Weekly AC Train Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, भारतीय रेल यानी IRCTC ने अपने पैसेंजर्स के लिए पहली बार वीकली समर वैकेशन हॉलीडे टूर पैकेज को लांच किया है। यह एक एसी स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर और वड़ोदरा के लिए लांच किया गया है।
जिसे भी इन जगहों पर घूमने का शौक या फिर यहाँ पर घूमने का बना रहे है प्लान तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। बता दें कि इस टूर पैकेज की शुरुआत 4 मई, 2024 से हो चुका है. जोकि हर सैटरडे यानि शनिवार को गोरखपुर से रवाना होगा। और यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, अनवरगंज होकर चलेगी। तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
इस टूर पैकेज के अनुसार पैसेंजर्स को एसी ट्रेन में जर्नी करने के साथ स्थानीय एसी होटल में स्टे व एसी लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।
6 रात, 7 दिन का है यह टूर पैकेज
वैसे तो भारतीय रेल यानी IRCTC गोरखपुर से पहली बार वीकली टूर ट्रेन को 4 मई से शुरू किया है। इस ट्रेन में सेकेंड व थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे। इस टूर में पैसेंजर्स को सरदार सरोवर डैम, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर एवं वड़ोदरा का टूर कराया जाएगा।
इसके आल्वा यह टूर पैकेज 6 रात व 7 दिनों का है। इस टूर पैकेज में पैसेंजर्स को सेकेंड व थर्ड क्लास कोच के साथ थ्री स्टार होटल अहमदाबाद एवं वड़ोदरा में दो-दो रात ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, तो कुल मिलकार यह टूर बहुत ही शानदार रहने वाला है।
कितना देना होगा किराया
सेकेंड एसी (Second AC )
आपको बताते चले कि, इस टूर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी 47715, डबल ऑक्यूपेंसी पर हेड 27620, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में पर हेड 22780 रूपये का भुक्तान करना पड़ेगा। इसके आल्वा प्रति बच्चा बेड सहित 5 से 11 वर्ष 16560 हर हेड, बिना बेड के 5 से 11 वर्ष पर हेड 14210 रुपए चार्ज देना पड़ेगा।
थर्ड एसी (Third AC)
यदि आप इस टूर पैकेज के जरिये सिंगल ट्रेवल करते है तो इसके लिए आपको 45580, डबल ऑक्यूपेंसी पर हेड 25485 और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर हेड 20645 रूपये का किराया देना होगा। इसके आलावा एक बच्चे का बेड सहित 5 से 11 वर्ष 14425, बिना बेड के एक बच्चे का 5 से 11 वर्ष 12070 रुपए का किराया पे करना पड़ेगा। यूँ कहे की आप सस्ते में इतने अच्छे टूर पैकेज का लाभ उठा सकते है।
ऑन कॉल के माध्यम से भी ले सकते है पूरी जानकारी
भारतीय रेल यानी IRCTC के CRM अजीत सिन्हा ने इस टूर पैकेज के बारे में बताय है कि इसकी बुकिंग पैसेंजर्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे भी आराम से कर सकते हैं। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन के IRCTC आफिस से ऑफ लाइन टूर की भी बुकिंग करा सकते हैं। साथ ही इस टूर पैकेज की अधिक जानकारी के लिए पैसेंजर्स 8287930930, 8595924298 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
IRCTC Sikkim Tour Package: सिक्किम घूमने के लिए मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, मिल रही ये खास सुविधाएं।
Narkanda Trip: दिल्ली से 3 दिन के लिए नारकंडा में बनाएं घूमने का प्लान, यादगार बन जायेगा सफर।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google