IRCTC Jaipur Tour Packages: अब से मार्च का महीना शुरू भी हो गया हैं ऐसी सुहाने मौसम में अगर आप भी अपने परिवार के साथ कही घूमने का बना रहे है प्लान तो यह टूर पैकेज आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। ट्रेन टिकट से लेकर, होटल और खाने पीने की व्यवस्था भी पैकेज में शामिल होती है। साथ ही, आपको शहर में जगह-जगह घुमाने के लिए ट्रैवल गाइड और बस सुविधा भी मिलती है। भारतीय रेल द्वारा ऐसे कई पैकेज लाए गए हैं, जिससे आप यात्रा का प्लान बना सकते हैं। तो आइये इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
बीकानेर और जैसलमेर टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 6 मार्च से हो रही है।
- जोधपुर से इस पैकेज के लिए आपको बस मिलेगी।
- 3 रात और 4 दिनों का यह टूर पैकेज है।
- पैकेज फीस- पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर ट्रैवल फीस प्रति व्यक्ति 10390 रुपये है।
- अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी ट्रैवल कर रहा है, तो इसके लिए अलग से 8410 रुपये देने होंगे।
अजमेर, जयपुर, पुष्कर, और उदयपुर टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 6 मार्च से हो रही है। पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिनों तक घुमाया जाएगा।
- जयपुर से इस पैकेज की शुरुआत हो रही है।
- इस टूर पैकेज की फीस की बात करे तो इसमें अगर दो लोग इस पैकेज के जरिए साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति 11,055 रुपये देना होगा।
- 5 से 11 साल का बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से 8,210 रुपये देने होंगे।
जोधपुर और माउंट आबू टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 6 मार्च से जयपुर से हो रही है।
- पैकेज के जरिए आप 6 रात और 7 दिन तक जोधपुर और माउंट आबू की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
- 6 मार्च के बाद आप हर दिन आप इस पैकेज के लिए बस या कैब ले सकते हैं।
- पैकेज में अजमेर, पुष्कर, माउंट आबू और जोधपुर घूम पाएंगे।
- इस टूर पैकेज की फीस की बात करे तो इसमें अगर दो लोगों के साथ यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 19,090 रुपये देने होंगे।
- अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा भी ट्रैवल कर रहा है, तो आपको 13,155 रुपये अलग से देने होंगे।
- पैकेज में होटल और बस और खाने-पीने का खर्चा शामिल है।
बीकानेर और जैसलमेर की खूबसूरत जगहें
बीकानेर मे कैमल सफारी
बीकानेर में ऊंट सफारी पर्यटकों के बीच बेहद ही लोकप्रिय जगह है। ये सफारी आपको थार रेगिस्तान के खूबसूरत सुनहरे रेत के टीलों के माध्यम से लेकर जाएगी। इस क्षेत्र में सर्दियों और गर्मियों में अत्यधिक जलवायु होती है। आप यहां मधुर संगीत, रंगीन पगड़ी वाले पुरुष और विशाल मूंछें और नृत्य और संगीत से भरी शाम को देख सकते हैं।
बीकानेर में कैमल सफारी के विकल्प सीमित हैं और इसके लिए आपको पहले से प्लानिंग करनी पड़ेगी। आप यहां सूर्योदय या सूर्यास्त के दौरान सफारी का मजा ले सकते हैं, क्योंकि इस समय रेत कम गर्म रहती है। आपकी सुविधानुसार सफारी के लिए अलग-अलग पैकेज यहां मौजूद हैं।
सलीम सिंह की हवेली
17 वीं शताब्दी में निर्मित सलीम सिंह की हवेली जैसलमेर में प्रसिद्ध है जिसमें एक मोर की आकृति में एक विस्तारित धनुषाकार छत है जो की एक अलग वास्तुकला के लिए जानी जाती है। यह एक अविश्वसनीय सिल्हूट है जिसे 38 बालकनियों के साथ तैयार किया गया है, प्रत्येक में अलग-अलग डिज़ाइन हैं। सलीम सिंह की हवेली जैसलमेर की धरोहरों में से एक है।
