IRCTC Ladakh Tour Package: जहां एक ओर बहुत गर्मी पड़ रही है. तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे स्थान हैं जहां जाने से आपको आनंद आ जाता है और जहां आप बिना जैकेट के आपको जाना मुश्किल है। उनमें से एक है लेह-लद्दाख। यदि आप भी लेह-लद्दाख जाने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक लद्दाख जाने का एक अवसर दे रहा है। तो आइये जानते है क्या कुछ IRCTC आपके लिए सुविधा लेकर आया है।
IRCTC Ladakh Tour Package की महत्वपूर्ण जानकारी !
1. | पैकेज का नाम | EXOTIC LADAKH (WMA49) |
2. | यात्रा किया जाने वाला स्थान | लेह, नुबरा घाटी, पैंगोंग झील, शाम घाटी और तुर्तुकी |
3. | यात्रा कितने दिन तक रहेगी | 6 रात्रि और 7 दिन |
4. | प्रस्थान तिथि | 20 मई , 2024 |
5. | यात्रा मोड | फ्लाइट |
इस टूर पैकेज के लिए कितना देना होगा किराया
आपको जानकारी के लिए बता दे कि, IRCTC का EXOTIC LADAKH (WMA49) पैकेज 20 मई से शुरू हो रहा है। इस टूर पैकेज को मुंबई से शुरू किया जायेगा। IRCTC का यह लेह-लद्दाख पैकेज 7 दिन और 6 रातों का होगा। इस IRCTC के EXOTIC LADAKH (WMA49) में लेह, नुबरा घाटी, पैंगोंग झील, शाम घाटी और तुर्तुकी की यात्रा शामिल होगी।
इस टूर पैकेज में एक ग्रुप में जाना फायदेमंद होगा। क्योंकि इस यात्रा के लिए तीन लोगों के बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 58900 रुपये चुकाना होगा। जबकि दो लोगों के लिए, 59500 रुपये खर्च करना होगा। लेकिन अगर आप अकेले जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 64500 रुपये देना होगा।
इस टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधा मिलेगी
यदि हम इस टूर पैकेज की सुविधा की बात करे तो इस टूर पैकेज को यदि आप बुकिंग करना चाहते है तो बड़े ही आसानी से इसे आप बुकिंग कर सकते है।क्योंकि इसमें उस सभी आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं जो यात्रा को सुखद बनाती हैं। IRCTC द्वारा पूरे यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा।
इसके अलावा, पूरी आवास व्यवस्था भी केवल IRCTC के द्वारा की जाएगी। इस यात्रा में दर्शन भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि इस पैकेज को लेने के बाद, सफ़र करने और खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी IRCTC पर होगी। आपको बस अपना सामान पैक करना है और पूरी मस्ती के लिए तैयार होना है।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप लद्दाख के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
Enjoy an unforgettable summer vacation in the Exotic Ladakh (WMA49).
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 5, 2024
The tours start on 20.05.24, 27.05.24, 10.06.24 & 24.06.24 from #Mumbai.
Book now on https://t.co/PU83ElDx5a#dekhoapnadesh #Ladakh #explore #India #Tour #Booking pic.twitter.com/WLhwITzHvZ
लद्दाख में घूमने वाली ये सारी खूबसूरत जगहे
पंगोंग झील (Pangong Lake)
पंगोंग झील भारत के उत्तरी भाग में स्थित एक बड़ी झील है. यह झील लद्दाख के उत्तरी भाग में है और भारत और चीन की सीमा के पास स्थित है। इसका बड़ा हिस्सा चीन द्वारा कब्जे में है, जो भारत और चीन के बीच विवादित क्षेत्र का हिस्सा बना हुआ है। पंगोंग झील का नाम तिब्बती शब्द “पांगोंग” से आया है, जिसका अर्थ है “विशाल झील”. यह झील अपने नीले पानी और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है। पंगोंग झील एक लंबवत तट और पर्वतीय दृश्यों के साथ विशेष रूप से प्रसिद्ध है। यह झील बर्फीले पहाड़ों के बीच में स्थित है। यहां जाने वाले पर्यटक इस खूबसूरत झील का आनंद लेते हैं।
लेह (Leh)
लेह भारत के उत्तरी भाग में स्थित जम्मू और कश्मीर का एक प्रमुख शहर है। लेह एक पर्वतीय समृद्धि के साथ घिरा हुआ है और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है। लेह अपनी संस्कृतिक धरोहर, बौद्ध मोनास्ट्रीज़, तिब्बती बाज़ार और इस्लामी स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आने वाले पर्यटक स्थानीय धरोहर, कला-संस्कृति और धर्म का आनंद लेते हैं। यहां का प्राकृतिक और सांस्कृतिक सौंदर्य और शांतिपूर्णता पर्यटकों को आकर्षित करता है।
कारगिल (Kargil)
कारगिल लद्दाख में स्थित एक महत्वपूर्ण नगरी है। यह भारत के उत्तरी भाग में स्थित है और लद्दाख के पश्चिमी हिस्से में स्थित होता है। कारगिल वैली कश्मीर के भाग में होती है और यह जम्मू और कश्मीर राज्य का एक जिला है। कारगिल का इतिहास भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बहुत महत्वपूर्ण है। 1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय, कारगिल वैली में युद्ध हुआ था और इसलिए यह एक स्मारकीय स्थल भी है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारतीय सेना की शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। कारगिल वैली अपने प्राकृतिक सौंदर्य, शानदार बर्फीले पहाड़ों और सुंदर नदीयों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां विभिन्न बौद्धिक मोनास्ट्रीज़, धार्मिक स्थल है।
नुब्रा वैली (Nubra Valley)
नुब्रा वैली लद्दाख में स्थित एक खूबसूरत पर्वतीय घाटी है जो चॉकलेट बॉक्स ऑफ लद्दाख के रूप में प्रसिद्ध है। यह वैली कारगिल और लेह शहर के बीच स्थित है और भारत-चीन सीमा से लगभग 150 किलोमीटर दूर है। नुब्रा वैली अपने प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फीले पहाड़ों, बागान और सागरीय जलवायु के लिए प्रसिद्ध है। यह एक बड़ी घाटी है जो श्योक और हिस्पा नदियों के संगम पर स्थित है। यहां विभिन्न बौद्धिक मोनास्ट्रीज़, धार्मिक स्थल और धरोहर देखे जा सकते हैं, जो यहां के स्थानीय जीवन की मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां जाने वाले पर्यटक स्नो लीप, बैकपैकिंग, ट्रेकिंग, और बाइकिंग जैसे विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेते हैं। नुब्रा वैली गर्मियों में पर्यटकों को बहुत पसंद है।
ये भी पढ़े:
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image