IRCTC Madurai Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय रेल यानी IRCTC ने टूरिस्टों के लिए दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज को लेकर आया है। इस टूर पैकेज के माध्यम से टूरिस्ट दक्षिण भारत के प्रसिद्ध स्थलों की सैर करेंगे। और IRCTC ने इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत लांच किया है।
इस टूर पैकेज में टूरिस्ट भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से यात्रा करेंगे। इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 30550 रुपये रखी गई है। और IRCTC के अन्य टूर पैकेजों की ही तरह इस टूर पैकेज में भी टूरिस्टों के रहने और खाने की अहम व्यवस्था रखी जाएगी, वो भी सारा कुछ फ्री में, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
3 मई से शुरू की जाएगी यात्रा?
आपको बताते चले कि, IRCTC का यह टूर पैकेज 3 मई से शुरू होगा। और इस टूर पैकेज की यात्रा जयपुर से शुरू की जाएगी। बता दें कि, IRCTC का यह टूर पैकेज 11 रात और 12 दिन का होगा। इस टूर पैकेज में मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति और मल्लिकार्जुन डेस्टिनेशन कवर्ड जैसे कई खूबसूरत जगहों पर घुमाया जायेगा।
इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करा सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो 9001094705 या फिर 9001040613 नंबर पर कॉल कर भी टूरिस्ट टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको कुल सीटें 780 देखने को मिल जाएगी, जिनमें से कंफर्ट सीटें 380 और स्टैंडर्ड सीटें 400 हैं। टूरिस्ट बोर्डिंग और डिबोर्डिंग जयपुर जंक्शन, अजमेर जंक्शन, चित्तौड़गढ़ जंक्शन और उदयपुर जैसे सिटी से कर सकते हैं।
कितना होगा IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया कंफर्ट क्लास में दो व तीन लोगों के लिए 35860 रुपये रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ, स्टैंडर्ड कैटिगिरी में दो व तीन लोगों के लिए किराया 30550 रुपये रखा गया है। और 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 32270 रुपये है। इसके आलावा इस टूर पैकेज में यात्री रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन भी कर पाएंगे। साथ ही मदुरै में मीनाक्षी मंदिर में भी दर्शन करेंगे।
इतना ही नहीं बल्कि आपको IRCTC द्वारा कन्याकुमारी में टूरिस्ट स्थानीय जगहों की सैर और तिरुपति में यात्री वेंकेटश्वर मंदिर के दर्शन भी करायें जायेंगे। IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था फ्री में रखी गई है। आपको बताते चले कि, गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश-विदेश के कई टूर पैकेज को समय-समय पर लांच करते ही रहता है। इन टूर पैकेजों के माध्यम से आप टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा कर सकते है।
कंफर्ट क्लास के लिए | 35860 रुपये |
स्टैंडर्ड कैटिगिरी के लिए | 30550 रुपये |
5 से 11 साल के बच्चों के लिए | 32270 रुपये |
कंफर्ट क्लास में तीन लोगो के लिए | 35860 रुपये |
स्टैंडर्ड कैटिगिरी दो से तीन लोगो के लिए | 30550 रुपये |
Embark on a divine journey with IRCTC's enticing 6-night and 7-day South India Divine Tour Package from #Delhi.
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 13, 2024
Explore the mystical charm of Kanniyakumari, the cultural richness of Madurai, the spiritual serenity of Rameswaram, the tranquil beauty of Thiruvananthapuram, and the… pic.twitter.com/vWemolcC57
ये भी पढ़े:
Narkanda Trip: दिल्ली से 3 दिन के लिए नारकंडा में बनाएं घूमने का प्लान, यादगार बन जायेगा सफर।
Best Water Park for Family In India: गर्मियों में अपने फैमिली के साथ करे इन वाटर पार्क की सैर
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google