अजमेर, जयपुर, पुष्कर, और उदयपु की खूबसूरत जगहें
अजमेर शरीफ की मजार
अजमेर में बनी मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार भारत में न केवल मुसलमानों के लिए बल्कि हर धर्म के अनुयायियों के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता हैं। मोईन-उद-दीन चिश्ती के अंतिम विश्राम स्थल के रूप में यह मकबरा इस्लाम के नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यो को जनता के बीच फैलाने में अहम योगदान दे चुका हैं। यहा आने वाले तीर्थ यात्रियों में एक अजीब तरह की आकर्षित सुगंध की लहर पूरे समय तक दौड़ती रहती हैं।
नाहरगढ़ किला
1734 में सवाई राजा जयसिंह द्वारा यह बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन किला बनाया गया। इस किले के निर्माण के मुख्य उद्देश्य के बारे में बात की जाए तो वह आमेर की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। आज भी पर्यटक जब यहां पर आते हैं तो किले में इस्तेमाल की गई वास्तुकला उन्हें बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं।
पुष्कर झील
पचास से अधिक स्नान घाटों से घिरी यह झील राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है। किंवदंती है कि भगवान ब्रह्मा एक धार्मिक समारोह आयोजित करने के लिए जगह की तलाश कर रहे थे। उन्होंने मार्गदर्शन करने के लिए एक कमल गिराया। कमल उस स्थान पर गिरा जो अब पुष्कर झील है। यह हिंदुओं के लिए एक पवित्र जल निकाय है और इस जगह पुष्कर मेला भी आयोजित किया जाता है। मेले के दौरान अपने पाप धोने के लिए हजारों तीर्थयात्री इस पवित्र झील में स्नान करने के लिए भी यहां आते हैं।
उदयपुर सिटी पैलेस
Pinterest सिटी पैलेस उदयपुर का एक सच्चा रत्न है। यह एक महल परिसर है जिसके परिसर में कई महल स्थित हैं। यह महल मेवाड़ वंश के विभिन्न शासकों द्वारा 400 वर्षों की अवधि में बनाया गया था। महल 1553 में शुरू हुआ था और 20 वीं सदी में बनकर तैयार हुआ था। यह खूबसूरत जगह पर्यटकों को अपना टूर पूरा करने में पूरा दिन लेगी।
मूर्तिकला अलंकरण से परिपूर्ण महलों की भव्य संरचना हर मोड़ पर आपका ध्यान आकर्षित करेगी। सुंदर गलियारे, बरामदे, आंगन और बालकनियाँ विशेष आकर्षण हैं, समान रूप से खूबसूरती से बनाए गए हैं।
जोधपुर और माउंट आबू टूर पैकेज की खूबसूरत जगहें
मेहरानगढ़ किला
जोधपुर में मेहरानगढ़ किला 15 वीं शताब्दी से भारतीय वास्तुकला का चमत्कार है। जोधपुर के प्रसिद्ध स्थानों में से यह स्थल 1,200 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। नीचे के मैदानों से लगभग 122 मीटर ऊपर स्थित, इसे राजपूत शासक राव जोधा ने बनवाया था।
बहुत से इसके परिसर के भीतर के कमरे और अलग-अलग महल अपनी अद्भुत नक्काशी और सजावट के लिए प्रसिद्ध हैं। भीतर स्थित संग्रहालय में राजपूत साम्राज्य के विभिन्न प्रकार के अवशेष हैं। पूरे परिसर का पता लगाने के लिए आपको घंटों की आवश्यकता होगी और एक मार्गदर्शक जो आपको इसके इतिहास से रूबरू कराएगा।
गुरु शिखर
माउंट आबू में गुरु शिखर सबसे शानदार स्थान है। जो कि माउंट आबू की सबसे ऊंची पर्वतमाला पर स्थित है। जंहा से आप अरावली पर्वतमालाओ का चारो ओर से शानदार दृश्य देख सकते है। गुरु शिखर माउंट आबू से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें |
Long Weekend Plan in March 2024: लॉन्ग वीकेंड प्लान के लिए ये जगहें हैं परफेक्ट!
Rakchham Village: सिर्फ 6 से 7 हजार में करें हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत गांव राक्छम की सैर
All Image Credit Canva