IRCTC Kashmir Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इन गर्मियां अपने चरम पर पहुंच चुकी है। कई जगहों पर तो तापमान 45 डिग्री के भी पार चला गया है। ऐसे में अगर आप लगातार बढ़ती हुई गर्मी से छुटकारा पाने के लिए और अपने पार्टनर या फैमिली के साथ किसी ट्रिप पे जाना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके काम की होने वाली है।
आज हम आपको IRCTC के एक ऐसे जबरदस्त टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका फायदा उठाकर आप काफी कम कीमत पर कश्मीर की सैर कर सकेंगे। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
किफायती टूर पैकेज की डीटेल
जानकारी के लिए बता दूं कि, यदि आप गर्मियों के इन दिनों में अपने फैमिली या फ्रेंड्स के साथ किसी ठंडी जगह पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ऐसे में IRCTC के इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। इस टूर पैकेज को खरीदने पर आपको कश्मीर घूमने के लिए पूरे 5 दिन और 6 रातों का समय दिया जाएगा।
इस टूर पैकेज को खरीदने पर आपको कई बातों की चिंता करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। IRCTC इस पैकेज के साथ अपने ग्राहकों को साइट पर घूमने के लिए गाडी का इंतजाम, ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था, जनरल ट्रैवल इंश्योरेंस डल लेक में शिकारा राइड और एक दिन हाउस बोट स्टे का फायदा दिया जा रहा है।
इस टूर पैकेज को खरीदने पर आपको दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी होगी और श्रीनगर में 3 दिन और पहलगाम में 1 दिन रुकने का मौका दिया जाएगा।
जानिए कब होगी इस ट्रिप की शुरुआत
यदि आप भी IRCTC के इस किफायती टूर पैकेज को खरीदते हैं तो अपनी सहूलियत के हिसाब से भी ट्रैवल डेट्स का चुनाव कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर अगर नजर डालें तो आप 14 जून, 18 जून, 21 जून या 24 जून के लिए बुकिंग्स कर सकते हैं। यह आपके लिए एक सुनहरा मौका का इन गर्मियों में ठंडी वादियों की सैर कर सकते है।
कितना देना होगा किराया
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर डालें तो इस टूर पैकेज को खरीदने के लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 44,010 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं, अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी के ऑप्शन को खरीदते हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 38,620 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 37,060 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे।
Enjoy the fresh wave of snowfall in Jammu & Kashmir with IRCTC Tourism's carefully curated tour packages.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 20, 2024
Visit https://t.co/F8GuGC2Q9Z to plan a trip.
.
.
.#dekhoapnadesh #Kashmir #kashmirtourism #JammuAndKashmir #snowfall #kashmirisindia @JandKTourism @incredibleindia… pic.twitter.com/54X2y22WRF
कश्मीर की दो बेस्ट ठंडी जगहें
बेताब वैली
जम्मू-कश्मीर के टॉप 5 पर्यटन स्थलों में से एक बेताब घाटी भी है। यह जगह ठंड में बेहद मनमोहक दिखता है। इस घाटी के सुंदर दृश्य पर्यटकों के दिल में उतर जाते हैं।. यहां पर विदेश से भी लोग सैर करने आते हैं।अगर आपको ट्रैकिंग पसंद है तो बेताब वैली जा सकते हैं।
नागिन झील
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नागिन झील है, जोकि डल झील से करीब 6 किमी की दूरी पर स्थित है। इसे ‘ज्वेल इन द रिंग’ के नाम से भी जाना जाता है। यह झील सुंदर पहाड़ों और हरे-भरे घास से घिरा है।
ये भी पढ़े:
IRCTC Odisha Tour Package: सिर्फ इतने में करें, हफ्ते भर के लिए करें ओडिशा का परिभ्रमण।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google