IRCTC Gujarat Tour Package: गुजरात एक ऐसा राज्य है, जो हमेशा से ही बड़ी तादाद में सैलानियों को लुभाता रहा है। यहां की संस्कृति, पकवान और कई सारे पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं। ऐसे में सर्दी के मौसम में गुजरात घूमने का मन बना रहे।
लोगों के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC एक किफायती Tour Package लेकर आया है। IRCTC ने टूरिस्टों के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का टूर पैकेज पेश किया है। इस Tour Package को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है। इस Tour Package में टूरिस्ट गुजरात की सैर करेंगे।
इस Tour Package का नाम वाइब्रेंट गुजरात विद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है। इस Tour Package की शुरुआत बेंगलूरू से होगी। गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न Tour Package Launch करता रहता है।
इन Tour Package के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ विभिन्न जगहों की सैर करते हैं। IRCTC के इन Tour Package में टूरिस्टों के रहने और खाने की सुविधा फ्री होती है। साथ ही टूरिस्टों को गाइड की सुविधा दी जाती है। और ट्रैवल इंश्योरेंस भी किया जाता है। तो आइए IRCTC के Gujarat Tour Package के बारे में पूरे विस्तार से समझते हैं।
Gujarat Tour Package की खास बातें
- पैकेज का नाम – Vibrant Gujarat with Statue of Unity
- कितने दिन का होगा टूर – 7 रात और 8 दिन
- प्रस्थान करने की तारीख – 117 फरवरी 2024
- मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
कब शुरू होगा यह Tour Package
IRCTC के इस Tour Package में टूरिस्टों को पोर्टब्लैयर, द्वारका, सोमनाथ, भावनगर, अहमदाबाद, केवड़िया और वड़ौदरा की सैर कराई जाएगी। IRCTC का यह Tour Package 7 रात और 8 दिन का है। इस Tour Package की शुरुआत 17 फरवरी से होगी।
IRCTC का यह Tour Package 16 मार्च को फिर से शुरू होगा। इस Tour Package में यात्रा फ्लाइट मोड के जरिए होगी। टूरिस्टों को Tour Package में होटल द्वारका और द्वारकाधीश लॉर्ड्स इन इत्यादि में ठहराया जाएगा। सोमनाथ में होटल डिवाइन रिजॉर्ट और अहमदाबाद में होटल रेजेंटा इन में ठहराया जाएगा। इसी तरह से बड़ौदा और भावनगर में भी टूरस्टों को बढ़िया होटल में ठहराया जाएगा।
इन चीजों को नहीं कर सकते शामिल
- आप अपने हिसाब से खाने का चुनाव नहीं कर सकते।
- अगर आप कुछ अलग खाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे।
- किसी भी टूरिस्ट प्लेस में एंट्री के लिए लगने वाली फीस यात्री को खुद भरना होगा।
क्या होगा IRCTC Gujarat Tour Package का किराया
IRCTC के इस Tour Package में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं। तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 52,950 रुपये देना होगा। वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ इस Tour Package में यात्रा करते हैं। तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39,650 रुपये देना होगा।
अगर आप इस Tour Package में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 38,400 रुपये देना होगा। वहीं, अगर आप 5 से 11 साल के बच्चों के साथ इस Tour Package में यात्रा करते हैं तो आापको बेड के साथ किराया 35,700 रुपये देना होगा।
बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 33,950 रुपये देना होगा। 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 23,900 रुपये देना होगा। टूरिस्ट IRCTC के इस Tour Package की बुकिंग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
कैसे करा सकते हैं IRCTC Gujarat Tour Package की बुकिंग
इस Tour Package के लिए बुकिंग यात्री IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
IRCTC Rameswaram Tour Package: मात्र 20,000 रुपये में घूमे भारत के तीर्थ अस्थल
IRCTC Tour Packages: रेलवे लेके आया है तीर्थ स्थलों के लिए Tour Packages, आज ही करे बुकिंग
IRCTC Bhutan Tour Package 2024: अपने बजट में घूमे भूटान की खूबसूरत वादियां
IRCTC Karnataka Package 2024: कर्नाटक के खूबसूरत जगहों पर घूमने का सुनहरा मौका