IRCTC Odisha Tour Package: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, IRCTC बीते दिनों लगातार एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लेकर आ रहा है, ऐसे में अब उनकी तरफ से एक हफ्ते का ओडिशा का टूर पैकेज आया है वो भी काफी किफायती में कराएगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
यह टूर पैकेज 7 दिनों का होगा
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, IRCTC के इस खास ओडिशा टूर पैकेज में आप कुल 7 दिन और 6 रातों के लिए घूमेंगे। यह टूर पैकेज हर सोमवार को शुरू होगा और इसका न्यूनतम पैकेज 14,100 रुपए का होगा। इस पैकेज में आप विशेष तौर से ओडिशा के मुख्य पर्यटन स्थलों और वहां के खूबसूरत पर्यटन का लुत्फ उठा पाएंगे।
इन सभी जगहों पर कराया जायेगा परिभ्रमण
वैसे तो IRCTC के इस विशेष टूर पैकेज में आप सबसे पहले ओडिशा का सबसे मशहूर स्थल पूरी का भ्रमण करेंगे, जिसमें आप वहां के सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, लिंगराज मंदिर और खूबसूरत छिलका झील का भ्रमण करेंगे। इस टूर में यात्रियों के रहने के लिए और उनके खाने के लिए काफी अच्छा प्रबंध किया जाएगा और सभी यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा।
सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ढोल नगाड़ों की थाप के साथ निकाली जाती है और उत्सव जैसा माहौल होता है। रथ यात्रा एक मजार पर आकर रुक जाता है। यहां तीनों रथ कुछ देर रुकते हैं और मजार के पास मकबरे में शांति से विश्राम करने वाले आत्माओं को याद करते हैं और उसके बाद रथ अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ जाता है।
तभी से परंपरा चली आ रही है कि कुछ समय तक सालबेग की मजार के पास रथ रुकेगा और फिर मौसी के घर गुंडीचा मंदिर के लिए रथ का पहिया आगे बढ़ता है।
कोणार्क मंदिर
रहस्यों से भरा सूर्य मंदिर, खूबसूरत समुद्री तट और यहां की समृद्ध संस्कृति जैसी चीजें ओडिशा के कोणार्क को भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनाती हैं। यहां बड़ी संख्या में भारतीय सैलानी पहुंचते हैं और साथ ही साथ विदेशियों को भी यह जगह खूब आकर्षित करती है।
कोणार्क बंगाल की खाड़ी के तट पर पुरी जिले में स्थित जगह है।अगर आप किसी ऐसी जगह पर वेकेशन का प्लान कर रहे हैं जहां आप भारतीय शिल्प के इतिहास को करीब से देख सकें और शांत विशाल समुद्र की लहरों को भी एंजॉय कर सकें तो कोणार्क जरूर पहुंचे।
लिंगराज मंदिर
लिंगराज मंदिर भारत के उन मंदिरों में से एक है जिसकी बनावट उत्कृष्ट है। इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह 10वीं और 11वीं शताब्दी में बनाया गया था। इस मंदिर को सोमवंशी राजा जजाति केसरी द्वारा बनवाया गया था। वहीं मंदिर की ऊंचाई 55 मीटर है और इस पर बेहद शानदार नक़्क़ाशी की गई है। मंदिर का निर्माण कलिंग और उड़िया शैली में किया गया है।
छिलका झील
चिलिका झील मुख्य रूप से अप्रवासी पक्षियों के लिए एक अच्छी जगह है। इस झील में हर साल लाखों की संख्या में पूरे विश्व की कई जगहों जैसे साइबेरिया, आस्ट्रेलिया, रूस, कनाडा, फ्रांस, ईरान, इराक और अफगानिस्तान आदि स्थानों से पक्षी आते हैं।
पक्षियों का आगमन अक्टूबर से आरंभ होता है और वे फरवरी तक चिलिका झील में रहते हैं। यहां पक्षियों की अनगिनत प्रजातियों को इस दौरान देखा जा सकता है। यहां पक्षियों के झुंडों को देखना अपने आप में बेहद रोमांचक अनुभव होता है।
कितना देना होगा किराया
IRCTC के इस 7 दिनों के तौर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करेंगे तो आपको 33400 रुपए का किराया देना पड़ेगा। अगर आप दो लोग एक साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 21100 रुपए होगा, तीन लोग अगर एक साथ ट्रैवल करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 17800 रुपए होगा। बच्चों के लिए किराए की बात करें तो बेड के साथ 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति बच्चे का किराया 16000 रुपए होगा और बिना बेड के 13200 रुपए होगा।
ये भी पढ़े:
Best Places in Nashik: एक दिन में करें नासिक की इन खूबसूरत वादियों की सैर, मजे से कटेगा सफर।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google