबसूरत समुद्र तट गोवा की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
अगर आप गोवा को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। ऐसे में आपको IRCTC के इस Tour Package को मिस नहीं करना चाहिए। IRCTC के इस Tour Package में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। तो आइये जानते है IRCTC Goa Tour Package में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली है, और कितना सूबसूरत भरा रहे आपके लिए Goa Package, तो आइये इसे विस्तार से जानते है।
क्या रहेगा Goa Tour Package का शेड्यूल
जानकारी के लिए आपको बता दे कि Goa Tour Package 25 जनवरी को हो रही है, साथ ही आपको लखनऊ से गोवा जाने के लिए इंडिगो फ्लाइट में यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इस Tour Package में सैलानियों को 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा मिल रही है। इसमें सभी यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिल रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 3 स्टार होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है। इस Goa Tour Package की अवधि की बात करें, तो 4 दिन व 3 रात की होगी इस Tour Package में आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है, या यूँ कहें कि की आपके सफर में चार चाँद लगने वाले है।
4 दिन व 3 रात का है यह टूर पैकेज 25 जनवरी से होगा शुरू
IRCTC के इस Tour Package में टूरिस्टों को इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होगी। इस Tour Package में आपको गोवा के कई प्रसिद्ध जगहों जैसे कैंडोलिम, माजोर्डा अंजुना और अंजुना की सैर कराई जाएगी। IRCTC का यह Goa Tour Package 4 दिन और 3 रात का है। इस Tour Package की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है।
IRCTC के इस Goa Tour Package का नाम “GLORIOUS GOA EX LUCKNOW” है। IRCTC Goa Tour Package का पैकेज कोड NLA88B है। IRCTC के Goa Tour की शुरुआत 25 जनवरी 2024 को लखनऊ से हो रही है। IRCTC का यह एक Flight Tour Package है। इसमें आपको Flight के माध्यम से लखनऊ से गोवा ले जाया जाएगा।
गोवा में आपको घुमाने के लिए बस का भी बंदोबस्त IRCTC द्वारा किया जाएगा। इस Goa Tour Package में आपको कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं। इस Package के अंतर्गत IRCTC के द्वारा आपके रुकने के लिए होटल भी बुक किया गया है। वहीं ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की भी व्यवस्था IRCTC द्वारा ही की जाएगी।
IRCTC Goa Tour Package के लिए खर्च
इस Goa Tour Package के लिए कितना खर्च आएगा तो जानकरी के लिए आपको बता दू, इस Tour Package के लिए कैटेगिरी में डिवाइड किया है। यदि आप सिंगल ही यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं। तो आपको 44,700 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाना होगा।
वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा प्लान कर रहे हैं, तो दो लोगों को 37,100 रुपये और तीन लोगों को 36,300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा। क्योंकि टाइम कम बचा है तो अपनी सीट बुक करने के लिए फटाफट IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और बुकिंग कंफर्म करें।
यही नहीं आप निकटवर्ती IRCTC के कार्यालय जाकर भी पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो IRCTC के तरफ से आपकी सुविधा के लिए जितना हो रहा है। वे उतना कर रहे है ताकि आपको इस Tour Package के लिए सोचना न पड़े और आप कम पैसो में Goa Tour Package की सैर कर सकते है, और घूमने का लाभ उठा सकते है।
यह भी पढ़ें |
IRCTC Gujarat Tour Package: सर्दियों में लीजिए गुजरात घूमने का मजा, रहने-खाने से लगेंगे इतने पैसे
IRCTC Rameswaram Tour Package: मात्र 20,000 रुपये में घूमे भारत के तीर्थ अस्थल
IRCTC Tour Packages: रेलवे लेके आया है तीर्थ स्थलों के लिए Tour Packages, आज ही करे बुकिंग
IRCTC Bhutan Tour Package 2024: अपने बजट में घूमे भूटान की खूबसूरत वादियां
IRCTC Karnataka Package 2024: कर्नाटक के खूबसूरत जगहों पर घूमने का सुनहरा मौका
Lakshadweep Tour 2024 : लक्षद्वीप में 5 अद्भुत डेस्टिनेसेंस जाना न भूले