IRCTC Shirdi Tour Package: यदि आपके भी मात-पिता की उम्र बहुत हो गए है और उनका मन है या फिर उसका सपना था कि कभी वह साईं बाबा के दर्शन कर सके और उस वक्त आपके पास उतना बजट नहीं था या फिर अभी भी कुछ खास बजट नहीं है तो घबराये नहीं, बल्कि धैर्य रखे। क्योंकि, भारतीय रेल विभाग ने आपके इस सपने को साकार करने के लिए IRCTC Shirdi Tour Package को Launch किया हैं। जिसके तहत आप बहुत ही कम बजट एम् अपने माँ-पापा को साईं बाबा के दर्शन करा सकते हैं।
इस Tour Package में यात्री की सभी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल ही रखता है। खाने-पीने और रेलवे स्टेशन से होटल लेकर जाने की जिम्मेदारी भी भारतीय रेल की होती है। पैकेज में घूमने-फिरने का पूरा खर्चा शामिल है। जिसमें रेलवे स्टेशन से होटल लेकर जाने के लिए बस, होटल में खाना-पीना। इसके अलावा अगले दिन यात्रियों को घुमाने के बाद रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने का काम भी भारतीय रेल का होता है। ऐसे में आपको अपने माता-पिता के ट्रैवल की चिंता करने की भी जरूरत नहीं होगी। तो आइये इस Tour Package की खासियत के बारे में जानते हैं।
साई शिवम टूर पैकेज
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इस Tour Package की शुरुआत 1 मार्च 2024 से हो रही है। इस Tour Package के लिए ट्रेन आपको बसर, हैदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद और सिकंदराबाद से मिल जाएगी। इसमें आपको 3 रात और 4 दिन यहां घुमाया जाएगा।
- इस Tour Package के लिए ट्रेन आपको बसर, हैदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद और सिकंदराबाद से मिल जाएगी।
- यह Tour Package 3 रात और 4 दिनों का है। इसमें आपको नासिक और शिरडी घूमने का मौका मिलेगा।
- हर शुक्रवार को आप इन रेलवे स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं।
- 1 मार्च 2024 से इस Tour Package की शुरुआत हो रही है।
- अगर आप इस Tour Package के जरिए अकेले यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको 3AC कोच के लिए 8540 रुपये देने होंगे।
- अगर आप स्लीपर कोच में ट्रैवल करते हैं, तो इसके लिए आपको 6860 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 3AC कोच में 7180 रुपये है और स्लीपर कोच में 5500 रुपये हैं।
- पैकेज में खाना-पीना और होटल का खर्चा और ट्रेन की टिकट का खर्चा शामिल है।
इसके अलावा आप इन दो Tour Package का भी लाभ उठा सकते है जोकि निचे निम्नलिखित हैं।
लखनऊ जंक्शन और कानपुर टूर पैकेज
- इस Tour Package के लिए ट्रेन आपको लखनऊ और कानपुर रेलवे स्टेशन से मिलेगी।
- हर गुरुवार को आपको इन रेलवे स्टेशन से शिरडी और त्र्यंबकेश्वर घूमने का मौका मिलेगा।
- यह Tour Package 4 रात और 5 दिन का होगा है।
- अगर इस Tour Package के जरिए अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 3AC के लिए 33140 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 18750 रुपये है।
शिरडी रेल टूर पैकेज
- इस Tour Package की शुरुआत बैंगलोर से हो रही है।
- यह Tour Package 3 रात और 4 दिन का होगा। इसके लिए आप हर दिन ट्रेन ले सकते हैं।
- इस Tour Package की शुरूआत 24 फरवरी से हो रही है।
- अगर इस Tour Package के जरिए आप 3AC कोच में ट्रेवल करते हैं, तो आपको 10350 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 8090 रुपये देने होंगे।
- अगर आप स्लीपर कोच में यात्रा करते हैं, तो अकेले यात्रा करने पर 7890 रुपये और दो लोगों के साथ यात्रा करने पर स्लीपर कोच के लिए प्रति व्यक्ति को 5630 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें |
Valentine Day Travel 2024: अपने पार्टनर के साथ इन 6 रोमांटिक जगह पे मनाये वैलेंटाइन डे