IRCTC Karnataka Package 2024: IRCTC आपके लिए लेके आया है AIR Tour पैकेज, इस साल की शानदार Tour पैकेज है, जिसके माध्यम से आप कर्नाटक की खूबसूरत जगहें जैसे कुर्ग और मैसूर में घूमने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी घर में रहते-रहते बोर हो रहे है या फिर जनवरी-फ़रवरी में कंही घूमने का प्लान बना रहे है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। आप कर्णाटक की योजना बना सकते है घूमने या छुट्टी मानाने के लिए | कर्णाटक एक खूबसूरत पर्यटन अस्थल है, यंहा आपको वास्तविक सौंदर्य का नज़ारा देखने को मिलेगा |
IRCTC इस AIR Tour पैकेज के तहत आपको कर्नाटक की खूबसूरत जगहें कुर्ग और मैसूर घूमने का मौका मिल रहा है। में बता दू की इन दिनों IRCTC अपने यात्रियों के लिए कई टूर पैकेज लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में उसने हाल ही में कर्नाटक के इस शानदार एयर टूर पैकेज को Launch किया है।
कर्नाटक का काफी खूबसूरत सांस्कृतिक इतिहास रहा है। यहां पर आपको घूमने के लिए कई शानदार जगहें मिलेंगी। दुनिया भर से कई पर्यटक यहां हर साल घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी कर्नाटक घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बिना देर किए IRCTC के इस Tour पैकेज की बुकिंग करा लेनी चाहिए। तो आइये इनके बारे में पुरे विस्तार से समझते है।
4 जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका
इस पैकेज में आपको बेंगलुरू, मैसूर, ऊटी और कुर्ग घूमने का मौका मिलेगा। 6 दिनों तक इस पैकेज का लाभ उठा सकते है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से पैकेज बुक करवा सकते हैं। फ्लाइट का डिपार्चर दिल्ली एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए सुबह 7:05 बजे होगा, वहीं रिटर्न फ्लाइट कोयम्बटूर एयरपोर्ट से रात 9:25 बजे की होगी।
IRCTC के इस Tour पैकेज की शुरुआत इस महीने 24 जनवरी को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। इस पैकेज का नाम Jewels of Karnataka है। इस पैकेज के तहत आपको कूर्ग के कावेरी निसार धाम, ओंकारेश्वर मंदिर, राजा की सीट, तालकावेरी, भाग मंडल और मैसूर के महाराजा पैलेस, सेंट फिलोमेना चर्च, श्रीरंगपटना, चामुंडी हिल्स, वृंदावन गार्डन और बेंगलुरु में घूमने का मौका मिल रहा है। IRCTC का ये Tour पैकेज कुल 5 दिन और 4 रातों का है।
इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा मिल रही है। यात्रा के दौरान आपके खाने पीने से लेकर रुकने की पूरी व्यवस्था IRCTC द्वारा की जाएगी। इसके अलावा आपको ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा भी इस पैकेज के साथ मिल रही है। अगर आप अकेले कर्नाटक घूमने की योजना बना रहे हैं, तो ऐसे में आपको 26,800 रुपये खर्च करने होंगे।
वहीं दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 21,420 रुपये है। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर ये किराया 20,825 रुपये है। वहीं बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा।
जाने पैकेज की पूरी जानकारी
बेंगलुरू पहुंचने के बाद आपको एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा और मैसूर ले जाया जाएगा। रास्ते में श्रीरंगापटना आपको घुमाया जाएगा। इसके बाद मैसूर में होटल में चेक-इन करेंगे और वहीं पर ओवरनाइट रुख करेंगे।
दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद मैसूर और आसपास की जगहों पर घुमाया जाएगा। और रात में मैसूर में ही रुख किया जाएगा। तीसरे दिन सुबह चामुंडी हिल्स घुमाया जाएगा। ब्रेकफास्ट के बाद आपको कुर्ग के लिए ले जाया जाएगा। इस बीच रास्ते में पड़ने वाले तमाम टूरिस्ट प्लेसेज को घूमने का मौका मिलेगा।
इसके बाद आप कुर्ग में ही नाइट स्टे कर सकेंगे। पांचवें दिन कुर्ग से ऊटी के लिए प्रस्थान करेंगे। और छठवें दिन ऊटी के आसपास की जगहों को घूमने का मौका मिलेगा। वहीं पर होटल में रुख किया जाएगा। 7वें दिन ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेकआउट करके कुन्नूर घुमाया जाएगा।
रास्ते में आदियोगी शिवा स्टैच्यू दिखाया जाएगा। इसके बाद यात्री कोयम्बटूर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उसके बाद दिल्ली के लिए रिटर्न फ्लाइट मिलेगी। उसके बाद आप सबको सही-सलामत घर पंहुचा दिया जायेगा।
क्या-क्या सुविधाएं शामिल है IRCTC Karnataka Package 2024 में
इस IRCTC के Tour पैकेज की कीमत की बात करें, तो अकेले बुकिंग पर आपको Rs 55,200 खर्च करना होगा। जबकि डबल शेयरिंग पर Rs 42,800 और ट्रिपल शेयरिंग पर Rs 40,900 का खर्च होगा। इसके अलावा, 5 वर्ष से 11 वर्ष के बच्चे के लिए एक बेड खरीदने के लिए Rs 36,600 और 2 वर्ष के नीचे के बच्चे के लिए बिना बेड के Rs 34,100 खर्च करना होगा।
यदि आप भी इस IRCTC Karnataka Package 2024r पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं, तो आप इसे IRCTC की आधिकारिक Website पर जाकर खुद ही बुक कर सकते हैं। IRCTC के इस पैकेज में एयर टिकट के साथ होटल, घूमने के लिए बस, ब्रेकफास्ट और डिनर और ट्रैवल इंश्योरेंस का खर्च शामिल होगा। सफर के दौरान हर दिन टूरिस्ट को 1 पानी की बोतल दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Lakshadweep Tour 2024 : लक्षद्वीप में 5 अद्भुत डेस्टिनेसेंस जाना न भूले