IRCTC Holi Package: अगर आप सस्ते में हिमाचल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। IRCTC मार्च के लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके जरिए आप 7 रात और 8 दिन आपको हिमाचल में घूमने का मौका मिलेगा। IRCTC का यह टूर पैकेज 23 मार्च हैदराबाद से शुरू किया जा रहा है। जिसमें की हैदराबाद से चंडीगढ़ आना-जाना इंडिगो एयर lince से होगा। तो आइये इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
7 ब्रैकफास्ट और 7 डिनर भी शामिल है इस टूर पैकेज में
IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में आप अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला और शिमला घूम सकते हैं। इस टूर पैकेज में आप 2 रात शिमला, 1 रात धर्मसाला, 1 रात अमृतसर और 1 रात चंडीगढ़ में ठहरेंगे। आपको यह बात जानकर बहुत ख़ुशी होगी की इस लॉन्ग टूर प्लान में आप 7 दिन का ब्रैकफास्ट और डिनर भी प्रोवाइड कराइ जा रही है। इस irctc टूर पैकेज में आपको एक्सोरट भी उलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दे कि, इसमें कुल सीट की संख्या 34 है।
कितने दिनों का होगा IRCTC का यह टूर पैकेज
इस टूर पैकेज के जरिए आपको 7 रात और 8 दिन आपको हिमाचल और पंजाब घूमने का मौका मिलेगा।
IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए कितना देना होगा किराया? यहां जानें पैकेज किराया !
- इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 61300 रुपये खर्च करने होंगे।
- वहीं एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 47250 लगेगा।
- ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 44750 रुपये देने होंगे।
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको आपको 38200 रुपये लगेंगे।
- वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 36850 रुपये लगेंगे।
- वहीं अगर आपके साथ कोई 2-4 साल तक का बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 28650 रुपये किराया लगेगा।
अमृतसर में घूमने वाली खास जगहें
स्वर्ण मंदिर
सफर के पहले दिन की शुरुआत अमृतसर के मशहूर स्वर्ण मंदिर से करें। लगभग 400 साल पुराना स्वर्ण मंदिर गहरी झील के बीच स्थित है। यहां आकर मन को शांति मिलती है और सेवा का मौका मिलता है। दो मंजिला गोल्डन टेंबल सोने का बना हुआ है। स्वर्ण मंदिर के दर्शन के बाद अकाल तख्त और दुर्गियाना मंदिर के लिए निकल सकते हैं। एक दिन में ये तीन जगह घूमी जा सकती है। अकाल तख्त और दुर्गियाना मंदिर में भी काफी पर्यटक दूर दराज से आते हैं।
चंडीगढ़ में घूमने वाली खास जगहें
रॉक गार्डन
रॉक गार्डन चंडीगढ़ का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यह भारत के नॉर्थर्न रीजन में स्थित है। यह शांति और सौंदर्य का एक सुंदर संरक्षित इलाका है जो प्राकृतिक रॉक्स, वनस्पति और झीलों से घिरा हुआ है। रॉक गार्डन का नाम उसके एक्स्क्लूजिव रॉक्स और रॉक गलियों से है जो इसे अनोखा बनाते हैं। यह एक सार्वजनिक पार्क है जिसे शीतकालीन बगीचे के रूप में 1957 में स्थापित किया गया था।
यह पार्क लियो कॉरबुजिए द्वारा डिजाइन किया गया था। जो चंडीगढ़ के नागरिक योजना के अधीन भारत के अन्य पार्कों का भी डिजाइन किया था। यहां पर विभिन्न रॉक्स, पेथ और स्ट्रक्चर्स का एक विशाल संग्रह है। यहां आप शांतिपूर्ण वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। अगर आप यहां घूमने आ रहे हैं तो रॉक गार्डन जा सकते हैं।
शिमला में घूमने वाली खास जगहें
मनाली शिमला
भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो हिंदू देवता, ‘मनु’ के निवास स्थान के रूप में प्रसिद्ध है। मनाली पहाड़ी शहर कुल्लू जिले के उत्तरी भाग में ब्यास नदी घाटी में समुद्र तल से 2,050 मीटर की उंचाई पर स्थित है, जो भारत के प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। प्रचीन काल में मनाली खानाबदोश शिकारी और चरवाहों बड़ा हुआ स्थान था, जो कांगड़ा घाटी से यहां आए थे।
डलहौजी में घूमने वाली खास जगहें
सतधारा झरना
सतधारा झरना चंबा घाटी में स्थित है,जो बर्फ से ढके पहाड़ों और ताज़े देवदार के पेड़ों के शानदार दृश्यों से घिरा हुआ है। ‘सतधारा’ का मतलब होता है सात झरने, इस झरने का नाम सातधारा सात खूबसूरत झरनों के जल के एक साथ मिलने की वजह से रखा गया है। इन झरनों का पानी समुद्र से 2036 मीटर ऊपर एक बिंदु पर मिलता है।
India is all….pink, blue and yellow!! IRCTC wishes your a joyous Holi 😍 🥰🤩We hope this day be an all-inclusive package of colourful and happy memories! #HappyHoli #khulkarmanaoholihai pic.twitter.com/5lROeOkUOH
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 8, 2023
यह जगह उन लोगों के लिए एक खास है जो शहर की भीड़-भाड़ वाली जिंदगी से दूर जाकर शांति का अनुभव करना चाहते हैं। सतधारा फाल्स अपने औषधीय गुणों की वजह से भी जानी जाती है क्योंकि यहां के पानी में अभ्रक पाया जाता है, जिसमें त्वचा के रोग ठीक करने के गुण होते हैं।
ये भी पढ़े:
IRCTC Andaman Package 2024: मात्र इतने पैसे में करें अपने बीबी-बच्चे संग अंडमान की सैर !
IRCTC Ladakh Tour Package: बना रहे है लद्दाख जाने का प्लान, तो IRCTC देगा कम बजट में फुल एंजॉयमेंट ! \
Rakchham Village: सिर्फ 6 से 7 हजार में करें हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत गांव राक्छम की सैर
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image